Know About Kanshi Ram
Know About Kanshi Ram
By Arvind Kumar Marc 31, 2024
By Arvind Kumar
Marc 31, 2024
ROJGARD.COM
ROJGARD.COM
कांशीराम
कांशीराम
कांशीराम के सियासत बदलने वाले 4 नारे
कांशीराम के सियासत बदलने वाले 4 नारे
जन्म
जन्म
बड़े दलित नेता कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ में हुआ था।
बड़े दलित नेता कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ में हुआ था।
कांशीराम के नारों
कांशीराम के नारों
कांशीराम के नारों ने दलित मूवमेंट की धारा बदल दी और बीएसपी को यूपी की सत्ता तक पहुंचा दिया।
कांशीराम के नारों ने दलित मूवमेंट की धारा बदल दी और बीएसपी को यूपी की सत्ता तक पहुंचा दिया।
डीएस–4
डीएस–4
साल 1981 में कांशीराम ने ठाकुर–बनिया–बाभन छोड़‚ बाकी सब हैं डीएस–4 का नारा दिया था
साल 1981 में कांशीराम ने ठाकुर–बनिया–बाभन छोड़‚ बाकी सब हैं डीएस–4 का नारा दिया था
इस नारे ने दलितों को आकर्षित किया और दलित कांशीराम के साथ होने लगे।
इस नारे ने दलितों को आकर्षित किया और दलित कांशीराम के साथ होने लगे।
शोषण से आहत
शोषण से आहत
दलितों के शोषण से आहत कांशीराम ने तिलक–तराजू और तलवार‚ इनको मारो जूते चार का नारा दिया था।
दलितों के शोषण से आहत कांशीराम ने तिलक–तराजू और तलवार‚ इनको मारो जूते चार का नारा दिया था।
इस नारे में तिलक ब्राह्मण‚ तराजू वैश्य और तलवार क्षत्रिय समुदाय के लिए इस्तेमाल किया गया था।
इस नारे में तिलक ब्राह्मण‚ तराजू वैश्य और तलवार क्षत्रिय समुदाय के लिए इस्तेमाल किया गया था।
संगठन को मजबूती
संगठन को मजबूती
संगठन को मजबूती देने के दौरान कांशीराम ने नारा दिया था – वोट हमारा‚ राज तुम्हारा...नहीं चलेगा‚ नहीं चलेगा।
संगठन को मजबूती देने के दौरान कांशीराम ने नारा दिया था – वोट हमारा‚ राज तुम्हारा...नहीं चलेगा‚ नहीं चलेगा।
दलित आरक्षण
दलित आरक्षण
कांशीराम ने दलित आरक्षण को लेकर एक नारा दिया था‚ उन्होंने कहा था कि वोट से लेंगे सीएम–पीएम‚ आरक्षण से लेंगे एसपी–डीएम।
कांशीराम ने दलित आरक्षण को लेकर एक नारा दिया था‚ उन्होंने कहा था कि वोट से लेंगे सीएम–पीएम‚ आरक्षण से लेंगे एसपी–डीएम।
बीएसपी का गठन
बीएसपी का गठन
साल 1984 में कांशीराम ने बीएसपी का गठन किया था। इन नारों की बदौलत बीएसप यूपी जैसे बड़े राज्य में सत्त में आई।
साल 1984 में कांशीराम ने बीएसपी का गठन किया था। इन नारों की बदौलत बीएसप यूपी जैसे बड़े राज्य में सत्त में आई।
Know About Savitribai Phule , First Female Teacher in India
Learn more