Latest Current Affairs Quiz March 7 Pdf Download

Current Affairs Quiz March 7, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz March 7, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 7 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Join Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Form
Weekly Current Affairs Quiz 22-29 Feb Pdf Download
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Online Apply Link 
Monthly Current Affairs February 2024 Pdf Hindi

Current Affairs Quiz March 7, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– हाल ही मेंचक्षु पोर्टलको किसके द्वारा लांच किया गया?

(A). गृह मंत्रालय

(B). सूचना और प्रसारण मंत्रालय

(C). शिक्षा मंत्रालय

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). सूचना और प्रसारण मंत्रालय

व्याख्या : केंद्रीय संचार मंत्रर अश्विनी वैष्णव ने साइबर धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए 5 मार्च 2024 को नई दिल्ली में संचार साथी पोर्टल पर डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफर्मा (DIP) और चक्षु पोर्टल की शुरूआत की है।

  • कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी के लिए कॉल‚ एसएमएस या व्हाटसएप पर प्राप्त संदिग्ध संदेशों‚ वॉलेट भुगतान‚ गैस कनेक्शन और जबरन वसूली से संबंधित किसी भी दूरसंचार संबंधी अपराध की रिपोर्ट चक्षु पोर्टल पर कर सकता है।

प्रश्न 2– हाल ही में नवपाषाण कालीन बच्चों के कब्रिस्तान की खोज कहां हुई है?

(A). केरल

(B). कर्नाटक

(C). तमिलनाडु

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). तमिलनाडु

व्याख्या : तमिलनाडु के चेन्नई से लगभग 77 किलोमीटर दूर चेट्टिमदु पाथुर गांव में मद्रास विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग के शोधकर्ताओं ने लगभग 2500 ईसा पूर्व से 3000 ईसा पूर्व के नवपाषाण काल के एक बच्चे के दफन स्थल का पता लगाया है‚ जो इस क्षेत्र में प्राचीन दफन संस्कार और सांस्कृतिक प्रथाओं में नई अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

प्रश्न 3– हाल ही में  “बिम्सटेक संकाय विनिमय कार्यक्रमकहां आयोजित हुआ है?

(A). नई दिल्ली

(B). कोलंबो

(C). ढाका

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). ढाका

व्याख्या : बंगाल की खाड़ी बहु–क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) के सदस्य देशों के भीतर विदेशी सेवा अकादमियों के संकाय सदस्यों के लिए पांच दिवसीय विनिमय कार्यक्रम ढाका‚ बांग्लादेश में शुरू हो गया है‚ जो अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।

BIMSTEC – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation.

  • स्थापना 1997
  • मुख्यालय ढाका (बांग्लादेश)
  • देशबांग्लादेश‚ भूटान‚ इंडिया‚ म्यांमार‚ नेपाल‚ श्रीलंका‚ थाईलैंड

 

प्रश्न 4– हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस अनुच्छेद के तहत सांसदो/विधायकों को अभियोजन से छूट को समाप्त करने का आदेश दिया है?

(A). अनुच्छेद 105

(B). अनुच्छेद 106

(C). अनुच्छेद 107

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). अनुच्छेद 105

व्याख्या : सुप्रीम कोर्ट की सात न्यायाधीशों की पीठ ने 4 मार्च 2024 को अपने 1998 के फैसले को पलट दिया‚ जिसमें सांसदो को वोट देने या सदन में भाषण देने के लिए रिश्वत लेने के बाद भी बेदाग छूट देने की अनुमति दी गई थी।

  • सुप्रीम कोर्ट ने 1998 में 3-2 के फैसले में फैसना किया कि जिन सांसदों ने रिश्वता ली और सदन में वोट दिया‚ उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता क्योंकि उन्हें छूट प्राप्त है।
  • अनुच्छेद 105(2) में कहा गया है कि कोई भी सांसद संसद या उसकी सी समिति में कही गई किसी भी बात या दए गए वोट के संबंध में किसी भी अदालत में किसी भी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। राज्य विधानसभाओं के सदस्यों को छूट देने वाला एक संबंधित प्रावधान अनुच्छेद 194(2) के तहत निहित है।

प्रश्न 5– हाल ही में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन कहां हुआ है?

(A). ऑस्ट्रेलिया

(B). यूएई

(C). दक्षिण कोरिया

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). यूएई

व्याख्या : संयुक्त राज्य अमीरात  के दुबई मरीना रनवे में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया गया जिसमें आठ “आयरन मैन” पायलट ने हिस्सा लिया।

  • जेटपैक पहनकर दौड़ जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले लोग मार्बल वर्ल्ड के ठीक बाहर के दृश्य की तरह लग रहे थे।
  • दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल और ग्रेविटी कंपनी द्वारा अपनी तरह की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया गया था।
  • 90 सेकेंड की इस रेस में इस्सा कल्फॉन ने पहला स्थान हासिल किया।

प्रश्न 6– हाल ही में नौसेना के “TU-142M विमानके संग्रहालय का उद्घाटन कहां हुआ है?

(A). पश्चिम बंगाल

(B). आंध्र प्रदेश

(C). झारखंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). आंध्र प्रदेश

व्याख्या : प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना के सेवामुक्त विमान TU-142M का संग्रहालय आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थापित किया गया है।

  • इस संग्रहालय का उद्घाटन काकीनाडा की सांसद वंगा गीता विश्वनाथ ने किया।
  • यह विमान भारतीय नौसेना में तीन दशकों तक सेवा दे चुका है।
  • समुद्र तट पर स्थित यह संग्रहालय अपनी तरह का तीसरा संग्रहालय है‚ जो विशाखापत्तनम और कोलकाता की श्रेणी में शामिल हो गया है और यह राज्य का दूसरा ऐसा विमान संग्रहालय है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz March 7, 2024
Current Affairs Quiz March 7, 2024

FAQ’s – Current Affairs Quiz March 7, 2024

Current Affairs Quiz March 7, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz March 7, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment