Latest Current Affairs Quiz March 12 Pdf Download

Current Affairs Quiz March 12, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz March 12, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 12 मार्च 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Join Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Form
Weekly Current Affairs Quiz 1-7 March Pdf Download
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Online Apply Link 
Monthly Current Affairs February 2024 Pdf Hindi
Know About Savitribai Phule , First Female Teacher in India

Current Affairs Quiz March 12, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day) 2024 कब मनाया जाता है?

(A). 12 मार्च

(B). 13 मार्च

(C). 14 मार्च

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 13 मार्च

व्याख्या : धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day) 2024 – 13 मार्च

  • हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस अर्थात “नो स्मोकिंग डे” मनाया जाता है।
  • धूम्रपान निषेध दिवस 2024 थीम – बच्चों का तंबाकू प्रोडक्ट्स से बचाना है। तंबाकू उद्योग की हस्तक्षेप से बच्चों की सुरक्षा।
  • धूम्रपान निषेध दिवस की शुरूआत 1984 में हुई थी।
  • नो स्मोकिंग डे का महत्व – स्वास्थ्य जगरूकता‚ धूम्रपान समाप्ति  मे सहायता‚ सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव‚ जीवनशैली को बढ़ावा देना।

 

प्रश्न 2– हाल ही में किसने प्रित्जकर पुरस्कार (Pritzker Prize) 2024 किसने  जीता है?

(A). केंजो तांगे

(B). रिकेन यामामोटो

(C). क्लउडिया गोल्डिन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). रिकेन यामामोटो

व्याख्या : प्रित्जकर पुरस्कार (Pritzker Prize) 2024 –

  • जापानी वास्तुकार रिकेन याममोटो को 2024 प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया।
  • यह वास्तुकार क्षेत्र में सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार है‚ जिसे कभी–कभी आर्किटेक्चर नोबेल भी कहा जाता है।
  • यह पुरस्कार 1979 में इसकी स्थापना के बाद से हर साल प्रदान किया जाता है।
  • प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय दिवंगत बालकृष्ण दोशी (2018) हैं।
  • प्रित्जकर पुरस्कार के रूप में 100,000 डॉलर की राशि‚ प्रशस्ति पत्र और कांस्य पदक प्रदान किया जाता है।

प्रश्न 3– हाल ही में कहां पर प्रधानमंत्री नेमहतारी वंदन योजनाका शुभारंभ कहाँ किया है?

(A). झारखंड

(B). आंध्र प्रदेश

(C). छत्तीसगढ़

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). छत्तीसगढ़

व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 के छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना का वर्चुअली शुभारंभ किया है।

  • महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1000 रूपये अंतरित किये जयेंगें।
  • योजना के पहले चरण में प्रधानमंत्री 655 करोड़ रूपये से अधिक की राशि अंतरित किये है।

प्रश्न 4– हाल ही में किसने मिस वर्ल्ड (Miss World) 2024 का खिताब  जीता है?

(A). क्रिस्टीना पिजकोवो

(B). यास्मीना जेटून

(C). नंदिनी गुप्ता

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). क्रिस्टीना पिजकोवो

व्याख्या : मिस वर्ल्ड (Miss World) 2024 –

  • चेक गणराज्य की 24 वर्षीय क्रिस्टीना प्रिज्सकोवा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है।
  • आयोजन – 9 मार्च 2024 को महराष्ट्र के मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में‚ क्रिस्टीना को 71 वां मिस वर्ल्ड चुना गया।
  • भारत ने छह बार प्रतिष्ठित खिताब जीता है – रीत फारिया (1996), ऐश्वर्या राय बच्चन (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा जोनास (2000)‚ और मानुषी छिल्लर (2007)।

प्रश्न 5– हाल ही में लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमास्टैच्यू ऑफ वेलोरका अनावरण कहां हुआ है?

(A). असम

(B). मणिपुर

(C). झारखंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). असम

व्याख्या : स्टैच्यू ऑफ वेलोर

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के जोरहाट में लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ वेलोर का किया अनावरण किया।
  • राम वानजी सुतार द्वारा निर्मित प्रतिमा की ऊंचाई 84 फीट है और इसे 41 फीट के पेडस्टल पर स्थापित किया गया है।

प्रश्न 6– हाल ही में भारत देश की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यासभारत शक्ति” “Bharat Shakti” कहां आयोजित किया जाएगा?

(A). बैंगलोर

(B). पोखरन

(C). मुंबई

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). पोखरन

व्याख्या : तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यासभारत शक्ति” “Bharat Shakti” –

  • सेना के तीनों अंगो क संयुक्त अभ्यास भारत शक्ति 12 मार्च को राजस्थान के पोखरण में आयोजित किया जाएगा।
  • वर्तमान थल सेना प्रमुख – मनोज पाण्डेय
  • वर्तमान जल सेना प्रमुख – आर हरिकुमार
  • वर्तमान वायु सेना प्रमुख – वी० आर० चौधरी
  • वर्तमान में भारत की तीनो सेनाओं का प्रमुख – राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)

प्रश्न 7– हाल ही में संतोष ट्रॉफी 2024 का आयोजन कहां किया गया?

(A). पश्चिम बंगाल

(B). त्रिपुरा

(C). अरूणाचल प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अरूणाचल प्रदेश

व्याख्या : संतोष ट्रॉफी 2024 –

  • सेना ने 77वां संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है।
  • अरूणाचल प्रदेश के पापम पारे जिले के गोल्डन जुबली स्टेडियम में हुए फाइनल में सेन ने गोवा को 1-0 से हराया।
  • संतोष ट्रॉफी परिभाषा – संतोष ट्रॉफी एक भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट है जिसमें देश के राज्यों के साथ–साथ कुछ सरकारी संस्थान भी भाग लेते है।
  • संतोष ट्रॉफी परिभाषा
  • संतोष ट्रॉफी शुरूआत – 1941 में

प्रश्न 8– हाल ही में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज कौन बने है?

(A). रोहित शर्मा

(B). जेम्स एंडरसन

(C). मिशेल स्टार्क

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). जेम्स एंडरसन

व्याख्या : टेस्ट इतिहास में इंग्लैण्ड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले महान तेज गेंजबाज जेम्स एंडरसन (James anderson)  ने धर्मशाला टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

  • एंडरसन ने यहां कुलदीप यादव को आउट कर अपने टेस्ट जीवन क 700वां विकेट हासिल कर लिया।
  • यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले तेज गेंदबाज है‚ जबकि कुल तीसरे गेंदबाज है।
  • उनसे पहले 700 विकेट क्लब में दो स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) का नाम शुमार है।

प्रश्न 9– हाल ही में कहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेसेला सुरंगका उद्घाटन किया?

(A). जम्मू–कश्मीर

(B). लद्दाख

(C). अरूणाचल प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अरूणाचल प्रदेश

व्याख्या : सेला सुरंग

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च 2024 को ईटानगर‚ अरूणाचल प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर पूर्व कार्यक्रम के दौरान सेला सुरंग परियोजना को वस्तुतः राष्ट्र को समर्पित किया।
  • सेला सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा लगभग 13000 फीट की ऊचाई पर और 825 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की गई है।
  • उद्देश्य – सुरंग के निर्माण क उद्देश्य बालीपारा–चारिद्वार–तवांग पर सेला दर्रे के पार तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
  • सेला सुरंग गति सीमा 80 किमी/घंटा निर्धारित है।
  • भारत की सबसे बड़ी सुरंग – अटल सुरंग (9.02किमी)

प्रश्न 10– साहित्य अकादमी द्वारा विश्व के सबसे बड़े साहित्योत्सव का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A). दिल्ली

(B). उत्तर प्रदेश

(C). गुवाहाटी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

व्याख्या : भारत में राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के 70 वर्ष पूरे हो गए हैं और इसी उपलक्ष्य में साहित्य अकादमी द्वारा साहित्य उत्सव को इस बार विश्व के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव के रूप में मनाया ज रहा है।

  • आयोजन – 11 से 16 मार्च 2024 तक।
  • साहित्य अकादमी की स्थापना – 12 मार्च 1954
  • साहित्य अकादमी मुख्यालय – दिल्ली
  • साहित्य अकादमी के अध्यक्ष – माधव कौशिकी

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz March 12, 2024
Current Affairs Quiz March 12, 2024

FAQ’s – Current Affairs Quiz March 12, 2024

Current Affairs Quiz March 12, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz March 12, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment