Latest Current Affairs Quiz March 4 Pdf Download

Current Affairs Quiz March 4, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz March 4, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 4 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Join Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Form
Weekly Current Affairs Quiz 22-29 Feb Pdf Download
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Online Apply Link 
Monthly Current Affairs February 2024 Pdf Hindi

Current Affairs Quiz March 4, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– “गर्भपात” को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बनने जा रहा है?

(A). फ्रांस

(B). अमेरिका

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). फ्रांस

व्याख्या : फ्रांस गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है।

  • राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसके लिए कल संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया है।
  • यदि सांसद इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करते हैं तो महिलाओं को गर्भपात की आजादी मिल जाएगी।

प्रश्न 2– हाल ही में ईरान के इमेजिंग उपग्रह “पार्स–1” को अंतरिक्ष में किसने लांच किया है?

(A). स्पेसएक्स

(B). ब्लू ओरिजिन

(C). रोस्कोस्मोस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). रोस्कोस्मोस

व्याख्या : रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने ईरान के इमेजिंग उपग्रह “पार्स–1” को सोयुज वाहक रॉकेट से मॉस्को के वोस्तोचन अंतरिक्ष बंदरगाह से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा।

  • इसके साथ ही रूस का एक मौसम उपग्रह और 17 छोटे उपग्रह भी भेजे गये।
  • यह ओजोन परत‚ समुद्र की सतह के तापमान और बर्फ की स्थिति को मापने‚ निकट – पृथ्वी अंतरिक्ष में हेलियो–भूभौतिकीय डेटा संग्रह माप प्लेटफार्मो से जानकारी प्राप्त करेगा।

प्रश्न 3– हाल ही में NATO में शामिल नया सदस्य देश कौन बना है?

(A). ईरान

(B). स्वीडन

(C). अमेरिका

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). स्वीडन

व्याख्या :फिनलैंड पिछले साल NATO में शामिल हुआ था उसके बाद स्वीडन आया जिसकी सदस्यता को अब मंजूरी मिल गई है।

इससे रूस को छोडकर बाल्टिक सागर के आसपास के सभी देश NATO का हिस्सा बन जाते है।

North Atlantic Treaty Organisation (NATO)

  • स्थापना – 4 अप्रैल 1949
  • मुख्यालय – ब्रुसेल्स‚ बेल्जियम
  • अध्यक्ष – जेन्स स्टोल्टेनर्ग

प्रश्न 4– हाल ही में किस हेलीकॉप्टर को भारतीय नौसेना मे शामिल किया जाएगा?

(A). एमएच 40 आर सीहॉक

(B). एमएच 60 आर सीहॉक

(C). एमएच 80 आर सीहॉक

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). एमएच 60 आर सीहॉक

व्याख्या : 6 मार्च 2024  को कोच्चि स्थित आईएनएस गरूड़ में बहुउद्देश्यीय एमएच 60 आरसीहॉक हेलीकॉप्टर को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

  • इससे नौसेना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
  • रक्षा मंत्रालय के अनुसार सीहॉक हेलीकॉप्टरों को बेडे में शामिल करने से भारतीय नौसेना की ताकत काफी बढ जाएगी।
  • ये हेलीकॉप्टर पनडुब्बी और जमीन से संचालित युद्ध कौशल से निपटने‚ तालाश और बचाव‚ चिकित्सीय आपात– स्थिति में सहायता देने तथा जलयानों को ढो सकने में सक्षम है।

प्रश्न 5– हाल ही में डीआरडीओ ने ओडिशा तट पर किस अत्याधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?

(A). समर

(B). आयरन डोम

(C). वशोराद

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). वशोराद

व्याख्या : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली “वशोराद” VSHORADS का 29 फरवरी 2024 को ओडिशा तट पर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण किया है।

  • वशोराद पोर्टेबल हवाई रक्षा प्रणाली है‚ जिसे देश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है। वशोराद एक दोहरे थ्रस्ट सॉलिड मोटर द्वारा संचालित होता है।
  • इसका उपयोग कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए किया जाएगा।

प्रश्न 6– हाल ही में SWAYAM प्लस प्लेटफॉर्म को किसने लांच किया है?

 (A). नरेंद्र मोदी

(B). द्रौपदी मुर्मू

(C). धर्मेंन्द्र प्रधान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). धर्मेंन्द्र प्रधान

व्याख्या :शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान  ने 43M से  अधिक छात्रों और पेशेवरों को लक्ष्य करते हुए NEP2020 की पहुच को बढाते हुए SWAYAM प्लस लांच किया।

  • SWAYAM PLUS व्यक्तियों को ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से काम और पढाई के बीच संतुलन बनाने‚ कौशल और करियर की संभावनाओं का बढाने में सक्षम बनाता है।

प्रश्न 7– फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट–इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर कितना जुर्माना लगाया?

(A). 3.49 करोड़ रूपये

(B). 4.49 करोड़ रूपये

(C). 5.49 करोड़ रूपये

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 5.49 करोड़ रूपये

व्याख्या : फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट–इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5 करोड़ 49 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

  • धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन पर यह कार्यवाई की गई हैं।
  • वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कुछ कंपनियों और उनके बिजनेस नेटवर्क के ऑनलाइन जुआं सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की जानकारी मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच शुरू की गई।

प्रश्न 8– हाल ही मेंवन मिसाइल वन टैंकके तहत पूर्वी कमानत्रिशक्ति कोरने फील्ड फायरिंग अभ्यास कहां आयोजित किया है?

(A). असम

(B). पश्चिम बंगाल

(C). सिक्किम

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). पश्चिम बंगाल

व्याख्या : वार्षिक पूर्वी कमान एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (AGM) फील्ड फायरिंग 20 से 28 फरवरी 2024 तक पश्मिम बंगाल के तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित की गई।

  • यह फायरिंग पूर्वी कमान के त्रि–शक्ति कोर के तत्वाधान में की गई।
  • “वन मिसाइल वन टैंक” के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से 260 से अधिक मिसाइलें दागी गईं।

प्रश्न 9– हाल ही में चंडीगढ के नए मेयर कौन बने है?

(A). भगवंत मान

(B). कुलदीप कुमार

(C). बंडारू दत्तात्रेय

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). कुलदीप कुमार

व्याख्या : 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार चंडीगढ के नए मेयर होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुना में सुनवाई पूरी करते हुए आप पार्षद कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया हैं।

प्रश्न 10– हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हुआ है?

(A). जर्मनी

(B). कनाडा

(C). फ्रांस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). कनाडा

व्याख्या : कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। उन्होंने 1984 से 1993 तक देश का नेतृत्व किया था।

  • कंजर्वेटिव पार्टी के नेता श्री मर्लोनी कनाडा के 18वें प्रधानमंत्री थें।
  • उन्होंने शीत युद्ध के अंतिम दिनों में देश का नेतृत्व किया और अमरीका के साथ मुक्त व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz March 4, 2024
Current Affairs Quiz March 4, 2024

FAQ’s – Current Affairs Quiz March 4, 2024

Current Affairs Quiz March 4, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz March 4, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment