RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 (5696 Post) Last Date 19 February 2024

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा असिस्टेंट लोको पाइलट (ALP) के 5696 पदो पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु आवेदको के लिए एक नया अवसर RRB Assistant Loco Pilot Bharti 2024 के रूप मे भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है

जिसमे 19 फरवरी 2024 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते है तथा योग्य उम्मीदवार RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2024 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी शैक्षिक योग्यता‚ आयु सीमा‚ आवेदन शुल्क और आवेदन से जुडी पूरी जानकारी नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

लेख के अन्तिम चरण में हम‚ उम्मीदवारो की सुविधा के लिए असिस्टेंट लोको पाइलट 2024 भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित जरूरी क्विक लिंक प्रदान करेंगे। कृपया आनलाइन आवेदन से पूर्व नीचे दिए गए निर्देशो का ध्यानपूर्वक पढ़कर आनलाइन फार्म के लिए आवेदन करें

असिस्टेंट लोको पाइलट भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामRRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024
भर्ती बोर्ड का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
NotificationCenteralised Employement Notice (CEN) No. 01/2024
पद का नामअसिस्टेंट लोको पाइलट
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ की तारीख20 जनवरी‚ 2024
पदों की संख्या5696 पद
प्रारंभिक वेतन19900/-
वेतन स्तरलेवल 2
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा‚ शारीरिक परीक्षा‚ मेडिकल आदि।
श्रेणीGovernment Job
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.recruitmentrrb.in/

Importent Dates | महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की शुरूआत20-01-2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख़19 फरवरी 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि19 फरवरी 2024
परीक्षा तिथिअघोषित
Admit Card जारी होने की तिथि
RRB ALP Exam DateCBT I Exam: June to August 2024
CBT II Exam: September 2024
Aptitude Test CBAT : November 2024
RRB ALP Result Date

RRB Assistant Loco Pilot 2024 Registration Fees

SC/ST/Female/EBC/BC उम्मीदवारों हेतु250/- रूपये
Genral/OBC उम्मीदवारों हेतु500/- रूपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

RRB ALP 2024 Age Limit (01/07/2024)

Ageपद– Railway Assistant Loco Pilot
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष (New Max Age 33Years)

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

RRB ALP 2024 Vacancy का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
Railway Assistant Loco Pilot5696 पद
कुल पद5696 पद

RRB Board-wise ALP Vacancies 2024

RRB NameNo of Vacancies
AHEMDABAD238
AJMER228
BANGALORE473
BHOPAL284
BHUBANESHWER280
BILASPUR1316
CHANDIGARH66
CHENNAI148
GORAKHPUR43
GUWAHATI62
JAMMU AND SRINAGAR39
KOLKATA345
MALDA217
MUMBAI547
MUZZAFERPUR38
PATNA38
PRAYAGRAJ286
RANCHI153
SECUNDARABAD758
SILIGURI67
TIRUVANTPURAM70
Total Vacancies5696 Vacancies

वर्गानुसार पद विवरण RRB ALP Bharti 2024

श्रेणीअसिस्टेंट लोको पाइलट
जनरल2499 पद
ईडब्ल्यूएस560 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग1351 पद
अनुसूचित जाति804 पद
अनुसूचित जनजाति482 पद
कुल पद5696 पद

RRB Assistant Loco Pilot योग्यता विवरण

पद का नामयोग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो तथा संबंधित फील्ड से ITI की डिग्री या डिप्लोमा।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारियों के लिए आप RRB ALP परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण लेख आर्टिकल पढ़ सकते हैं या आप आधिकारिक अधिसूचना के जरिये इसकी जानकारी ले सकते हैं।

RRB Assistant Loco Pilot Selection Process

असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती चयन–प्रक्रिया मे निम्नलिखित चरण का अनुसरण किया जाता है–

  • प्रथम चरण सीबीटी (CBT-1)‚ ‚
  • द्वितीय चरण सीबीटी (CBT-2)‚
  • कम्प्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT),
  • अंतिम में दस्तावेज सत्यापन (DV) किया जाता है और
  • मेडिकल टेस्ट (ME)

इसके अलावा चयन प्रक्रिया और परीक्षा योजना की विस्तृत जानकारी के लिए RRB ALP परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण लेख को देखिये।

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

असिस्टेंट लोको पायलट में आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए तथा उनका पालन भी करना चाहिए–

  • अभ्यर्थी ध्यान दे– एक उम्मीदवार केवल एक रेलवे बोर्ड (RRB) मे आवेदन कर सकते है‚ और केवल एक ही Online आवेदन जमा करना होगा
  • उम्मीदवार को RRB ALP Notification को पूरी तरह से पढ लेना चाहिए जिससे इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • उममीदवार को RRB ALP परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिएं
  • RRB असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को ALP परीक्षा हेतु बेस्ट बुक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आनलाइन आवेदन से करने से पहले उम्मीदवार RRB ALP योग्यता के बारे में पूरी जानकारी रखें और फिर आवेदन करेंं
  • इसके अलावा उम्मीदवार आनलाइन शुरू होने पर जितना जल्दी हो सके आवेदन करने की कोशिश करें।

RRB ALP परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1RRB ALP Recruitment से महत्वपूर्ण जानकारी
2RRB ALP सिलेबस
3RRB ALP परीक्षा पैटर्न

RRB Assistant Loco Pilot Online आवेदन कैसे करें

हमारे सभी युवा व पाठक जो कि इस भर्ती के लिए योग्य ओर इच्छुक हैं‚ वे निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं–

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें‚ जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट‚ पहचान पत्र‚ पता विवरण‚ अपनी फोटो‚ हस्ताक्षर‚ आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
  • उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गये ऑनलाइन आवेदन करें लिंंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अब रजिस्ट्रेशन करें तथा प्राप्त पासवर्ड और आईडी से लॉगिन कर‚ आवेदन हेतु मांगी गई जानकारी दें।
  • इसके बाद अब आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगी‚ इस आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं‚ लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें‚ कि आपके द्वारा भरें गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं है।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट उपने पास जरूर सुरक्षित रखें।

सारांश

आप सभी पाठको और सभी उम्मीदवारो को हमने इस लेख में विस्तार से RRB ALP Recruitment 2024 के बारे में बताया ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा

लेख के अन्त मे हम‚ आपसे उम्मीद करते है कि‚ आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईकशेयर व कमेंट करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करेंनोटिस डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटअधिसूचना डाउनलोड करें
टेलिग्राम से जुडे़वाट्सएप से जुड़े

FAQs RRB Assistant Loco Pilot Bharti 2024:-

RRB ALP Age Limit क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

न्यूनतम आयु -18 वर्ष
अधिकतम आयु – 33 वर्ष

RRB ALP Elegibility क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो तथा संबंधित फील्ड से ITI की डिग्री या डिप्लोमा।

RRB Assistant Loco Pilot Exam Date क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

CBT I Exam: June to August 2024
CBT II Exam: September 2024
Aptitude Test CBAT : November 2024

RRB Assistant Loco Pilot Salary कितनी है?

RRB Assistant Loco Pilot

प्रारंभिक वेतन – 19900/- 35000/- रूपये प्रति माह

RRB Assistant Loco Pilot Syllabus क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

ऊपर लेख में दिए गए RRB ALP सिलेबस लेख का अध्ययन करें।

RRB Assistant Loco Pilot Qualification क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

10th Pass and संबंधित फील्ड से ITI की डिग्री या डिप्लोमा।

RRB ALP Notification Pdf Download Link क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

PDF Link- Click Here

RRB ALP Official Website Link क्या है?

RRB ALP Full Form क्या है?

RRB Assistant Loco Pilot

RRB ALP Full Form = Railway Recruitment Board Assistant Loco Pilot

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment