Latest Current Affairs Quiz Jan 10, 2024 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 10, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 10, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 10 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Current Affairs Quiz Jan 10, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1हाल ही में किसे खेलो में जीवनभर की उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया?

(A). मंजूषा कंवर

(B). विनीत कुमार शर्मा

(C). कविता सिल्वराज

(D). उपर्युक्त सभी

View Answer

(D). उपर्युक्त सभी

व्याख्या :

मंजूषा कंवर (बैडमिंटन)‚ विनीत कुमार शर्मा (हॉकी) और कविता सिल्वराज (कबड्डी) को खेल में जीवनभर की उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार  2023 दिया गया।

प्रश्न 2 – निम्न मे से द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया?

(A). ललित कुमार

(B). प्राची यादव

(C). मंजूषा कंवर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). ललित कुमार

व्याख्या :

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023–

नियमित श्रेणी:

  • ललित कुमार – कुश्ती
  • आर बी रमेश – शतरंज
  • महावीर प्रसाद सैनी – पैरा एथलेटिक्स
  • शिवेन्द्र सिंह – हॉकी
  • गणेश प्रभाकर देवरूखकर – मलखंब

आजीवन श्रेणी:

  • जसकीरत सिंह ग्रेवाल – गोल्फ
  • भास्करन ई – कबड्डी
  • जयन्त कुमार पुशीलाल – टेबल टेनिस के लिए को द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया।

प्रश्न 3केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापनों केलिए कितने कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया है?

(A). 32

(B). 31

(C). 33

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 31

व्याख्या :

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए 31 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किया है।

प्रश्न 4चौथी बार लगातार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री कौन चुना गया?

(A). रौशन इरशाद

(B). शेख हसीना

(C). खालिदा जिया

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). शेख हसीना

व्याख्या :

शेख हसीना पांचवी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी हैं।

बांग्लादेश–

मुद्रा : बांग्लादेशी टका

राजधानी : ढाका

प्रधानमंत्री : शंख हसीना

राष्ट्रपति : मोहम्मद शहाबुद्दीन

प्रश्न 5हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक ट्रेड शो का शुभारंभ किया?

(A). अहमदाबाद

(B). गांधीनगर

(C). सूरत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). गांधीनगर

व्याख्या :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर‚ गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक ट्रेड शो का शुभारंभ किया।

यह अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक ट्रेड शो होगा।

पांच दिन के इस सम्मेलन में कुल 100 देश अतिथि देश और 33 देश भागीदार के रूप में शामिल हो रहे है।

प्रश्न 6 – हाल ही में बिम्सटेक महासचिव पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय अधिकारी कौन है?

(A). राजीव शाह

(B). इंद्रमणि पांडे

(C). रश्मि शुक्ला

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). इंद्रमणि पांडे

 व्याख्या :

भारतीय विदेश सेवा अधिकारी इंद्रमणि पांडे को ढाका में बंगाल की खाड़ी बहु–क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल के महसचिव का पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रश्न 7 – सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन का क्या नाम है?

(A). आदित्य L1

(B). चंद्रयान 3

(C).  आर्टेमिस–2

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). आदित्य L1

व्याख्या :

आदित्य L1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन है।

आदित्य L1 को ISRO ने PSLV-C57  के द्वारा लांच किया है।

आदित्य L1 की प्राजेक्ट डायरेक्टर का नाम– निगार शाजी

ISRO – Indian Space Research Organization

ISRO स्थापना 15 अगस्त‚ 1969

मुख्यालयबैंगलुरू

अध्यक्षडी एस सोमनाथ

प्रश्न 8 – 81वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक मोशन पिक्चर का पुरस्कार किसे मिला है?

(A). कीरन कल्किन

(B).सिलियन मर्फी

(C). क्रिस्टोफर नोलन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). क्रिस्टोफर नोलन

व्याख्या :

7 जनवरी‚ 2024 को बेवर्ली हिल्स‚ कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन में 81 वें गोल्डन ग्लोब अवाडर्स का आयोजन किया गया है।

81वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक मोशन पिक्चर का पुरस्कार क्रिस्टोफर नोलन मिला है।

प्रश्न 9 – हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लांच करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश कौन बना?

(A). जर्मनी

(B). चीन

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). चीन

व्याख्या :

चीन हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लांच करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश बन गया है।

ट्रेन अधिकतम स्पीड– 160 किलोमीटर प्रति घंटा

पहला देश– जर्मनी (सितम्बर 2022 में) है।

प्रश्न 10 – हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्पल उत्सव 2024 कहां प्रारंभ हुआ है?

(A). गोवा

(B). केरल

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). गोवा

व्याख्या :

अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट 8 जनवरी 2024 से अगले 6 दिनों के लिए  दयानंद बंदोदकर मैदान‚ कैम्पल‚ पणजी‚ गोवा में प्रारंभ हुआ है।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 10, 2024
Current Affairs Quiz Jan 10, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 10, 2024

Current Affairs Quiz Jan 10, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 10, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment