Today 23 March, 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक जानने के लिए नीचे दिये गये "View More" बटन पर क्लिक करें।

   Note 

प्रश्न – शहीद दिवस (Martyrs Day) 2024 कब मनाया जाता है??

(A). 22 मार्च (B). 23 मार्च (C). 24 मार्च (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day) 2024 कब मनाया जाता है?

(A). 12 मार्च (B). 13 मार्च (C). 14 मार्च (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में "बिम्सटेक संकाय विनिमय कार्यक्रम" कहां आयोजित हुआ है?

(A). नई दिल्ली (B). कोलंबो (C). ढाका (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?

(A). 14 मार्च (B). 15 मार्च (C). 16 मार्च (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A). हंसराज गंगाराम (B). देवेन्द्र झाझरिया (C). किशोर मकवाना (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में किसने प्रित्जकर पुरस्कार (Pritzker Prize) 2024 किसने जीता है?

(A). केंजो तांगे (B). रिकेन यामामोटो (C). क्लउडिया गोल्डिन (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में कहां पर प्रधानमंत्री ने "महतारी वंदन योजना" का शुभारंभ कहाँ किया है?

(A). झारखंड (B). आंध्र प्रदेश (C). छत्तीसगढ़ (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में किसने मिस वर्ल्ड (Miss World) 2024 का खिताब जीता है?

(A). क्रिस्टीना पिजकोवो (B). यास्मीना जेटून (C). नंदिनी गुप्ता (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ वेलोर" का अनावरण कहां हुआ है?

(A). असम (B). मणिपुर (C). झारखंड (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में भारत देश की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास "भारत शक्ति" "Bharat Shakti" कहां आयोजित किया जाएगा?

(A). बैंगलोर (B). पोखरन (C). मुंबई (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में संतोष ट्रॉफी 2024 का आयोजन कहां किया गया?

(A). पश्चिम बंगाल (B). त्रिपुरा (C). अरूणाचल प्रदेश (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज कौन बने है?

(A). रोहित शर्मा (B). जेम्स एंडरसन (C). मिशेल स्टार्क (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में कहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "सेला सुरंग" का उद्घाटन किया?

(A). जम्मू–कश्मीर (B). लद्दाख (C). अरूणाचल प्रदेश (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस अनुच्छेद के तहत सांसदो/विधायकों को अभियोजन से छूट को समाप्त करने का आदेश दिया है?

(A). अनुच्छेद 105 (B). अनुच्छेद 106 (C). अनुच्छेद 107 (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – हाल ही में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन कहां हुआ है?

(A). ऑस्ट्रेलिया (B). यूएई (C). दक्षिण कोरिया (D). इनमे से कोई नही 

प्रश्न – साहित्य अकादमी द्वारा विश्व के सबसे बड़े साहित्योत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A). दिल्ली (B). उत्तर प्रदेश (C). गुवाहाटी (D). इनमे से कोई नही