Latest Current Affairs Quiz March 9 Pdf Download

Current Affairs Quiz March 9, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz March 9, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 9 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Join Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Form
Weekly Current Affairs Quiz 22-29 Feb Pdf Download
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Online Apply Link 
Monthly Current Affairs February 2024 Pdf Hindi

Current Affairs Quiz March 9, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– 11 मार्च 2024 को सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनीसुभाष अभिनंदनकी शुरूआत  कौन करेंगें?

(A). राजनाथ सिंह

(B). अर्जुन राम मेघवाल

(C). नरेंद्र मोदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अर्जुन राम मेघवाल

व्याख्या : संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 11 मार्च 2024 को नईदिल्ली में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजीटल प्रदर्शनी “सुभाष अभिनंदन” की शुरूआत करेंगे।

  • राष्ट्रीय अभिलेखागार अपने एक सौ 34वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।
  • प्रदर्शनी में नेता जी के जन्म से लेकर अब तक की अवधि से जुडे सोलह खंड शामिल है।
  • प्रदर्शनी में जानकी नाथ बोस की डायरी‚ नेता जी के जन्म‚ उनके सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जैसी महत्वपूर्ण वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।

प्रश्न 2– “अदिति योजनाका संबंध निम्न मे से किससे है?

(A). रक्षा क्षेत्र

(B). स्पेस टेक्नोलॉजी

(C). नीति आयोग

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). रक्षा क्षेत्र

व्याख्या : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में डेफकनेक्ट (DefConnect) 2024 के दौरान महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए “अदिति योजना” (Aditi Scheme) की शुरूआत की है।

  • योजना के तहत‚ स्टार्टअप रक्षा प्रौद्योगिकी में अपने अनुसंधान‚विकास और नवाचार प्रयासों के लिए 25 करोड़ रूपये तक की अनुदान सहायता प्राप्त करने के पात्र होंगे।
  • 2023-24 से 2025-26 की अवधि के लिए इस योजना के तहत 750 करोड़ रूपये आवंटित किये गए है।

प्रश्न 3– हाल ही में वैश्विक मीथेन उत्सर्जन को ट्रैक करने के लिएमीथेनसैटउपग्रह किसने लांच किया है?

(A). जाक्सा

(B). ब्लू ओरिजिन

(C). स्पेसएक्स

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). स्पेसएक्स

व्याख्या : स्पेसएक्स ने फाल्कन 9 रॉकेट से यूएसए के कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से 4 मार्च 2024 को “मीथेनसैट” को लांच किया है।

  • मीथेनसैट – एक उपग्रह जो वैश्विक स्तर पर मीथेन उत्सर्जन को ट्रैक करेगा।
  • यह स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर 10 राइडशेयर मिशन पर 53 पेलोड में से एक है।

प्रश्न 4– हाल ही में किस देश को प्रतिष्ठितखसरा और रूबेला चैम्पियन वैश्विक पुरस्कारसे सम्मानित किया गया?

(A). चीन

(B). अमेरिका

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). भारत

व्याख्या : भारत  को  प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।

  • भारत को यह पुरस्कार इन बीमारिओं से निपटने में इसके अनुकरणीय प्रयास के लिए दिया गया है।
  • यह पुरस्कार वाशिंगटन में 6 मार्च को अमरीकी रेडक्रॉस मुख्यालय में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने प्राप्त किया।

प्रश्न 5– हाल ही मेंओशन ग्रेसनाम ASTDS टग का उद्घाटन किसने किया?

(A). अमित शाह

(B). सर्वानंद सोनोवाल

(C). नरेंद्र मोदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). सर्वानंद सोनोवाल

व्याख्या : केंद्रीय पत्तनपोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 60T Bollard Pull Tug and Medical Mobile Unit का उद्घाटन किया है।

  • Ocean Grace, made-in-India ASTDS tug (बडे जहाजों को खिचने वाली छोटी नाव) है जिसे Cochin Shipyard Limited ने तैयार किया है।
  • इसका विकास Green Tug Transition Program (GTTP) के तहत किया गया है।

प्रश्न 6– हाल ही में महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेकने वाली शबनीम इस्माइल का संबंध किस देश है?

(A). बांग्लादेश

(B). दक्षिण अफ्रीका

(C). ऑस्ट्रेलिया

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). दक्षिण अफ्रीका

व्याख्या : दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइन ने हाल ही में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) मैच के दौरान 132.1 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंककर महिला क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

  • यह महिला क्रिकेट इतिहास में पहला उदारण है जब किसी गेंदबाज ने 130 किमी प्रति घंटे का आकडा पर किया है।

प्रश्न 7– हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहांसिंदरी फर्टीलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया है?

(A). जम्मू कश्मीर

(B). तमिलनाडु

(C). झारखंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). झारखंड

व्याख्या : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद के सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) सिंदरी उर्वरक संयंत्र को समर्पित किया।

  • यह उद्घाटन आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को समर्पिप रहा है।

झारखंड

  • राजधानीरांची
  • मुख्यमंत्रीचंपई सोरेन
  • राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन

प्रश्न 8– हाल ही में विश्व आर्थिक मंच भारत के किस राज्य के साथ एआई केंद्रस्थापित करने के लिए समझौता किया है?

(A). कर्नाटक

(B). तेलंगाना

(C). केरल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). कर्नाटक

व्याख्या : कर्नाटक राज्य सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) के साथ एक रणनीतिक गठबंधन में‚ राज्य में एक अत्याधुनिक एआई केंद्र की स्थापना की घोषणा की है।

  • यह भारत में AI को समर्पित WEF का एकमात्र केंद्र होगा।

विश्व आर्थिक मंच (WEF) –

  • स्थापना 1971
  • मुख्यालय स्विट्जरलैंड‚ जिनेवा

प्रश्न 9– विक्रमादित्य वैदिक घड़ी कहां पर स्थित है?

(A). पटना

(B). उज्जैन

(C). सतना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). उज्जैन

व्याख्या : विक्रमादित्य वैदिक घड़ी उज्जैन मे जंतर मंतर के भीतर 85 फुट ऊंचे टावर पर लगी हुई हैं।

  • यह घड़ी भारतीय पंचांग पर आधारित है‚ जो एक अद्वितीय टाइमकीपिंग प्रणाली पेश करती है।
  • वैदिक घड़ी एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय तक समय की गणना करके‚ अवधि को 30 भागों में विभाजित करके संचालित होती है‚ जहां प्रत्ये घंटे ISD के अनुसार 48 मिनट होते है।

प्रश्न 10– हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में प्रथम स्थान किसे मिला है?

(A). सुमन कुमारी

(B). कनिष्क शर्मा

(C). यतिन भास्कर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). यतिन भास्कर

व्याख्या : हरियाणा की एक होनहार प्रतिभा यतिन भास्कर दुग्गल प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव‚ 2024 के विजेता के रूप में उभरें है।

  • द्वितीय पुरस्कार वैष्णा पिचाई (तमिलनाडु) और तृतीय पुरस्कार कनिष्क शर्मा (राजस्थान) को मिला है।

राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव –

  • राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 को आयोजन 9 फरवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक पूरे देश में किया गया है।
  • यह युवा संसद देश के 785 जिलों को कवर करते हुए तीन स्तरों पर आयोजित की गई है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz March 9, 2024
Current Affairs Quiz March 9, 2024

FAQ’s – Current Affairs Quiz March 9, 2024

Current Affairs Quiz March 9, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz March 9, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment