Latest Current Affairs Quiz Jan 28 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 28, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 28, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 28 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Current Affairs Quiz Jan 28, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्टहाल ही में किसके द्वारा जारी की गई है?

(A). World Bank

(B). World Economic Forum

(C). International Monetary Fund

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). World Bank

व्याख्या :

विश्व बैंक ने अपनी वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट जारी की है‚ जिसके अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

वर्ष 2024 में 2.4% की वृद्धि दर के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीन दशकों में सबसे धीमी GDP वृद्धि का अनुभा होने का अनुमान है।

World Bank:

स्थापना– वर्ष 1944 में IMF  के साथ मिलकर पुननिर्माण और विकास के लिये अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के रूप में स्थापित किया गया था बाद में IBRD विश्व बैंक बन गया।

प्रश्न 2हाल ही में X-59 शांत सुपरसोनिक विमान का अनावरण किसने किया है?

(A). ब्लू ओरिजिन

(B). स्पेसएक्स

(C). नासा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नासा

व्याख्या :

नासा और लॉकहीड मार्टिन ने औपचारिक रूप से एजेंसी के ‘एक्स–59’ शांत सुपरसोनिक विमान का अनावरण किया है।

एक्स 59 नासा के क्वेस्टमिशन का केंद्र बिंदु है‚ जो ध्वनि तरंगों को शांत करके भूमि पर सुपरसोनिक उड़ान की प्राथमिक चुनौतियों में से एक का समाधान करना चाहता है।

प्रश्न 3हाल ही में मरणोपरांत पद्म विभूषण 2024 किसे प्रदान करने की घोषणा हुई है?

(A). विक्टर ग्लोवर

(B). बिंदेश्वरी पाठक

(C). विजयकांत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). बिंदेश्वरी पाठक

व्याख्या :

पद्म पुरस्कार:

  • पद्म पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है।
  • इस तीन श्रेणियों– पद्म विभूषण‚ पद्म भूषण और पद्मश्री नाम से प्रदानकिया जाता है।
  • पद्म पुरस्कार की घोषणा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
  • यह पुरस्कार कला‚ सामाजिक कार्य‚ सार्वजनिक क्षेत्र‚ विज्ञान और इंजीनियरिंग‚ व्यापार और उद्योग‚ चिकित्स‚ साहित्य और शिक्षा विभिन्न विषयों मे योगदान के लिए दिए जाते है।

वर्ष 2024 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है‚ इनमे 5 पद्म विभूषण‚ 17 पद्म भूषण और 110 पद्मश्री विजेताओं के नाम शामिल है।

पद्म पुरस्कार 2024:

पद्म विभूषण–

  • श्री बिदेश्वरी पाठक (मरणोपरांत)‚ सामाजिक कार्य‚ बिहार
  • सुश्री वैजयंतीमाला बाली‚ कला‚ आंध्र प्रदेश
  • श्री एम वेंकैया नायडू‚ सार्वजनिक मामलों‚ आंध्र प्रदेश
  • सुश्री पद्म सुब्रमण्यम‚ कला‚ तमिलनाडु

प्रश्न 4 – हाल ही में ऑस्कर 2024 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए  कौनसी भारतीय डॉक्यूमेंट्री नामांकित हुई है?

(A). टू किल अ टाइगर

(B). द एलिफेंट  व्हिस्परर्स

(C).दी कर्मा किलिंग

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). टू किल अ टाइगर

व्याख्य :

दिल्ली में जन्मी निशा पाहुजा की फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ को ऑस्कर 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में नामांकित किया गया है।

टू किल अ टाइगर एक नोटिस पिक्चर्स प्रोडक्शन और कनाडा के नेशनल फिल्म बोर्ड के साथ सह–प्रोडक्शन है।

प्रश्न 5 – हाल ही में 18वीं शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्टबियॉन्ड बेसिक्सकिसके द्वारा जारी की गई है?

(A). नीति आयोग

(B). शिक्षा मंत्रालय

(C). एलजीओ प्रथम

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). एलजीओ प्रथम

व्याख्या :

बियॉन्ड बेसिक्स रिपोर्ट:

  • एनजीओ प्रथम द्वारा बियॉन्ड बेसिक्सशीर्षक से 18वीं शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ASER) 2023 जारी की गई।
  • इसमें छात्रों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों‚ उनकी बुनियादी और व्यावहारिक पढ़ने तथा गणित क्षमताओं एवं डिजिटल जागरूकता व कौशल पर चर्चा की गर्इ।
  • ASER एक वार्षिक‚ नागरिक– नेतृत्व वाला घरेलू सर्वेक्षण है जिसका उद्देश्य यह समझना हैकि ग्रामीण भारत में बच्चे स्कूल में नामांकित हैं या नहीं और क्या वे सीख रहे है।

प्रश्न 6हाल ही में भारत ने दुनिया का पहला ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति के लिए किससे समझौता किया है?

(A). यूएसए

(B). जापान

(C). ब्राजील

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). जापान

व्याख्या :

भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसीएमई समूह और जापानी एकीकृत भारी उद्योग समूह आईएचआई कॉरपोरेशन ने ओडिशा‚ भारत से जापान तक हरित अमोनिया की आपूर्ति केलिए एक ऑफटेक टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए है।

प्रश्न 7 – भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम का निर्यात किसे करेगा?

(A). फिलीपींस

(B). अर्जेंटीना

(C). इंडोनेशिया

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). फिलीपींस

व्याख्या :

DRDO के अध्यक्ष डॉ० समीर वी कामत ने कहा कि भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों केलिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पहला सेट मार्च के अंत तक फिलीपींस पहुंचने की उम्मीद है।

प्रश्न 8भारतीय वायुसेना और फ्रांस ने हाल ही अरब सागर मे आयोजित अभ्यासडेजर्ट नाइटकिसके सहयोग से किया है?

(A). जापान

(B). यूएई

(C). चीन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). यूएई

व्याख्या :

भारतीय वायु सेना ने फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल और संयुक्त अरब अमीरात की वायु सेना के साथ मिलकर अरब सागर के ऊपर डेजर्ट नाइट अभ्यास किया है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि वायु सेना के बेड़े में एकयू–30 एम के आई‚ मिग–29‚ जगुआर‚ अवाक्स‚ सी–130–जे और आसमान में विमान में ईंधन भरने वाले विमान शामिल थे।

प्रश्न 9हाल ही मेंफ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदनपुरस्कार किसे मिला है?

(A). जावेद अख्तर

(B). नारायण मूर्ति

(C). अजीत मिश्रा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अजीत मिश्रा

व्याख्या :

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रमुख वकील अजीतमिश्रा को कानूनी और सार्वजनितक क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदनपुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

प्रश्न 10 – टेनिस के युगल वर्ग मे शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बने है?

(A). राफेल नडाल

(B). एंडी मरे

(C). रोहन बोपन्ना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). रोहन बोपन्ना

व्याख्या :

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना पुरूष युगल में विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 28, 2024
Current Affairs Quiz Jan 28, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 28, 2024

Current Affairs Quiz Jan 28, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 28, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment