Latest Current Affairs Quiz Jan 14 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 14, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 14, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 14 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Current Affairs Quiz Jan 14, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1शास्त्रीय गायिका स्वर योगिनी डॉ० प्रभा अत्रे का दिनांक 13 जनवरी को निधन हो गयावे कितने वर्ष की थी?

(A). 91 वर्ष

(B). 91 वर्ष

(C). 91 वर्ष

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 91 वर्ष

व्याख्या :

जानी मानी शास्त्रीय गायिका स्वर योगिनी डॉ० प्रभा अत्रे का दिनांक 13 जनवरी 2024 को पुणे में निधन हो गया‚ वे 91 वर्ष की थी।

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के किराना–घराना से सम्बन्ध रखने वाली डॉ० अत्रे को भारत सरकार ने तीनों पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया था।

प्रश्न 2रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के लिए कार्यरत अस्थायी मजदूरों के लिएसमूह बीमा योजनाशुरू की हैइसके तहत पीडित को कितनी धनराशि प्राप्त होगी?

(A). 8 लाख रूपये

(B). 9 लाख रूपये

(C). 10 लाख रूपये

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 10 लाख रूपये

व्याख्या :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन अथवा जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के लिए कार्यरत अस्थायी मजदूरों के लिए “समूह बीमा योजना” शुरू की है।

इस योजना में मजदूर की मृत्यु होने पर परिवार या निकटतम परिजन को 10 लाख रूपये धनराशि देने का प्रावधान है।

प्रश्न 3 – हाल ही में किस देश नेआइंस्टीन प्रोब” (Einstein Probe) उपग्रह लांच किया है?

(A). चीन

(B). यूएसए

(C). जापान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). चीन

व्याख्या :

आइंस्टीन प्रोब उपग्रह

  • उद्देश्य– ब्रह्माण्ड में रहस्यमय घटनाओं का निरीक्षण करने के लिए
  • लॉन्ग मार्च–2C रॉकेट से भेजा गया
  • वजन– 1.45 टन
  • पूर्ण खिले हुए कमल के आकार का उपग्रह
  • इसके डिजाइन में 12 पंखुड़ियों और दो पुंकेसर शामिल है।

प्रश्न 4 हाल ही में शुरू सैन्य अभ्याससी ड्रैगन 2024″(Sea Dragon 2024) में शामिल नहीं हुआ है?

(A). भारत

(B). चीन

(C). जापान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). चीन

व्याख्या :

यह अभ्यास अमेरिका‚ ऑस्ट्रेलिया‚ दक्षिण कोरिया‚ जापान और भारत की नौसेनाओं के बीच सहयोग और अंतरसंचालनीयता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

प्रश्न 5हेनले पासपोर्ट इंडेक्स–2024 (Henley Passport Index 2024) में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A). 79 वां

(B). 80 वां

(C). 81 वां

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 80 वां

व्याख्या :

Henley Passport Index 2024

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स–2024 :

  • यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के आकड़ो पर आधारित है।
  • भारत का स्थान– 80वें जिनमें नागरिको को बिना वीजा के 62 देशों की यात्रा करने की अनुमति है।
  • शक्तिशाली पासपोर्ट– फ्रांस‚ जर्मनी‚ इटली‚ जापान‚ सिंगापुर और स्पेन के पासपोर्ट है जिन्हे 194 वैश्विक गंतव्यों में वीजा–मुक्त प्रवेश की अनुमति मिलती है।
  • प्रथम स्थान– जापान और सिंगापुर
  • द्वितीय स्थान–फिनलैंड‚ दक्षिण कोरिया और स्वीडन
  • तीसरे स्थान–ऑस्ट्रिया‚ डेनमार्क‚ आयरलैंड और नीदरलैंड
  • अंतिम स्थान– अफगानिस्तान

प्रश्न 6कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (Copernicus Climate Change Service) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे गर्म साल रिकॉर्ड किया गया?

(A). 2021

(B). 2022

(C). 2023

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 2023

व्याख्या :

Copernicus Climate Change Service की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 दुनिया का सबसे गर्म साल रिकार्ड किया गया है।

प्रश्न 7भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यासमिलन–24′  कहां आयोजित किया जाएगा?

(A). कोच्चि

(B). पुडुचेरी

(C). विशाखापत्तनम

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). विशाखापत्तनम

व्याख्या :

भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यासमिलन–24′  (Milan 2024):

  • यह भारतीय नौसेना का द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय अभ्यास है‚
  • कब– 19 से 27 फरवरी 2024 को
  • कहां पर– आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित
  • संस्करण – 12 वां
  • 11वां संस्करण कब– 2022 में

प्रश्न 8हाल ही में किस राज्य सरकार नेखेल विभागबनाया है?

(A). बिहार

(B). राजस्थान

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

 (A). बिहार

व्याख्या :

बिहार सरकार ने 8 जनवरी 2024 को पटना में कैबिनेट की बैठक के दौरान यह फैसला लिया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल विभाग की जिम्मेदारी जीतेंद्र कुमार राय को सौपीं है।

प्रश्न 9वर्ष 2025 के लिए 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए कौनसा शुभंकर लांच हुआ है?

(A). फेईफेई

(B). बिनबिन–नीनी

(C). चेनचेन–नीनी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). बिनबिन–नीनी

व्याख्या :

11 जनवरी 2024 को वर्ष 2025 के लिए 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए बिनबिन–नीनी शुभंकर का अनावरण किया गया।

बिनबिन और नीनी दो आकर्षक साइबेरियाई बाघ शावकों को बनाया गया है।

9वें एशियाई शीतकालीन खेल–2025:

  • कब– 2025
  • शुभंकर– बिनबिन और नीनी
  • आधिकारिक नारा– “सर्दियो का सपना‚ एशिया के बीच प्यार”
  • आधिकारिक प्रतीक– ब्रेकथ्रू

प्रश्न 10भूटान के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?

उत्तर : शेरिंग तोबगे

(A). पुष्प कमल प्रचंड

(B). शेरिंग तोबगे

(C). बेंजामिन नेतन्याहू

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). शेरिंग तोबगे

व्याख्या :

भूटान के नए प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 14, 2024
Current Affairs Quiz Jan 14, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 14, 2024

Current Affairs Quiz Jan 14, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 14, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment