World Cancer Day  4 February 

By Arvind Kumar February 3, 2024

ROJGARD.COM

कैंसर 

कैंसर एक गंभीर रोग है‚ जिसमें शरीर की कोशिकाओं का समूह अवास्तविक रूप से बढ़ने लगते है और कैंसर का रूप धारण कर लेता है। कैंसर शरीर के विभिन्न भागों और अंगों में विकसित हो सकता है जैसे– ब्रेन‚ प्रोस्टेट‚ स्तन‚ किडनी‚ लिवर और शरीर के अन्य हिस्से।

पहला कैंसर दिवस

पहला कैंसर दिवस

वर्ष 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विटजरलैंड के जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया था।

कैंसर दिवस की उद्देश्य

दुनियाभर में कैंसर के बढ़ते खतरे को लेकर लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है।

विश्व कैंसर दिवस थीम 2024

वर्ष 2024 के लिए विश्व कैंसर दिवस का थीम है– "क्लोज दी केयर गैप: एवरीवन डिजर्व्स एक्सेस टू कैंसर केयर" है।

जागरूकता दिवस

जागरूकता दिवस

कैंसर के शीघ्र पहचान‚ रोकथाम और उपचार के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल भारत में7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस(National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है।

लक्षण

लक्षण

लगातार खांसी आनालार में रक्त आनापेशाब होने के तरीके में बदलावधब्बेतिल त्वचा में बदलावत्वचा के रंग और बनावट में परिवर्तनअकारण दर्द थकान आदि।

बचाव 

कैंसर से बचाव के लिए निम्नलिखित कार्य करने से बचा जा सकता है तंबाकू के सेवन से बचें शराब का सेवन कम से कम करें हेल्दी संतुलित भोजन का सेवन नियमित एक्सरसाइज करें