Latest Current Affairs Quiz Jan 4, 2024 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 4, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 4, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 4 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Current Affairs Quiz Jan 4, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – विश्व ब्रेल दिवस (World Bralle Day) कब मनाया जाता है?

(A). 2 जनवरी

(B). 3 जनवरी

(C). 4 जनवरी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 4 जनवरी

व्याख्या : 

विश्व ब्रेल दिवस (World Bralle Day) प्रति वर्ष 4 जनवरी को मनाया जाता है।

विश्व ब्रेल दिवस (World Bralle Day) थीम 2023– “अंधे और दृष्टिबाधित व्यक्तियों तक पहँचना।

विश्व ब्रेल दिवस (World Bralle Day)–

  • उद्देश्यब्रेल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुई ब्रेल का जन्म 4 जनवरी‚1809 को फ्रांस में हुआ था।
  • संयुक्त राष्ट्र ने सन् 2018 में एक उद्घोषणा के द्वारा हर वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।
  • ब्रेल ब्रेल कोई भाषा नहीं है बल्कि यह एक कोड है जिसका उपयोग किसी भी भाषा का लिखने के लिए किया जाता है।
  • ब्रेल अरबी‚ चीनी‚हिब्रू ‚स्पेनिश ‚संस्कृत व अन्य भाषाओं में उपलब्ध है।

प्रश्न 2 – हाल ही में विश्व पारिवारिक दिवस (Global Family Day) कब मनाया गया?

(A). 1 जनवरी

(B). 2 जनवरी

(C). 3 जनवरी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 1 जनवरी

व्याख्या :

प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी नए साल के दिन विश्व पारिवारिक दिवस (Global Family Day)  मनाया  जाता है‚ इसे विश्व शांति दिवस भी कहा जाता है।

इस दिवस के माध्यम से लोगो में वैश्विक एकता और सद्भाव के विचारों को बढ़ावा दिया जाता है।

प्रश्न 3हाल ही में सावित्रीबाई फुले जयंती (Savitribai Phule) कब मनाई गई?

(A). 2 जनवरी

(B). 3 जनवरी

(C). 4 जनवरी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 3 जनवरी

व्याख्या :

सावित्रीबाई फुले जयंती (Savitribai Phule) प्रत्येक वर्ष 3 जनवरी को मनाया जाता है।

सावित्रीबाई फुले जयंती (Savitribai Phule)–

जन्म3 जनवरी‚1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले मे

मृत्यु10 मार्च‚1897 को प्लेग से

अनमोल विचार

–”बेटी के विवाह से पूर्व उसे शिक्षित बनाओ ताकि वह अच्छेबेरे में फर्क कर सके

–”कोई तुम्हें कमजोर समझे इससे पहले तुम्हे शिक्षा के स्तार को समझना होगा

–”किसी समाज या देश की प्रगति तब तक संभव नहींजब तक कि वहांकि महिलाएं शिक्षित ना हों

प्रश्न 4 – हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Moter India) ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है?

(A). महेंद्र सिंह धोनी

(B). पी०वी०सिंधु

(C). दीपिका पादुकोण

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). दीपिका पादुकोण

व्याख्या : 

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Moter India) ने अपना ब्रांड एंबेसडर दीपिका पादुकोण नियुक्त किया है।

प्रश्न 5 – हाल ही में प्लास्टिक अपशिष्ट को रासायनिक रूप से पुर्नचक्रित करआईएससीसीप्लसप्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी कौनसी है?

(A). रिलायंस समूह

(B). अदानी समूह

(C). बिड़ला समूह

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). रिलायंस समूह

व्याख्या :  रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्लास्टिक अपशिष्ट आधारित पायरलिसिस तेल को रासायनिक रूप से पुनर्चक्रित करके अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता और कार्बन प्रमाणन प्लस प्रमाणित सर्कुलर पॉलिमर मे बदलने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

प्रश्न 6हाल ही में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और प्रब्रध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A). रवींद्र कुमार त्यागी

(B). नीना सिंह

(C). श्रीकांत कांदिकुप्पा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). रवींद्र कुमार त्यागी

व्याख्या : 

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Gride Corporation of India) के अध्यक्ष और प्रब्रध निदेशक (CMD) पद के लिए रवींद्र कुमार त्यागी को नियुक्त किया गया है।

रवींद्र कुमार त्यागी (Ravindra Kumar Tyagi) ‚ श्रीकांत कांदिकुप्पा का स्थान लेंगे।
रवींद्र
कुमार त्यागी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी)‚ चंडीगढ़ के पूर्व छात्र है और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है।

 

प्रश्न 7डेविड वार्नर किस देश के क्रिकेट खिलाडी है जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा किया है?

(A). न्यूजीलैंड

(B). ऑस्ट्रेलिया

(C). नीदरलैंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). ऑस्ट्रेलिया

व्याख्या :

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने केलिए अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (OneDay) और टेस्ट मैच करियर को अलविदा कह दिया है‚ लेकिन जरूरत पड़ने पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगें।

वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 111 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 26 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है।

प्रश्न 8हाल ही में दुनिय का सबसे बड़ा 18 मिलियन टन लिथीयम भंडार कहां खोजा गया है?

(A).ब्रिटेन

(B). ऑस्ट्रेलिया

(C). यूएसए

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). यूएसए

व्याख्या :

अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने कैलिफोर्निया के साल्टर सागर के नीचे दुनिया के सबसे बड़े लिथियम भंडार की खोज की है‚ जिसमें अनुमानित 18 मिलियन टन लिथियम (Lithium) है।

विश्व का सबसे बड़ा लीथियम भंडार (World’s Largest Lithium Deposit)– कैलिफोर्निया के साल्टर सागर

लीथियम–

  • यह एक रासायनिक तत्व है
  • प्रतीक– Li
  • प्रकृति– यह चांदी की तरह मुलायम और सफेद होता है।
  • यह सबसे हल्की धातु और सबसे हल्का ठोस तत्व है।
  • यह क्षारीय एवं दुर्लभ धातु है।
  • लिथियम का परमाणु क्रमांक 3 और परमाणु भार 6.941u है।
  • अन्य लीथियम भंडार देश– चिली‚ ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना

 

प्रश्न 9 – हाल ही में फेलिक्स त्सेसीकेदी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है?

(A). सोमालिया

(B). जिबूती

(C). कांगो

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). कांगो

व्याख्या :

डेमोक्रटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने एक बार फिर लगभग 73% वोट के साथ जीत हासिल की ।

कांगो (Congo)–

  • मुद्रा : मध्य अफ्रीकी सीएफए फ्रांक (XAF)
  • राजधानी : ब्राजाविले (Brazzaville)
  • राष्ट्रपति : डेनिस सासाऊ नूसो (Denis Sassau Nguesso)

प्रश्न 10हाल ही में स्कॉटलैंड में आयोजितविमेन अंडर–19 स्कॉटिश जूनियर ओपनका खिताब किसने जीता हैं?

(A). आद्या बुधिया

(B). अनाहत सिंह

(C). रॉबिन मेक अल्पाइन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अनाहत सिंह

व्याख्या :

भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह ने एडिनबर्ग में आयोजित गर्ल्स अंडर–19 स्पर्धा में स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वैश–2023 का खिताब अपने दमदार प्रदर्शन से जीत लिया है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 4, 2024
Current Affairs Quiz Jan 4, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 4, 2024

Current Affairs Quiz Jan 4, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 4, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment