UP Police Constable Recruitment Download Admit Card 2024 for 60244 Post

UP Police Constable Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदको के लिए एक नया अवसर UPP Constable Bharti 2023-2024 के रूप मे रिक्त कुल 60244 पदो पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है।

Download Admit CardServer I | Server II | Server III | Server IV
Check Exam CityServer I | Server II | Server III

योग्य उम्मीदवार UP Police Constable Vacancy 2023 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी शैक्षिक योग्यता‚ आयु सीमा‚ आवेदन शुल्क और आवेदन से जुडी पूरी जानकारी नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

लेख के अन्तिम चरण में हम‚ उम्मीदवारो की सुविधा के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित जरूरी क्विक लिंक प्रदान करेंगे। कृपया आनलाइन आवेदन से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशो का ध्यानपूर्वक पढ़कर आनलाइन फार्म के लिए आवेदन करें

Read Also-

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामUP Police Constable Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB)
पद का नामपुलिस कांस्टेबल‚ पीएसी और फायरमैन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ की तारीख27 दिसंबर‚ 2023
पदों की संख्या60244 पद
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा‚ शारीरिक परीक्षा‚ मेडिकल आदि।
यूपी पुलिस सैलरी5200-20200/- रूपये
श्रेणीLatest Jobs
अधिकारिक वेबसाइटhttps://uppbpb.gov.in

Importent Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन दिनांक23 दिसंबर‚ 2023
आवेदन की शुरूआत27 दिसंबर‚ 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख़16 जनवरी‚ 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि18 जनवरी‚ 2024
परीक्षा तिथि17-18 February, 2024
Exam City Available10/02/2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि13/02/2023

UPP Constable Bharti Registration Fees

सभी उम्मीदवारों हेतु400/- रूपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

UP Police Constable Age Limit (01/07/2023)

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरूष)22 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला)25 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 उम्र में सभी सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट का आधिकारिक नोटिस जारी।
आवेदन करने और अन्य जानकारी के लिय इस लिंक पर देखे :

UP Police Constable Bharti का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
सिपाही / कांस्टेबल52,699 पद
पुलिस उप – निरीक्षक2,469 पद
रेडियो ऑपरेटर2,430 पद
कैरिकल कैडर545 पद
कम्प्यूटर ऑपरेटर872 पद
कम्प्यूटर प्रोग्रामर55 पद
कुशल खिलाड़ी कोटे से521 पद
कुल पद60244 पद

UP Police Constable योग्यता विवरण

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए–

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या कॉलेज से किसी भी वर्ग से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो‚
  • भारत का निवासी होना आवश्यक है‚
  • DOEACC / NIELIT सोसाइटी से कम्प्यूटर में O Level Certificate प्राप्त किया होना चाहिए‚
  • प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या
  • NCC “B” Certificate होना चाहिए आदि।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारियों के लिए आप यूपी पुलिस कांस्टेबल योग्यता आर्टिकल पढ़ सकते हैं या आप आधिकारिक अधिसूचना के जरिये इसकी जानकारी ले सकते हैं।

UP Police Constable Physical Eligibility

CategoryMale
Gen/OBC/SC
Male
ST
Female
Gen/OBC/SC
Female
ST
Height168 CMS160 CMS152 CMS147 CMS
Chest79-84 CMS77-82 CMSNANA
Running4.8 KM in
25 Minute
4.8 KM in
25 Minute
2.4 KM in
14 Minute
2.4 KM in
14 Minute

वर्गानुसार भर्ती विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
जनरल24102 पद
ईडब्ल्यूएस6024 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग16264 पद
अनुसूचित जाति12650 पद
अनुसूचित जनजाति1204 पद
कुल60244 पद

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन–प्रक्रिया | Selection Process

यूपी पुलिस कांस्टेबल चयन–प्रक्रिया निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है–

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है
  • इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)‚
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)‚
  • मेडिकल टेस्ट और
  • अंतिम में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

यूपी पुलिस भर्ती में आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए तथा उनका पालन भी करना चाहिए–

  • उम्मीदवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को पूरी तरह से पढ लेना चाहिए तथा इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • उममीदवार को यूपी पुलिए परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिएं
  • यूपी पुलिस परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को यूपी परीक्षा हेतु बेस्ट बुक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आनलाइन आवेदन से करने से पहले उममीदवार यूपी पुलिस योगयता के बारे में पूरी जानकारी रखें और फिर आवेदन करेंं
  • इसके अलावा उम्मीदवार आनलाइन शुरू होने पर जितना जल्दी हो सके आवेदन करने की कोशिश करें।

UP Police Constable recruitment से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1UP Police Constable Recruitment से महत्वपूर्ण जानकारी
2UP Police Constable सिलेबस
3UP Police Constable परीक्षा पैटर्न

UP Police Constable Recruitment Online आवेदन कैसे करें

हमारे सभी युवा व पाठक जो कि इस भर्ती के लिए योग्य ओर इच्छुक हैं‚ वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं–

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें‚ जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट‚ पहचान पत्र‚ पता विवरण‚ अपनी फोटो‚ हस्ताक्षर‚ आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  • उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें लिंंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अब रजिस्ट्रेशन करें तथा प्राप्त पासवर्ड और आईडी से लॉगिन कर‚ आवेदन हेतु मांगी गई जानकारी दें।
  • इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगी‚ इस आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं‚ लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें‚ कि आपके द्वारा भरें गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं है।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट उपने पास जरूर सुरक्षित रखें।
up police constable recruitment 2023-24
UP Police Constable Recruitment

सारांश

आप सभी पाठको और सभी उम्मीदवारो को हमने इस लेख में विस्तार से UP Police Constable Recruitment 2024 के बारे में बतायो ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्त मे हम‚ आपसे उम्मीद करते है कि‚ आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईकशेयर व कमेंट करेंगे।

Download Admit CardServer I | Server II | Server III | Server IV
Check Exam CityServer I | Server II | Server III
Check Exam City (Link Activate 19/02/2024)Download Exam City / Admit Card Notice
Download Example OMR SheetDownload Exam Notice
Download Important Notice Dated 16/01/2024
Download Age Limit Change Notice Dates (26/12/2023)Download Corrigendum Notice Dates (26/12/2023)
ऑनलाइन आवेदन करेंNotification डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटटेलिग्राम से जुडे़
कैंडिडेट लाॅगिनप्रिंट अप्लीकेशन

FAQs :-

UP Police Constable Salary कितनी है?

up police Computer Operator 2024

5200-20200/-

up police constable age limit क्या है?

up police Computer Operator 2024

न्यूनतम आयु -18 वर्ष
अधिकतम आयु – (पुरूष) 22 वर्ष
अधिकतम आयु – (महिला) 25 वर्ष

up police constable height कितनी है?

up police Computer Operator 2024

Male (Gen/OBC/SC) – 168 CMS
Male (ST) – 160 CMS
Female (Gen/OBC/SC) – 152 CMS
Female (ST) – 147 CMS
आयु सीमा मे अन्य छूट मान्य।

up police constable elegibility क्या है?

up police Computer Operator 2024

कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो‚
भारत का निवासी हो‚
DOEACC / NIELIT सोसाइटी से कम्प्यूटर में O Level Certificate
प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो या
NCC “B” Certificate होना चाहिए आदि।

up police constable exam date क्या है?

up police Computer Operator 2024

अभी जारी नही किया गया।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment