Latest Current Affairs Quiz Jan 1, 2024 Pdf Download

Current Affairs Quiz Jan 1, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Jan 1, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 1 जनवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz Jan 1, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 116 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन होंगे?

(A). ऋत्विक रंजनम पाण्डेय

(B). एन०के०सिंह

(C). अरविन्द पनगढ़िया

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अरविन्द पनगढ़िया

व्याख्या : 

केन्द्र ने 16वें वित्त आयोग (Finance Commission) का गठन कर दिया है। नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ० अरविन्द पनगढिया इसके अध्यक्ष होंगे।

16वें वित्त आयोग के सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऋत्विक रंजनम पाण्डेय होंगे।

वित्त आयोग (Finance Commission)-

स्थापना22 नवंबर‚ 1951

मुख्यालयनईदिल्ली

प्रश्न 2हाल ही में गणित श्रेणी में ब्रेकथ्रू पुरस्कार–2024″ (Brekthrough Prize-2024) के लिए किसे चुना गया है?

(A). जॉन कार्डी

(B). साइमन ब्रेंडल

(C). कार्ल जून

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). साइमन ब्रेंडल

व्याख्या : 

ब्रेकथ्रू पुरस्कार–2024″ (Brekthrough Prize-2024) की घोषणा की जा चुकी है।

10th Brekthrough Prize-2024 का वितरण 13 अप्रैल‚ 2024 को लॉस एंजिल्स में  समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

ब्रेकथ्रू पुरस्कार–2024 गणित – में साइमन ब्रेंडल को उनके विभेदक ज्यामिति (एक ऐसा क्षेत्र जो वक्रों‚ सतहों तथा स्थानों का अध्ययन करने के लिये कैलकुलस का उपयोग करता है) के लिए दिया जाएगा।

ब्रेकथ्रू पुरस्कार–2024 मूलभूत भौतिकी – में जॉन कार्डी और अलेक्जेंडर जमालोडचिकोव को क्वांटम क्षेत्र सिद्धांतों के लिए

ब्रेकथ्रू पुरस्कार–2024 जीवन विज्ञान– में पुरस्कार विजेताओं में तीन प्रमुख बीमारियों – कैंसर‚सिस्टिक फाइब्रोसिस और पार्किंसंस रोग के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण प्रगति के लिए दिया जाएगा।

प्रश्न 3हाल ही में किस देश मे दुनिया का सबसे पुराना किला खोजा गया है?

(A). कनाडा

(B). भारत

(C). रूस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). रूस

व्याख्या : 

पुरातत्वविदों ने रूस के साइबरिया में लगभग 8000 साल पुराने दुनिया के सबसे प्राचीन किले का पता लगाया है।

अमन्या नदी के किनारे स्थित इस किले का नाम अमन्या है।

रूस (Russia)

मुद्रा : रूबल

राजधानी : मास्को

राष्ट्रपति – ब्लादिमीर पुतिन

प्रश्न 4 – NADA द्वारा एक साल के लिए निलंबित पूजा ढांडा का संबंध किससे है?

(A). भारत्तोलन

(B). कुश्ती

(C).निशानबाजी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). कुश्ती

व्याख्या : 

भारतीय पहलवान पूजा ढांडा को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने एक साल के लिए निलंबित कर दिया।

विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदकविजेता (2018)‚ राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता (2018) और युवा ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता (2010) के रूप में पूजा की प्रभावशाली उपलब्धियों को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है।

प्रश्न 5 – कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थित है?

(A). गुजरात

(B). तमिलनाडु

(C). महाराष्ट्र

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). तमिलनाडु

व्याख्या :

भारतीय विदेश मंत्री एक जयशंकर की रूस की यात्रा के दौरान भारत और रूस के मध्य तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की बिजली इकाइयों के निर्माण के लिए समझैता हुआ।

इसे NPCIL द्वारा विकसित किया जा रहा है।

NPCIL- Nuclear Power Corporation of India Limited

प्रश्न 6 – हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक इस्पात उत्पादक कौन बना है?

(A). भारत

(B). रूस

(C). चीन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). भारत

 

प्रश्न 7 – विश्व महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप-2023 का खिताब किस देश की टीम ने जीता?

(A). भारत

(B). ऑस्ट्रेलिया

(C). फ्रांस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). फ्रांस

 

प्रश्न 8 – हाल ही किसे पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया?

(A). द्रौपदी मुर्मू

(B). रामनाथ कोविंद

(C). जगदीप धनखड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). जगदीप धनखड

पांडिचेरी विश्वविद्यालय के पदेन चांसलर के रूप में जगदीप धनखड को नियुक्त किया गया।

व्याख्या : 

प्रश्न 9 – हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने BRICS में शामिल होने के निमंत्रण् को अस्वीकृत किया है?

(A). फ्रांस

(B). अर्जेंटीना

(C). UK

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अर्जेंटीना

व्याख्या : 

अर्जेंटीना देश के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने BRICS में शामिल होने के निमंत्रण् को अस्वीकृत किया है।

अर्जेंटीना (Argentina)–

मुद्रा : अर्जेंटीना पेसो

राजधानी : ब्यूनस आयर्स

राष्ट्रपति : जेवियर माइली

Join Telegram Channel>>CLICK HERE
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Jan 1, 2024
Current Affairs Quiz Jan 1, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Jan 1, 2024

Current Affairs Quiz Jan 1, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Jan 1, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment