Latest Current Affairs Quiz Feb 29 Pdf Download

Current Affairs Quiz Feb 29, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Feb 29, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 29 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Join Indian Army Agniveer Recruitment 2024 Online Form
Weekly Current Affairs Quiz 15-21 Feb Pdf Download
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Online Apply Link 

Current Affairs Quiz Feb 29, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– हाल ही में FATF का नया अध्यक्ष किसे घोषित किया गया है?

(A). सिंगापुर

(B). मैक्सिकों

(C). इटली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). मैक्सिकों

व्याख्या : मैक्सिको की एलिसा डी एंडा मद्राजो को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की नई अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया।

यह बेहद प्रभावशाली भूमिका निभाने वाली केवल दूसरी महिला है। मैक्सिको 2 साल तक अध्यक्षता करेगा।

भारत वर्ष 2006 में पर्यवेक्षक देशों की सूची में शामिल हुआ और वर्ष 2010 में FATF का पूर्ण सदस्य बन गया। इसका सचिवालय पेरिस में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन मुख्यालय में स्थित है।

प्रश्न 2– किशोरियों में एनीमिया को नियंत्रित करने के लिएमिशन उत्कर्षपहल किसने लांच किया है?

(A). महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(B). स्वास्थ्य मंत्रालय

(C). आयुष मंत्रालय

(D). a व c दोनों

View Answer

(D). a व c दोनों

व्याख्या : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के बीच 26 फरवरी 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में मिशन उत्कर्ष के तहत पांच जिलों में आयुर्वेदिक हस्तक्षेप के माध्यम से किशोरियों में एनीमिया को नियंत्रित करने के लिए एक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

  • दोनों मंत्रालयों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि पहले चरण में पांच राज्यों के पांच जिलों (अर्थात् छत्तीसगढ–बस्तर‚ झारखंड– पश्चिमी सिंहभूमि‚ महाराष्ट्र– गढचिरौली‚ राजस्थान– धौलपुर और आसम– धुबरी में) किशोर लड़कियों (14-18 वर्ष) की एनीमिया स्थिति में सुधार करने पर ध्यान दिया जा सकता है।

प्रश्न 3– हाल ही में अदानी ग्रुप ने दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोलाबारूद और मिसाइल कॉम्पलेकस कहां लांच किया है?

(A). मध्य प्रदेश

(B). जम्मू कश्मीर

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). उत्तर प्रदेश

व्याख्या : भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में ‚ अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में गाला बारूद और मिसाइल कॉम्पलेक्स का अनावरण किया है।

  • 500 एकड़ में फैला यह परिसर दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी एकीकृत गोला–बारूद विनिर्माण सुविधाओं में से एक है।

प्रश्न 4– हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है?

(A). अरूणाचल प्रदेश

(B). सिक्किम

(C). नागालैंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). सिक्किम

व्याख्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को रंगपों में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी।

  • ऐतिहासिक रूप से सिक्किम में भारतीय रेलवे नेटवर्क का आभाव रहा है।
  • स्टेशन का डिजाइन सिक्किम की समृद्ध परंपराओं और राजसी हिमालयी परिदृश्य को दर्शाता है।
  • इस प्लेटफार्म की माप 620 मीटर है।

प्रश्न 5– हाल ही में बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 कहां आयोजित हुई है?

(A). नेपाल

(B). वियतनाम

(C). थाईलैंड

 (D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). थाईलैंड

व्याख्या : भारतीय शटलरों ने थाईलैंड के पटाया में संपन्न बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2024 में तीन स्वर्ण‚ चार रजत और 11 कांस्य सहित 18 पदक जीते।

भारतीय पदक विजेता

  • सुहास यथिराजस्वर्ण पदक (पुरूष एकल एसएल 4)
  • कृष्णा नगरस्वर्ण पदक (पुरूष एकल एसएच 6)
  • प्रमोद भगतस्वर्ण पदक (पुरूष एकल एसएल 3)
  • मनीषा रामदासरजत पदक (महिला एकल एसयू 5)
  • चिराग बरेठा/राजकुमाररजत पदक (पुरूष युगल एसयू 5)
  • मानसी जोशी/धुलसिमाथी मुरूगेसनरजत पदक (महिला/युगल एसएल 3 – एसयू 5)
  • रचना पटेल/निथ्य श्री सुमति सिवानरजत पदक (महिला युगल एसएच 6)

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Feb 29, 2024
Current Affairs Quiz Feb 29, 2024

FAQ’s – Current Affairs Quiz Feb 29, 2024

Current Affairs Quiz Feb 29, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Feb 29, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment