Latest Current Affairs Quiz Jan 30 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 30, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 30, 2024 PDF

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 30 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Top StoriesClick Here

Current Affairs Quiz Jan 30, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – शहीद दिवस (Martyrs Day) कब मनाया जाता है?

(A). 29 जनवरी

(B). 30 जनवरी

(C). 31 जनवरी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 30 जनवरी

व्याख्या :

शहीद दिवस (Martyrs Day):

  • भारत देश में हर साल शहीद दिवस 2 अलग–अलग तारीख पर मनाया जाता है।
  • 30 जनवरी को महात्मा गॉधी की याद में और 23 मार्च को भगत सिंह‚ शिवराम राजगुरू और सुखदेव की याद मे।
  • 30 जनवरी 1948 को नाथुराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
  • इसलिए हर वर्ष बापू की पुण्यतिथि 30 जनवरी पर शहीद दिवस मनाया जाता है।
  • 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और उनके साथियों ने केन्द्रीय विधानसभा पर बम फेंका था और “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे भी लगाए थे।
  • इसके लिए भगतसिंह‚ शिवराम राजगुरू और सुखदेव पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था और
  • 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में तीनों को फांसी दे दी गई थी।
  • इसलिए ये 2 तिथियॉ भारत देश के लिए महत्वपूर्ण है।

प्रश्न 2हाल ही में एप्पल के बाद 3 ट्रिलियन डॉलर बाजार मूल्य हासिल करने वाली दूसरी कंपनी कौन बनी है?

(A). गूगल

(B). माइक्रोसॉफ्ट

(C). मेटा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). माइक्रोसॉफ्ट

व्याख्या :

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft):

  • सॉफ्टवेयर दिग्गज‚ माइक्रोसॉफ्ट ने 3 ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन को पार करलिया है और एप्पल के बाद इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाली दूसरी कंपनी बन गई है।
  • माइक्रोसॉफ्ट ने नवंबर 2022 में एआई चैटबॉट ‘चैटजीबीटी’ लांच किया था‚ रिलीज होने के बाद से Microsoft के शेयर 60% से अधिक बढ़ गए है।

प्रश्न 3हाल ही में केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौनसा एप लांच किया है?

(A). माया

(B). अनुवादिनी

(C). संभव

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अनुवादिनी

व्याख्या :

अनुवादिनी (ANUVADINI):

  • शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने केलिए केंद्र सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस– आधारित प्लेटफॉर्म अनुवादिनी ऐप लांच किया है।
  • अध्धयन सामग्री संविधान की आठवी अनुसूची में सम्मिलित भारतीय भाषाओं में डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रश्न 4हाल ही में यूनिकॉर्न बनने वाली भारत की पहली “Al कंपनीकौन है?

(A). गो क्विक

(B). स्प्रिंटो

(C). क्रुट्रिम

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). क्रुट्रिम

व्याख्या :

क्रुट्रिम (KRUTRIM):

  • ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप क्रुट्रिम ने 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है।
  • KRUTRIM भारत का पहला एआई स्टार्टअप और वर्ष 2024 का भारत का पहला यूनिकार्न बना है।
  • KRUTRIM‚ 22 भारतीय भाषाओं को समझता है।
  • KRUTRIM के दो मॉडल – 1 क्रुट्रिम बेस मॉडल और 2 क्रुट्रिम प्रो

प्रश्न 5हाल ही में अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(A). मस्जिद मुदम्मद बिन अब्दुल्ला

(B). मक्का मदीना

(C). ज्ञान व्यापी मस्जिद

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मस्जिद मुदम्मद बिन अब्दुल्ला

व्याख्या :

मस्जिद मुदम्मद बिन अब्दुल्ला (Masjid Muhammad Bin Abdullah):

  • निर्माण : धन्नीपुर गांव‚ अयोध्या
  • मस्जिद का निर्माण कुल 11 एकड़ भूमि पर किया जाएगा‚ 5 एकड़ भूमि को कोर्ट की ओर से दिया गया है और 6 एकड़ भूमि को सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा जोड़ा गया है।
  • मस्जिद मुदम्मद बिन अब्दुल्ला में पांच मीनारो को भी निर्माण किया जाएगा‚ जो कि इस्लाम धर्म के कलमा‚ नमाज‚ रोजा‚ जकात और हज को दर्शाएंगी।

प्रश्न 6हाल ही में तीन युवा भारतीय वैज्ञानिकों कोब्लावाटनिक पुरस्कारदेने की घोषणा किसने की है?

(A). ब्रिटेन

(B). यूएई

(C). जापान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). ब्रिटेन

व्याख्या :

Blavatnik Awards 2024

ब्लावाटनिक पुरस्कार 2024:

  • ब्रिटनि में युवा वैज्ञानिकों को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ब्लावाटनिक पुरस्कार 2024 के 9 वैज्ञानिको में 3 भारतीय वैज्ञानिक शामिल है।
  • यह पुरस्कार रसायन विज्ञान‚ भौतिक और जीवन विज्ञान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।
  • तीन भारतीय युवा वैज्ञानिक के नाम 1 प्रोफेसर राहुल आर० नायर 2 प्रोफेसर महुल मलिक और 3 डॉ० तनमय
  • किसके द्वारा– यह पुरस्कार ‘ब्लावतनिक फैमिली फाउंडेशन’ और ‘द न्यूयार्क एकेडमी ऑफ साइंसेज’ द्वारा दिया जाता है।

प्रश्न 7हाल ही में किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है?

(A). लूपिन

(B). जायडस

(C). सिप्ला

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). जायडस

व्याख्या :

जायडस लाइफसाइंसेस को हाल ही में पोस्टहर्पेटिक न्यूरलिगा से सम्बंधित जेनेरिक दवा की मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरीमि गई है।

इसके तहत कंपनी गैबापेंटिन टैबलेट का प्रोडक्शन और मार्केटिंग कर सकेगी।

जायडस‚ गैबापेंटिन टैबलेट के लिए यह अधिकार हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है।

प्रश्न 8हाल ही मे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिएसड़क सुरक्षा बलका गठन किसने किया है?

(A). पंजाब

(B). हरियाणा

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). पंजाब

व्याख्या :

पंजाब सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार ‘सड़क सुरक्षा बल (SSF) की स्थापना की है।

प्रश्न 9हाल ही में दुर्लभ गोल्डन टाइगर कहां देखा गया है?

(A). मानस राष्ट्रीय उद्यान

(B). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(C). सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

व्याख्या :

गोल्डन टाइगर गोल्डन मॉर्फ वाला दुर्लभ एक वयस्क नर बंगाल टाइगर असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व (केएनपीटीआर) में देखा गया है।

प्रश्न 10हाल ही में एफआईएच हॉकी–5 एस महिला विश्वकप का पहला संस्करण किसने जीता है?

(A). भारत

(B). पोलैंड

(C). नीदरलैंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नीदरलैंड

व्याख्या :

एफआईएच हॉकी–5 एस महिला विश्वकप:

  • ओमान के मस्कट में एफआईएच हॉकी 5 एस महिला विश्व कप के फाइनल में नीदर लैंड ने भारत को 7-2 से हराकर एफआईएच हॉकी–5 एस महिला विश्वकप का पहला संस्करण जीत लिया है।
  • पोलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • स्वर्ण पदक विजेता: नीदरलैंड
  • रजत पदक विजेता: भारत
  • कांस्य पदक विजेता: पोलैंड
  • महिला चैलेंजर ट्रॉफी की विजेता: यूएसए
  • महिला चैलेंजर ट्रॉफी की उपविजेता: नामीबिया
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: मार्ता कुचारस्का
  • सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी: दीपिका सोरेंग‚ भारत
  • शीर्ष स्कोरर (19): टेरेसा वियाना
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: नूर दे बात

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 30, 2024
Current Affairs Quiz Jan 30, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 30, 2024

Current Affairs Quiz Jan 30, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 30, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment