Current Affairs Quiz Jan 12, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
Daily Current Affairs Quiz Jan 12, 2024
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 12 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– | Click Here |
Current Affairs Quiz Jan 12, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – हाल ही में विश्व हिंदी दिवस 2024 कब मनाया गया?
(A). 09 जनवरी
(B). 10 जनवरी
(C). 11 जनवरी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : विश्व हिंदी दिवस दुनिया भर मेंहिंदी भाषा और इसके उपयोग को बढावा देने के लिए प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व हिंदी दिवस 2024 का विषय: “हिंदी – पारंपरिक ज्ञान कृत्रिम बुद्धिमत्ता को जोड़ना।”
प्रश्न 2 – 2024 मे राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाएगा?
(A). 12 जनवरी
(B). 13 जनवरी
(C). 14 जनवरी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Festival) 2024- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानन्द की जयंती‚ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में “27 राष्ट्रीय युवा उत्सव” का उद्घाटन करेंगें। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के शुभंकर– शेकरू (भारतीय विशाल गिलहरी) 27 वां राष्ट्रीय युवा दिवस थीम 2024– “मेरा भारत–विकसित भारत@2047– युवाओं के द्वारा–युवाओं के लिये“ स्वामी विवेकानन्द के विचारों और आदर्शों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
प्रश्न 3 – दूरसंचार विभाग ने फर्जी इनकमिंग कॉल तथा साइबर अपराध और धोकाधड़ी की रोकथाम के लिए किस नंबर को डायल करने से मना किया है?
(A). स्टार 201 हैश
(B). स्टार 301 हैश
(C). स्टार 401 हैश
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : दूरसंचार विभाग ने फर्जी इनकमिंग कॉल तथा साइबर अपराध और धोकाधड़ी की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे फर्जी काल आने पर सतर्क रहें। इस कॉल में लोगो से स्टार 401 हैश (*401#) दबाने के बाद कोई अज्ञात मोबाइल नम्बर डाल करने के लिए कहा जाता है जिसके बाद कॉल अज्ञात मोबाइल नंबर पर मिलने लगती है और धोखाधड़ी की संभावना बन जाती है।
प्रश्न 4 – मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023 के लिए कौन सा विश्वविद्यालय समग्र रूप से शीर्ष प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित हुआ?
(A). : गुरू नानक देव विश्वविद्यालय‚ अमृतसर
(B). लवली प्रोफेशनल यूनिवसिर्टी‚ पंजाब
(C). कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय‚ कुरूक्षेत्र
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023: विजेता विश्वविद्यालय– गुरू नानक देव विश्वविद्यालय‚ अमृतसर पहला उपविजेता विश्वविद्यालय– लवली प्रोफेशनल यूनिवसिर्टी‚ पंजाब दूसरा उपविजेता विश्वविद्यालय– कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय‚ कुरूक्षेत्र
प्रश्न 5 – वर्ष 2024 में यूनेस्को (UNESCO) के 46वें सत्र की अध्यक्षता कौन करेगा?
(A). जापान
(B). भारत
(C). इटली
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने 9 जनवरी 2024 को कहा कि पहली बार‚ भारत 21 से 31 जुलाई 2024 तक नई दिल्ली में यूनेस्कों की विश्व धरोहर समिति के 46 वें सत्र की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा। 45 वें सत्र सऊदी अरब के रियाद मे संपन्न हुआ था। यूनेस्को (UNESCO)– संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक‚ वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization) स्थापना –16 नवम्बर‚ 1945 मुख्यालय – पेरिस‚ फ्रांस महानिदेशक – ऑड्रे अजोले
प्रश्न 6 – हाल ही में किस राज्य के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा ‘वायु‘ शुरू की है?
(A). बिहार
(B). असम
(C). पश्चिम बंगाल
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : असम सरकार ने एक ऐप–आधारित 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक और विकेंद्रीकृत बाइक टैक्सी सेवा वायु लांच की है‚ जो राज्य सरकार द्वारा संचालित असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) की एक अभिनव और दूरदर्शी टिकाऊ गतिशीलता पहल है।
प्रश्न 7 – हाल ही मे “ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया” किसने लांच किया?
(A). जर्मनी
(B). यूएई
(C). डेनमार्क
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया (Green Fuels Indian Aliance): डेनमार्क ने टिकाऊ ऊर्जा समाधान क्षेत्र में भारत के साथ सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने और कार्बन तटस्थता की दिशा में अपने संयुक्त वैश्विक लक्ष्य को आगे बढ़ाने केलिए अपनी ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया (GFAI) पहल की घोषणा की है।
प्रश्न 8 – हाल ही में ‘गैब्रियल अटल‘ किस देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने है?
(A). फ्रांस
(B). इटली
(C). जर्मनी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ‘गैब्रियल अटल’ को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है‚ जिससे वे इस पद के लिए फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने है।
प्रश्न 9 – आईआईटी मद्रास कहां पर अपना नया परिसर स्थापित करेगा?
(A). मालदीव
(B). भूटान
(C). श्रीलंका
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : श्रीलंका के शिक्षा मंत्री (डॉ० सुशील प्रेमजयंता) ने कहा हैकि श्रीलंका के कैंडी में आईआईटी मद्रास का नया कैंपस शुरू होगा।
प्रश्न 10 – यूनाइटेड कप–2024 की विजेता टीम कौनसी है?
(A). पोलैंड
(B). जर्मनी
(C).ब्रिटेन
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : यूनाइटेड कप–2024: 8 जनवरी 2024 को सिडनी‚ ऑस्ट्रेलिया में यूनाइटेड कप के फाइनल में जर्मनी की लौरा सीजमंड और अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पोलैंड की इगा स्वियाटेक और ह्यूबर्ट हर्काज को 2-1 से हराकर यूनाइटेड कप 2024 का खिताब जीत लिया है।
Join Telegram Channel>> | Click Here |
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– | Click Here |
Daily Current Affairs Quiz Hindi
- Latest Current Affairs Quiz March 14 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 13 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 12 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 11 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 10 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 9 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 7 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 6 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 5 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 4 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 29 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 28 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 27 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 26 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 25 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 24 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 23 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 22 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 21 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 20 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 19 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 18 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 17 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 16 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 15 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 14 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 13 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 12 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 11 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Fab 10 Pdf Download
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz Jan 12, 2024
Current Affairs Quiz Jan 12, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 12, 2024 प्रदान करता है।