Latest Current Affairs Quiz October 20 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz October 20, 2023

Current Affairs Quiz October 20, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 20 अक्टूबर करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Current Affairs Quiz October 20 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1हाल ही में किस एयरपोर्ट को विश्व की पंक्चुअलिटी रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त् हुआ है?

(A). इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

(B). जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

(C). कैम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). कैम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

व्याख्या :

कैम्पेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – बैंगलोर

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – दिल्ली

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा – नोएडा

 

 

प्रश्न 2हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतनिधि नियुक्त किया गया?

(A). अजय बांगा

(B). अरिंदम बागची

(C). नील मोहन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अरिंदम बागची

 

 

प्रश्न 3 – ISO प्रमाणपत्र पाने वाला देश का पहला महिला पलिस स्टेशन कौनसा है?

(A). भोपाल

(B). उदयपुर

(C). कोटा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). भोपाल

 

 

प्रश्न 4हाल ही किस राज्य ने मिशनहोप इनिशएटिवशुरू किया है?

(A). हरियाणा

(B). पंजाब

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). पंजाब

व्याख्या :

पंजाब राज्य सरकार ने राज्य को नशा मुक्त करने के लिए मिशन “होप इनिशएटिव” शुरू किया है।

 

प्रश्न 5हाल ही में भारत ने कब तक चंदुमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने का लक्ष्य रखा हैं?

(A). 2035

(B). 2040

(C). 2032

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 2040

 

 

प्रश्न 6ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स (GRWI) 2023 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A). 59वां

(B). 63वां

(C). 64वां

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 64वां

व्याख्या :

GRWI मे सबसे ज्यादा अंक पाने वाले शीर्ष देशडेनमार्कनीदरलैंडजर्मनीस्पेन है।

GRWI में 108 देशो में से 64वें स्थान पर भारत है।

108 वे स्थान पर अंगोला है।

 

प्रश्न 7हाल ही कहां भगवान बुद्ध की 51 फीट उंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी?

(A). प्रयागराज

(B). वाराणसी

(C). कौशाम्बी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

व्याख्या :

भगवान बुद्ध की सबसे उंची प्रतिमा चीन के दक्षिण मे स्थितसिचुआन प्रांत के शहर लेशान पर स्थित है।

 

प्रश्न 8हाल ही जारी ग्लोबल रिमोट वर्क इंडेक्स मे कौन शीर्ष पर रहा?

(A). नीदरलैंड

(B). डेनमार्क

(C). इंडोनेशिया

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). डेनमार्क

 

 

प्रश्न 9हाल ही जारी वैश्विक पेंशन सूचकांक 2023 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा?

(A). नार्वे

(B). डेनमार्क

(C). नीदरलैंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नीदरलैंड

 

 

प्रश्न 10हाल ही में काटी बिहू पर्व मनाया गया है?

(A). असम

(B). नागालैंड

(C). तेलंगाना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). असम

 

 

Current Affairs Quiz October 19, 2023

Click HERE

Current Affairs Quiz October 18, 2023

Click HERE

Current Affairs Quiz October 17, 2023

Click HERE

September Month All Current Affairs PDF Download Free

Click HERE

CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 20 2023
Current Affairs Quiz October 20

FAQS  Current Affairs Quiz October 20

Current Affairs Quiz October 19 में क्या जानकारी प्रदान की जाती है?

रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससीआईएएस/पीसीएसबैंकिंगएसएससीयूपीपीएससीआईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 20 अक्टूबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment