Daily Current Affairs Quiz October 21, 2023
Current Affairs Quiz October 21, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 21 अक्टूबर करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz October 21 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – हाल ही में कहां पर दो दिवसीय एंथुरियम महोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हुआ?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). मिजोरम
(C). पश्चिम बंगाल
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : मिजोरम के ममित जिले में दो दिवसीय एंथुरियम महोत्सव उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हुआ। एंथुरियम महोत्सव मिजो लोगो की समृद्ध सांस्कतिक विरासत और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक मंच है।
प्रश्न 2 – हाल ही में पुष्प उत्सव “बथुकम्मा” का आयोजन कहां किया गया?
(A). उत्तराखंड
(B). गोवा
(C). तेलंगाना
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 3 – हाल ही में भारत और किस देश के बीच झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है?
(A). म्यांमार
(B). नेपाल
(C). बांग्लादेश
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज एक छोटा सा झूला पुल है जो काली नदी पर बना है‚ जो नेपाल–भारत सीमा पर स्थित है। यह पुल उत्तराखंड और सुदूर पश्चिम प्रदेश नेपाल का एक प्रदेश है‚ के बीच बना है।
प्रश्न 4 – “द रिवर्स स्विंग : कॉलोनियलिज्म टू कोऑपरेशन” पुस्तक के लेखक कौन है?
(A). अमृत माथुर
(B). राधिका अयंगर
(C). अशोक टंडन
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 5 – हाल ही में “जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल” किस राज्य के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने है?
(A). मणिपुर
(B). मध्य प्रदेश
(C). इलाहाबाद
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 6 – केंद्र सरकार ने 13 गीगावाट के ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर परियोजना चरण–2 को कहां पर मंजूरी मिली?
(A). चण्डीगढ
(B). लद्दाख
(C). सिक्किम
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे आर्थिक मामलों की समिति ने लद्दाख में 13 गीगावाट नवीकरणीय उर्जा परियोजना केलिए अंतर–राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर चरण–2 परियोजना को मंजूरी दे दी है। लक्ष्य – 2029-30
प्रश्न 7 – हाल ही में सरकार ने कहां ” खेलो इंडिया स्टेट एक्सीलेंस सेंटर” की स्थापना को मंजूरी दी हैं?
(A). गोवा
(B). उत्तराखंड
(C). लद्दाख
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 8 – हाल ही लांच “अपना चंद्रयान” वेब पोर्टल का संबंध किससे है?
(A). NCERT
(B). ISRO
(C). UGC
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : अपनाचंद्रयानकोलांचकिसनेकिया– केंद्रीय शिक्षा और कौशलविकास एवं उद्दमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने। निर्मित किया – NCERT द्वारा निर्मित।
प्रश्न 9 – राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ” गांधी बुनकर मेला ” कहां शुरू हुआ है?
(A). कोलकत्ता
(B). चेन्नई
(C). मध्य प्रदेश
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 10 – ब्रह्मांड मे सुपरनोवा विस्फोट का पता लगाने वाला AI आधारित ” बीटीएस बॉट” का विकास किसने किया?
(A). स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(B). नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
(C). ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
September Month Current Affairs PDF Download Free
Click HERE
Current Affairs Quiz October 20, 2023
Click HERE
Current Affairs Quiz October 19, 2023
Click HERE
Current Affairs Quiz October 18, 2023
Click HERE
Current Affairs Quiz October 17, 2023
Click HERE
FAQs – Current Affairs Quiz October 21
Current Affairs Quiz October 21 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस/पीसीएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 21 अक्टूबर 2023 प्रदान करता है।