UP Police SI ASI Recruitment 2024 Last Date Extended : 31 January 2024

UP Police SI ASI Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) गोपनीय‚ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) (लिपिक) तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) (लेखा) के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदको के लिए एक नया अवसर UPP SI ASI Bharti 2024 के रूप मे रिक्त कुल 921 पदो पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है।

योग्य उम्मीदवार UP Police SI ASI Vacancy 2024 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी शैक्षिक योग्यता‚ आयु सीमा‚ आवेदन शुल्क और आवेदन से जुडी पूरी जानकारी नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?

लेख के अन्तिम चरण में हम‚ उम्मीदवारो की सुविधा के लिए यूपी पुलिस एसआई एएसआई 2024 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित जरूरी क्विक लिंक प्रदान करेंगे। कृपया आनलाइन आवेदन से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशो का ध्यानपूर्वक पढ़कर आनलाइन फार्म के लिए आवेदन करें

यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामUP Police SI ASI Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB)
पद का नामयूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) गोपनीय‚ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) (लिपिक) तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) (क्लर्क)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ की तारीख7 जनवरी‚ 2024
पदों की संख्या921 पद
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा‚ शारीरिक परीक्षा‚ मेडिकल आदि।
श्रेणीLatest Jobs
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in

Importent Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की शुरूआत07-01-2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख़28 जनवरी‚ 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि28 जनवरी‚ 2024
परीक्षा तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

UPP SI ASI 2024 Registration Fees

सभी उम्मीदवारों हेतु400/- रूपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

UP Police SI ASI Age Limit (01/07/2023)

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

UP Police SI ASI Bharti का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
यूपी एसआई (गोपनीय)268 पद
यूपी एएसआई (लिपिक)449 पद
यूपी एएसआई (लेखा)204 पद
कुल पद921 पद

UP Police SI ASI योग्यता विवरण

पद का नामयोग्यता
यूपी एसआई (गोपनीय)किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्‍यालय से किसी भी वर्ग मे स्नातक की डिग्री।
हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट तथा स्टेनोग्राफर हिंदी 80 शब्द प्रति मिनट तथा ओ लेवल या समकक्ष।
यूपी एएसआई (लिपिक)किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्‍यालय से किसी भी वर्ग मे स्नातक की डिग्री।हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट तथा ओ लेवल या समकक्ष।
यूपी एएसआई (लेखा)किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्‍यालय से वाणिज्य मे स्नातक की डिग्री (बीकॉम) और हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट तथा ओ लेवल या समकक्ष।
अधिमान योग्यतानीचे देखे

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित अधिमान (Preference) योग्यता होना चाहिए–

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या कॉलेज से किसी भी वर्ग से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो‚
  • भारत का निवासी होना आवश्यक है‚
  • DOEACC / NIELIT सोसाइटी से कम्प्यूटर में O Level Certificate प्राप्त किया होना चाहिए‚
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या
  • NCC “B” Certificate होना चाहिए आदि।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारियों के लिए आप यूपी पुलिस एसआई एएसआई योग्यता आर्टिकल पढ़ सकते हैं या आप आधिकारिक अधिसूचना के जरिये इसकी जानकारी ले सकते हैं।

UP Police SI ASI Physical Eligibility

CategoryMale
Gen/OBC/SC
Male
ST
Female
Gen/OBC/SC
Female
ST
Height163 CMS156 CMS150 CMS145 CMS
Chest77-82 CMS75-80 CMSNANA

वर्गानुसार भर्ती विवरण

श्रेणी / पद का नामयूपी एसआई
(गोपनीय)
यूपी एएसआई
(लिपिक)
यूपी एएसआई
(लेखा)
जनरल114 पद186 पद88 पद
ईडब्ल्यूएस25 पद43 पद19 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग71 पद120 पद53 पद
अनुसूचित जाति54 पद93 पद42 पद
अनुसूचित जनजाति04 पद7 पद02 पद
कुल268 पद449 पद204 पद

यूपी पुलिस एसआई एएसआई चयन–प्रक्रिया | Selection Process

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन–प्रक्रिया निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है–

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है
  • इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)‚
  • कम्प्यूटर टाइप व आशुलिपि परीक्षा‚
  • मेडिकल टेस्ट और
  • अंतिम में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

यूपी पुलिस भर्ती में आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए तथा उनका पालन भी करना चाहिए–

  • उम्मीदवार को यूपी पुलिस एसआई एएसआई नोटीफिकेशन को पूरी तरह से पढ लेना चाहिए तथा इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • उममीदवार को यूपी पुलिए परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिएं
  • यूपी पुलिस परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी परीक्षा हेतु बेस्ट बुक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आनलाइन आवेदन से करने से पहले उम्मीदवार यूपी पुलिस योग्यता के बारे में पूरी जानकारी रखें और फिर आवेदन करेंं
  • इसके अलावा उम्मीदवार आनलाइन शुरू होने पर जितना जल्दी हो सके आवेदन करने की कोशिश करें।

UP Police SI ASI Recruitment 2024 से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1UP Police SI ASI Recruitment से महत्वपूर्ण जानकारी
2UP Police SI सिलेबस
3UP Police SI ASI परीक्षा पैटर्न

UP Police SI ASI Recruitment Online आवेदन कैसे करें

हमारे सभी युवा व पाठक जो कि इस भर्ती के लिए योग्य ओर इच्छुक हैं‚ वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं–

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें‚ जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट‚ पहचान पत्र‚ पता विवरण‚ अपनी फोटो‚ हस्ताक्षर‚ आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  • उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें लिंंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अब रजिस्ट्रेशन करें तथा प्राप्त पासवर्ड और आईडी से लॉगिन कर‚ आवेदन हेतु मांगी गई जानकारी दें।
  • इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगी‚ इस आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं‚ लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें‚ कि आपके द्वारा भरें गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं है।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट उपने पास जरूर सुरक्षित रखें।
UP Police SI ASI Recruitment 2024
UP Police SI ASI Recruitment 2024

सारांश

आप सभी पाठको और सभी उम्मीदवारो को हमने इस लेख में विस्तार से UP Police SI ASI Recruitment 2024 के बारे में बताया ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्त मे हम‚ आपसे उम्मीद करते है कि‚ आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईकशेयर व कमेंट करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करें (लिंक जल्द 07/01/2024)कैंडिडेट लाॅगिन
आधिकारिक वेबसाइटअधिसूचना डाउनलोड करें
टेलिग्राम से जुडे़वाट्सएप से जुड़े

FAQs UP Police SI ASI Recruitment :-

UP Police SI ASI Recruitment Salary कितनी है?

up police Computer Operator 2024

UP Police SI (गोपनीय) – 35,400 – 112400/-
UP Police ASI (लिपिक) – 29,200 – 92300/-
UP Police ASI (लेखा) – 29,200 – 92300/-

UP Police SI ASI Age Limit क्या है?

up police Computer Operator 2024

न्यूनतम आयु -21 वर्ष
अधिकतम आयु – 28 वर्ष

UP Police SI ASI Height कितनी है?

up police Computer Operator 2024

Male (Gen/OBC/SC) – 163 CMS
Male (ST) – 156 CMS
Female (Gen/OBC/SC) – 150 CMS
Female (ST) – 145 CMS
आयु सीमा मे अन्य छूट मान्य।

UP Police SI (गोपनीय) Elegibility क्या है?

up police Computer Operator 2024

स्नातक‚ टाइपिंग‚ स्टेनो परीक्षा और ओ लेवल

UP Police SI ASI Exam Date क्या है?

up police Computer Operator 2024

अभी जारी नही किया गया।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment