Latest Current Affairs Quiz Jan 3, 2024 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 3, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 3, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 3 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Current Affairs Quiz Jan 3, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – संसद मे हाल ही में पारित भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत हिट एण्ड रनमामलो मे क्या सजा निर्धारित की गई हैं?

(A). 7 लाख रूपये और 10 साल कैद

(B). 10 लाख रूपये और 10 साल कैद

(C). 10 लाख रूपये और 7 साल कैद

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 7 लाख रूपये और 10 साल कैद

व्याख्या :

संसद मे हाल ही में पारित भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत हिट एण्ड रन मामलो मे 7 लाख रूपये और 10 साल कैद की सजा निर्धारित की गई हैं।

प्रश्न 2सिकल सेल (Sickle Cell)  रोग किस प्रकार की बीमारी है?

(A). रक्त संबंधित

(B). फेफडे से संबंधित

(C). मष्तिस्क से संबंधित

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). रक्त संबंधित

व्याख्या :

सिकल सेल रोग एक रक्त संबंधित अनुवांशिक बीमारी हैं। जिससे रोगी की सारी जिंदगी प्रभावित होती हैं।

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्यूलन मिशन (National Sickle Cell Anaemia Elimination Mission) के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई है।

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्यूलन मिशन–

उद्देश्य– तीन वर्ष मे सात करोंड़ लोगो की जांच करना है।

शुरूआत– जुलाई‚ 2023 मध्यप्रदेश के शहडोल से शुरू

प्रश्न 3हाल ही में किस सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति (Green Hydowgen Policy)  लागू करने की घोषणा की है?

(A). राजस्थान

(B). उत्तर प्रदेश

(C). मध्य प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). उत्तर प्रदेश

व्याख्या : 

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा उत्पादन को बढावा देने केलिए ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश

राजधानी : लखनऊ

मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ

राज्यपाल : आनंदी बेन पटेल

प्रश्न 4 – यूएई और भारत के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यासडेजर्ट साइक्लोन–2024′ हाल ही कहां प्रारम्भ हुआ?

(A). हरियाणा

(B). केरल

(C). राजस्थान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). राजस्थान

व्याख्या :

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन–2024′ (Desert Cyclone 2024) को 2 जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक राजस्थान के थार रेगिस्तान मे आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न 5 – 12वें दिव्य कला मेला (Divya Kala Mela)–2023 का उद्घाटन कहां पर किया गया?

(A).दिल्ली

(B). सूरत

(C). लखनऊ

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). सूरत

व्याख्या : 

12वें दिव्य कला मेला (Divya Kala Mela)–2023 का आयोजन गुजरात के सूरत मे 29 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी‚ 2024 तक आयजित होगा।

यह पहल दिव्यांग कलाकारों को अपने उत्पाद और कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

आयोजनकर्ता– DEPwD और NDFDC द्वारा आयोजित

NDFDC– राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम

पहला दिव्य कला मेला–दिल्ली में   

प्रश्न 6 – भारत में बाघो की मृत्यु के मामलो में शीर्ष राज्य कौनसा है?

(A). उत्तराखंड

(B). मध्य प्रदेश

(C). महाराष्ट्र

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). महाराष्ट्र

व्याख्या :

पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार भारत में वर्ष 2023 मे कम से कम 177 बाघों की मौत हुई।

जिनमें–

  • महाराष्ट्र– 45
  • मध्य प्रदेश – 40
  • उत्तराखंड – 20
  • तमिलनाडु– 15
  • केरल– 14

प्रश्न 7हाल ही में किसेबेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पहलका ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?

(A). अवनी लेखरा

(B). पिंकी

(C). उज्जवला

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). पिंकी

व्याख्या : 

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओंकी ब्रांड एम्बेसडरपिंकी (Pinki)

पिंकी (Pinki)–

  • उत्तर प्रदश के मिर्जापुर के अहरौरा के रामपुर ढबही में पैदा हुई है।
  • ऑस्कर अवार्ड विजेता प्रसिद्ध डॉक्यूमेंट्री फिल्म “स्माइल पिंकी” में मुख्य भूमिका निभाने वाली पिंकी को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध भी कराई जाएगी।
  • मेगल मायलन की ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री स्माइल पिंकी‚ पिंकी नाम की एक लड़की पर केंद्रित है जो कटे होंठ या कटे तालू के साथ पैदा हुई थी।
  • 2009 में Smile Pinki डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवार्ड मिला था।

प्रश्न 8हाइड्रोपोनिक कृषि के लिएइलेक्ट्रानिक मृदाका विकास किसने किया?

(A). नार्वे

(B). आइसलैंड

(C). स्वीडन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). स्वीडन

व्याख्या : 

स्वीडन में लिंकोपिंग यूनिवर्सिटी के शोधकताओं ने ‘इलेक्ट्रॉनिक मृदा’ (E-Soil) विकसित की है जो हाइड्रोपोनिक युक्त स्थानों में पोधों के विकास को गति दे सकती है।

E soil सेलुलोज का बना होता है जिसे एक बायोपॉलिमर‚ जिसे PEDOT नामक एक प्रवाहकीय बहुलक के साथ मिश्रित किया जाता है।

प्रश्न 9 – नीति आयोग द्वारा जारी कृषिविपणन सुधार रैंकिग मे शीर्ष स्थान पर कौनसा राज्य रहा है?

(A). बिहार

(B). आंध्र प्रदेश

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). आंध्र प्रदेश

व्याख्या : 

कृषि–विपणन सुधार रैंकिंग किसान को लाभकारी मूल्य पर अपनी उपज को बेचने के लिए पर्याप्त विकल्प उपलब्ध कराने‚ अंतर्राज्यीय व्यापार‚ कृषि उत्पादों की ई–ट्रेडिंग के लिए किए  गए राज्यों के प्रयासो पर आधारित है।

कृषि–विपणन सुधार रैंकिंग–

  • प्रथम–आंध्रप्रदेश
  • द्वितीय–‍ उत्तर प्रदेश

प्रश्न 10हाल ही राजस्थान के किस शहर मेपहला स्नेक पार्कबनाया जायेगा?

(A). जयपुर

(B). जोधपुर

(C). कोटा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). कोटा

व्याख्या : 

राजस्थान ने पहला स्नेक पार्क (Snake Park)  कोटा शहर में 7.42 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है।

इस पार्क में 29 प्रकार के भारतीय और 4 अमरीकन प्रजाति के सर्प भी रखे जाएंगे।

इन सर्प का उपयोग मेडिकल साइंस और शोध के विद्यार्थीयो के शोध के कार्य में लिया जाएगा।

 

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 3, 2024
Current Affairs Quiz Jan 3, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 3, 2024

Current Affairs Quiz Jan 3, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 3, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment