Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March Pdf Download: प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March Hindi
इसलिए आज के इस लेख में आप सभी के लिए Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March, 2024 लेकर आए है‚ सप्ताह में घटित हुए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खबरो‚ खेल‚ नियुक्ति‚ बुक्स‚ पुरस्कार और स्टैटिक जीके आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को क्विज Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March, 2024 के रूप मे लेकर आए है‚
जिससे आप इस क्विज को साल्व करके अपनी तैयारी को और मजबूत कर परीक्षा में अधिक नंबरो से सफल होवे‚ यही हमारी इच्छा हैǃ आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? नीचे दिए गए कमेंट बाक्स हमें अवश्य बताए… !!
Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March, 2024 के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q.1– प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) कब मनाया जाता है?
(A). 2 मार्च
(B). 4 मार्च
(C). 6 मार्च
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् (NSC) संगठनों से औद्योगिक सुरक्षा के बारे में लोगो को शिक्षित करने के लिए सुरक्षा अभियान का नेतृत्व करने का आग्रह करती है। अन्य मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवस और थीम–
Q.2– शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 1 मार्च
(B). 3 मार्च
(C). 5 मार्च
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है। अन्य मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवस और थीम–
Q.3– हाल ही में “ADITI योजना” किसने प्रारंभ की है?
(A). गृह मंत्रालय
(B). रक्षा मंत्रालय
(C). शिक्षा मंत्रालय
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 4 मार्च 2024 को नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2024 के दौरान महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकीयों में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए ADITI योजना के साथ इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज का एसिंग डेवलपमेंट लांच किया।
Q.4 – किस राज्य में “चापचार कुट नृत्य त्योहार” मनाया गया है?
(A). मिजोरम
(B). असम
(C). केरल
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : मिजोरम का सबसे बड़ा त्योहार चापचार कुट राज्य भर में पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिजोरम –
Q.5 – हाल ही में किस राज्य की आभूषण कला ” सिल्वर फिलिग्री” को जीआई टैग मिला है?
(A). राजस्थान
(B). कर्नाटक
(C). ओडिशा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : ओडिशा के कटक में सिल्वर फिलिग्री की सदियों पुरानी परंपरा को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है।
Q.6 – हाल ही में “चक्षु पोर्टल” को किसके द्वारा लांच किया गया?
(A). गृह मंत्रालय
(B). सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(C). शिक्षा मंत्रालय
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : केंद्रीय संचार मंत्रर अश्विनी वैष्णव ने साइबर धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए 5 मार्च 2024 को नई दिल्ली में संचार साथी पोर्टल पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफर्मा (DIP) और चक्षु पोर्टल की शुरूआत की है।
Q.7 – हाल ही में नवपाषाण कालीन बच्चों के कब्रिस्तान की खोज कहां हुई है?
(A). केरल
(B). कर्नाटक
(C). तमिलनाडु
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : तमिलनाडु के चेन्नई से लगभग 77 किलोमीटर दूर चेट्टिमदु पाथुर गांव में मद्रास विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग के शोधकर्ताओं ने लगभग 2500 ईसा पूर्व से 3000 ईसा पूर्व के नवपाषाण काल के एक बच्चे के दफन स्थल का पता लगाया है‚ जो इस क्षेत्र में प्राचीन दफन संस्कार और सांस्कृतिक प्रथाओं में नई अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।
Q.8 – हाल ही में “बिम्सटेक संकाय विनिमय कार्यक्रम” कहां आयोजित हुआ है?
(A). नई दिल्ली
(B). कोलंबो
(C). ढाका
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : बंगाल की खाड़ी बहु–क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) के सदस्य देशों के भीतर विदेशी सेवा अकादमियों के संकाय सदस्यों के लिए पांच दिवसीय विनिमय कार्यक्रम ढाका‚ बांग्लादेश में शुरू हो गया है‚ जो अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। BIMSTEC – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation.
Q.9 – हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस अनुच्छेद के तहत सांसदो/विधायकों को अभियोजन से छूट को समाप्त करने का आदेश दिया है?
(A). अनुच्छेद 105
(B). अनुच्छेद 106
(C). अनुच्छेद 107
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायाधीशों की पीठ ने 4 मार्च 2024 को अपने 1998 के फैसले को पलट दिया‚ जिसमें सांसदो को वोट देने या सदन में भाषण देने के लिए रिश्वत लेने के बाद भी बेदाग छूट देने की अनुमति दी गई थी।
Q.10 – हाल ही में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन कहां हुआ है?
(A). ऑस्ट्रेलिया
(B). यूएई
(C). दक्षिण कोरिया
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : संयुक्त राज्य अमीरात के दुबई मरीना रनवे में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया गया जिसमें आठ “आयरन मैन” पायलट ने हिस्सा लिया।
Q.11 – हाल ही में नौसेना के “TU-142M विमान” के संग्रहालय का उद्घाटन कहां हुआ है?
(A). पश्चिम बंगाल
(B). आंध्र प्रदेश
(C). झारखंड
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना के सेवामुक्त विमान TU-142M का संग्रहालय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थापित किया गया है।
Q.12 – हाल ही में संसद सुरक्षा का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
(A). नितिन अग्रवाल
(B). अनुराग अग्रवाल
(C). रवि सिन्हा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : IPS ऑफिसर अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
Q.13 – हाल ही में “इंदिराम्मा आवास योजना” प्रारंभ करने की घोषणा किसने की है?
(A). कर्नाटक
(B). हिमाचल प्रदेश
(C). तेलंगाना
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : इंदिराम्मा आवास योजना – तेलंगाना सरकार 11 मार्च 2024 को गरीबों के लिए इंदिरम्मा आवास योजना शुरू करेगी।
Q.14 – हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखी गई नई खोजी प्रजाति “मेलानोक्लामिस द्रौपदी” का संबंध किससे है?
(A). तितली
(B).अनार
(C). समुद्र स्लग
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों पर खोजी गई समुद्री हेड–शील्ड समुद्री स्लग की एक नई प्रजाति की पहचान की है और उसका नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर “मेलानोक्लामिस द्रौपदी” रखा गया।
Q.15 – हाल ही में स्पीड पेट्रोल के लिए बीपीसीएन ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A). लवलीना बोरगोहेन
(B). नीरज चोपड़ा
(C). एमएस धोनी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : फॉर्च्यून 500 महारत्न ऊर्जा समूह‚ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCAL) ने हाल ही में ओलंपिक और विश्व भाला चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
Q.16 – प्रो कबड्डी लीग के 10वें संस्करण का चैंपियन कौन बना है?
(A). पटना पाइरेट्स
(B). पुनेरी पलटन
(C). हरियाणा स्टीलर्स
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : पुणेरी (पुनेरी) पलटन ने हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को एक रोमांचक मुकाबले में 28-25 से हराकर जीत हासिल की है।
Q.17 – प्रतिवर्ष विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) कब मनाया जात है?
(A). 3 मार्च
(B). 5 मार्च
(C). 7 मार्च
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस को 3 मार्च को मनाया जाता है। अन्य मार्च महत्वपूर्ण दिवस और थीम–
Q.18 – भारतीय फार्मा को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी राष्ट्र कौन बना?
(A). माल्टा
(B). निकारागुआ
(C). स्वीडन
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : निकारागुआ भारतीय फार्माकोपिया को आधिकारिक तौर पर मान्यता देने वला पहला स्पेनिश भाषी देश बन गया है। निकारागुआ–
Q.19 – भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “समुद्र लक्ष्मण” कहां आयोजित हुआ है?
(A). पुडुचेरी
(B). विशाखापत्तनम
(C). कोच्चि
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारतीय और मलेशियाई नौसेनाओं के बीच ‘समुद्र लक्ष्मण’ अभ्यास 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक विशाखापत्तनम‚ आंध्र प्रदेश में हुआ है।
Q.20 – NSG का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A). अनीश दयाल
(B). दलजीत सिंह चौधरी
(C). राहुल रसगोत्रा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : 1990 बैच के IPS अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को SSB के महानिदेशक के रूप में उनकी वर्तमान भूमिका के साथ–साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक के रूप मे नियुक्त किया गया। National Security Guard (NSG)-
Q.21 – खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में सर्वाधिक पदक किसने जीता है?
(A). पंजाब यूनिवर्सिटी
(B). गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी
(C). चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में कुल 71 पदक ( 32 स्वर्ण‚ 18 रजत और 21 कांस्य) के साथ पहली बार Khelo India University Games 2023 का ताज अपने नाम किया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स –
Q.22 – हाल ही में किसे ग्लोबल अचीवमेंट बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A). बी० आर० कम्बोज
(B). एलेक्स डॉसेन
(C). संजीव शर्मा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए अतरौली के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक संजीव शर्मा को ग्लोबल अचीवमेंट बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Q.23 – “आईएनएस जटायु” का उद्घाटन कहां होगा?
(A). मुंबई
(B). अंडमान–निकोबार
(C). लक्षद्वीप
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : लक्षद्वीप के मिनिकॉय में नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में 6 मार्च 2024 को आईएनएस जटायु को कमीशन किया जाएगा।
Q.24 – हाल ही में सुयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के छठे सत्र का आयोजन कहां किया गया?
(A). नैरोबी
(B). अबू धाबी
(C). दाओस
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा ने केन्या के नैरोबी में आयोजित अपने छठे सत्र में सतत जीवन शैली से संबंधित भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। United Nations Environment Programme (UNEP)-
Q.25 – हाल ही में सर्वाधिक 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). गुजरात
(C). महाराष्ट्र
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आयुष्मान भारत – PMJAY
Q.26 – हाल ही में अंटार्कटिका की मुख्य भूमि पर पहली बार किस वायरस ने दस्तक दी है?
(A). आई फ्लू
(B). बर्ड फ्लू
(C). कोरोना वायरस
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : वैज्ञानिको ने कहा कि पहली बार अंटार्कटिका की मुख्य भूमि पर एक घातक प्रकार के बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई हैं‚ जो दक्षिणी क्षेत्र की विशान पेंगुइन कॉलोनियों के लिए संभावित खतरा है।
Q.27 – वर्ष 2027 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का मेजबान देश कौन होगा?
(A). ब्राजील
(B). चीन
(C). ऑस्ट्रेलिया
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : विश्व एथलेटिक्स शासी निकाय ने घोषणा की है कि चीन की राजधानी बीजिंग अपने प्रमुख विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 2027 संस्करण की मेजबानी करेगी।
Q.28 – “गर्भपात” को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बनने जा रहा है?
(A). फ्रांस
(B). अमेरिका
(C). भारत
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : फ्रांस गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है।
Q.29 – हाल ही में ईरान के इमेजिंग उपग्रह “पार्स–1″ को अंतरिक्ष में किसने लांच किया है?
(A). स्पेसएक्स
(B). ब्लू ओरिजिन
(C). रोस्कोस्मोस
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने ईरान के इमेजिंग उपग्रह “पार्स–1” को सोयुज वाहक रॉकेट से मॉस्को के वोस्तोचन अंतरिक्ष बंदरगाह से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा।
Q.30 – हाल ही में NATO में शामिल नया सदस्य देश कौन बना है?
(A). ईरान
(B). स्वीडन
(C). अमेरिका
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या :फिनलैंड पिछले साल NATO में शामिल हुआ था उसके बाद स्वीडन आया जिसकी सदस्यता को अब मंजूरी मिल गई है। इससे रूस को छोडकर बाल्टिक सागर के आसपास के सभी देश NATO का हिस्सा बन जाते है। North Atlantic Treaty Organisation (NATO)
Q.31 – हाल ही में किस हेलीकॉप्टर को भारतीय नौसेना मे शामिल किया जाएगा?
(A). एमएच 40 आर सीहॉक
(B). एमएच 60 आर सीहॉक
(C). एमएच 80 आर सीहॉक
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : 6 मार्च 2024 को कोच्चि स्थित आईएनएस गरूड़ में बहुउद्देश्यीय एमएच 60 आरसीहॉक हेलीकॉप्टर को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।
Q.32 – हाल ही में डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर किस अत्याधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?
(A). समर
(B). आयरन डोम
(C). वशोराद
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली “वशोराद” VSHORADS का 29 फरवरी 2024 को ओडिशा तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया है।
Q.33 – हाल ही में SWAYAM प्लस प्लेटफॉर्म को किसने लांच किया है?
(A). नरेंद्र मोदी
(B). द्रौपदी मुर्मू
(C). धर्मेंन्द्र प्रधान
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या :शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने 43M से अधिक छात्रों और पेशेवरों को लक्ष्य करते हुए NEP2020 की पहुच को बढाते हुए SWAYAM प्लस लांच किया।
Q.34 – फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट–इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर कितना जुर्माना लगाया?
(A). 3.49 करोड़ रूपये
(B). 4.49 करोड़ रूपये
(C). 5.49 करोड़ रूपये
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट–इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5 करोड़ 49 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।
Q.35 – हाल ही में ‘वन मिसाइल वन टैंक‘ के तहत पूर्वी कमान “त्रि–शक्ति कोर” ने फील्ड फायरिंग अभ्यास कहां आयोजित किया है?
(A). असम
(B). पश्चिम बंगाल
(C). सिक्किम
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : वार्षिक पूर्वी कमान एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (AGM) फील्ड फायरिंग 20 से 28 फरवरी 2024 तक पश्मिम बंगाल के तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित की गई।
Q.36 – हाल ही में चंडीगढ के नए मेयर कौन बने है?
(A). भगवंत मान
(B). कुलदीप कुमार
(C). बंडारू दत्तात्रेय
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार चंडीगढ के नए मेयर होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुना में सुनवाई पूरी करते हुए आप पार्षद कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया हैं।
Q.37 – हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हुआ है?
(A). जर्मनी
(B). कनाडा
(C). फ्रांस
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। उन्होंने 1984 से 1993 तक देश का नेतृत्व किया था।
Weekly Current Affairs 2023-2024
- Weekly Current Affairs Quiz 8-14 March Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 22-29 Feb Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 15-21 Feb Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 8-14 Feb Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 1-7 Feb Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 22-31 Jan Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 15-21 Jan Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 08-14 Jan Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 1-7 Jan Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 22-31 Dec Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 15-21 Dec Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 8-14 Dec Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 1-7 Dec Pdf Download
- Weekly Current Affairs Quiz 16-22 Oct Pdf Download
Daily Current Affairs 2024 Question Answer
Monthly Current Affairs 2023-2024 Pdf
FAQs- Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March 2024
Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस/, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March, 2024 प्रदान करता है।