Coast Guard Assistant Commandant CGCAT 2025 से जुडी महत्वपूर्ण    जानकारी

By Arvind Kumar February 4, 2024

ROJGARD.COM

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की शुरूआत : 20-01-2024 आवेदन की आखिरी तारीख़ : 19-02-2024 परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि : 19-02-2024

आवेदन शुल्क

SC/ST : 0/- रूपये Genral/OBC/EWS : 300/- रूपये नोट– परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक या चालान के माध्यम से।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु की गणना दिनांक 01/07/2024 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु – 21 वर्ष अधिकतम आयु – 25 वर्ष आयु सीमा मे नियमानुसार छूट मान्य।

पद/ब्रांच

पद/ब्रांच

Generl Duty GD (Male) Technical Mechanical (Male) Technical Electrical/ Electronics (Male)

योग्यता

योग्यता

Generl Duty GD (Male)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स(में न्यूनतम 55% अंक) और फीजिक्स (में न्यूनतम 55% अंको) के साथ 60% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण।

योग्यता

योग्यता

Technical Mechanical (Male)-  किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नौसेना से सम्बन्धित इंजीरियरिंग की डिग्री। जिसमे मैथमेटिक्स (में न्यूनतम 55% अंक) और फीजिक्स (में न्यूनतम 55% अंको) के साथ 60% अंको के साथ इंजीरियरिंग की डिग्री उत्तीर्ण आवश्यक।

योग्यता

योग्यता 

Technical Electrical/ Electronics (Male)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नौसेना से सम्बन्धित इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रानिक इंजीरियरिंग की डिग्री। जिसमे मैथमेटिक्स (में न्यूनतम55% अंक) और फीजिक्स (में न्यूनतम 55% अंको) के साथ 60% अंको के साथ इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रानिक इंजीरियरिंग की डिग्री की डिग्री उत्तीर्ण आवश्यक।

वेतन

जो अभ्यार्थी इस भर्ती परीक्षा को पास करेंगे‚ उनको इस जॉब पर वेतन मे Assistant Commandant Pay Level-10 Starting Basic Pay- 56,100/- मिलेंगे।