Latest Current Affairs Quiz March 14 Pdf Download

Current Affairs Quiz March 14, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz March 14, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 14 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Join Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Form
Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March Pdf Download
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Online Apply Link 
Monthly Current Affairs February 2024 Pdf Hindi
Know About Savitribai Phule , First Female Teacher in India

Current Affairs Quiz March 14, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?

(A). 14 मार्च

(B). 15 मार्च

(C). 16 मार्च

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 15 मार्च

व्याख्या : विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) 2024–

  • प्रत्येक वर्ष 15 मार्च के विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिन उपभोक्ता को जागरूक करने के उद्देश्य से कई तरह के अभियान भी चलाए जाते है।
  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस थीम 2023 – “स्वच्छ ऊर्जा की गति से उपभोक्ताओं को सशस्त बनाना”
  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस थीम 2024 –
  • उपभोक्ता अधिकारों को बनाए रखने के लिए 1962 मे अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में दिए गए ऐतिहासिक भाषण में उपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights) की बात की।
  • सान 1983 में पहल बार 15 मार्च के दिन उपभोक्त दिवस मनाया गया था।
  • वही भारत मे राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाता है।

प्रश्न 2– राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त  किया गया है?

(A). हंसराज गंगाराम

(B). देवेन्द्र झाझरिया

(C). किशोर मकवाना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). किशोर मकवाना

व्याख्या : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष

  • किशोर मकवाना ने 11 मार्च 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
  • इनके साथ ही लव कुश कुमार ने भी एनसीएससी के सदस्य का पदभार ग्रहण किया।
  • किशोर मकवान को भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।

प्रश्न 3– हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नागरिकता संशोधन अधिनियमसंसद में कब अधिसूचित किया गया था?

(A). 2019

(B). 2021

(C). 2024

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 2019

व्याख्या :

  • गृह मंत्रालय ने 11 मार्च 2024 को नागरिकत संशोधन कानून 2019 के नियमों को अधिसूचित कर दिया है‚ जिससे पूरे देश में इस कानून के लागू होने का रास्ता साफ हो गया है।
  • यह कानून अफगानिस्तान‚ बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू‚सिख‚ जैन‚ बौद्ध‚ ईसाई और पारसी शरणार्थियो के लिए भारतीय नागरिकत प्राप्त करना आसान बनाता है।

प्रश्न 4हाल ही मेंनींगल नालामायोजना किसने प्रारंभ किया है?

(A).  कर्नाटक

(B). तमिलनाडु

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). तमिलनाडु

व्याख्या : नींगल नालामा योजना

  • तमिलनाडु सरकार ने नींगल नालामायोजना (क्या आप ठीक है?) शुरू की है‚ जो एक लाभार्थी आउटरीच कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करना और जनता की शिकायतों का समाधान करना है।
  • इस पहल की शुरूआत ग्रामीण विकास मंत्री आई० पेरियासामी ने मुख्यमंत्री एम०के०स्टालिन के साथ की।

प्रश्न 5– हाल ही में CVC में सतर्कता आयुक्त के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है?

(A). राजीव कुमार

(B). AS राजीव

(C). किशोर मकवाना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). AS राजीव

व्याख्या : श्री ए०एस०राजीव को CVC में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया।

  • केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम‚ 2003 एक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और 2 सतर्कता आयुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान करता है।
  • सतर्कता आयुक्त क कार्यकाल 4 वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक होती है।
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग – प्रवीण कुमार श्रीवास्तव

प्रश्न 6– हाल ही में कॉन्टैक्टलेस पेमेट वियरेबल्स‚ “इंडस पेवियरकिसने लांच किया है?

(A). इंडसइंड बैंक

(B). पंजाब नेशनल बैंक

(C). बैंक ऑफ बड़ौदा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). इंडसइंड बैंक

व्याख्या : कॉन्टैक्टलेस पेमेट वियरेबल्स‚ “इंडस पेवियर” –

  • इंडसइंड बैंक ने अपने कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कॉन्टैक्टलेस पेमेट वियरेबल्स‚ “इंडस पेवियरको लांच किया है‚ जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों के लिए भारत का पहला ऑल–इन–वन टेकनइजेबल वियरेबल है।
  • इंडस पेवियर यूजर्स को चिप–एनेबल्ड पहनने योग्य डिवाइस पर आसानी से अपने इंडसइंड बैंक क्रेडिट पर डेबिट कार्ड को टोकन करने की अनुमति देकर पेमेंट एक्सपीरियंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है।

प्रश्न 7– सत्येन्द्र सिंह को किस राज्य में लोकायुक्त के रूप नियुक्त किया गया है?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). मध्य प्रदेश

(C). राजस्थान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). मध्य प्रदेश

व्याख्या : सत्येन्द्र सिंह को मध्य प्रदेश के लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • न्यायमूर्ति सत्येन्द्र सिंह को मध्य प्रदेश लोकायुक्त और उप–लोकायुक्त अधिनियम 1981 के अंतर्गत लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • उन्होंने न्यायमूर्ति नरेश गुप्ता का स्थान लिया है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz March 14, 2024
Current Affairs Quiz March 14, 2024

FAQ’s – Current Affairs Quiz March 14, 2024

Current Affairs Quiz March 14, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz March 14, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment