Latest Current Affairs Quiz Feb 14 Pdf Download

Current Affairs Quiz Feb 14, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz Feb 13, 2024

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 14 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Read Also:-
Indian Army Agniveer Recruitment 2024
Weekly Current Affairs 1-7 February 2024 (February 1st Week)
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment, Qualification 10th Pass Total Post 5696 Online Apply Link 
Coast Guard Assistant Commandant CGCAT 2025 Recruitment
Martyrs’ Day or Shaheed Diwas India Fact Hindi [Jan 30 & March 23]
World Cancer Day 4 February‚ Theme, History, Symptoms, rescue

Current Affairs Quiz Feb 14, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1– हाल ही में विश्व रेडियों दिवस (World Radio Day) कब मनाया गया?

(A). 13 फरवरी

(B). 14 फरवरी

(C). 15 फरवरी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 13 फरवरी

व्याख्या : विश्व रेडियों दिवस 2024

World Radio Day 2024 :-

  • विश्व रेडियो दिवस प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी 2024 को मनाया जाता है।
  • उद्देश्य – रेडियो के महत्व को लेकर लोगो और मीडिया में जागरूकता बढ़ाना है और साथ ही साथ सूचनाओं के प्रसार को बढावा देना भी है।
  • World Radio Day 2024 थीम– “रेडियो : एक सदी की सूचना‚ मनोरंजन और शिक्षा
  • वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 13 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दिवस के रूप में मनाने की स्वीकृति दी।
  • भारत में सामुदायिक रेडियों के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना और प्रसारण मंत्रालय दिनांक 13 व 14 फरवरी‚ 2024 को चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय मे क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

प्रश्न 2– हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A). दलवीर भंडारी

(B). नवाफ़ सलाम

(C). जोन ई० डोनोग्यू

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). नवाफ़ सलाम

व्याख्या : लेबनान के न्यायाधीश नवाफ सलाम को तीन साल के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का नया अध्यक्ष चुना गया है और युगांडा की न्यायाधी जूलिया सेबुटिंडे को उपाध्यक्ष चुना गया है।

प्रश्न 3– वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में किसने प्रतिष्ठित नौवां गोवटेक प्राइज प्राप्त किया?

(A). संयुक्त अरब अमीरात

(B). भारत

(C). चीन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). भारत

व्याख्या :भारत ने सरकारी सेवाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ल्ड गर्वेमेंट समिट 2024 में प्रतिष्ठित नौवां गोवटैक प्राइज हासिलकिया है।

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार द्वारा स्थापित यह वार्षिक पुरस्कार रचनात्मक और नई खोजों के लिए दुनियाभर की सरकारों‚ संगठनों और केंद्रों को दिया जाता हैं।

प्रश्न 4– अंतर्राष्ट्रीय लघु चाय धारक परिसंघ का 25वां सत्र पहली बार भारत में कहां पर आयोजित किया गया?

(A). ओडिशा

(B). पश्चिम बंगाल

(C). असम

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). असम

व्याख्या : भारत के असम के गुवाहाटी में पहली बार 31 जनवरी 2024 को एफएओ इंटरगवर्नमेंटल ग्रुप ऑन टी (एफएओ आईजीजी ऑन टी)  के 25वें सत्र का आयोजन किया गया।

  • भारत ने अगले दो वर्षो के लिए यूनाइटेड किंगडम से चाय पर एफएओ आईजीजी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

प्रश्न 5– हाल ही में किस देश ने पहली हवाई टैक्सी सेवा का शुभारंभ करने के लिए वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में समझौते किए?

(A). भारत

(B). संयुक्त अरब अमीरात

(C). फ्रांस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). संयुक्त अरब अमीरात

व्याख्या : दुबई ने विश्व की पहली हवाई टैक्सी सेवा का शुभारंभ करने के लिए विश्व सरकार सम्मेलन 2024 में समझौतों पर हस्ताक्षर किए है।

एयर टैक्सी नेटवर्क अपना परिचालन 2026 से शुरू करेगा। इस पहल का मुख्य आकर्षण जॉबी एविएशन एस–4 एक नवाचारी विमान है‚ जिसमें एक पायलट सहित चार यात्री आराम से उडान भर सकेंगें।

प्रश्न 6– हाल ही में केरल सरकार ने के०पी०पी नांबियार पुरस्कर 2024 से किसे सम्मानित किया गया?

(A). रतन टाटा

(B). रजनीकांत

(C). एस०सोमनाथ

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). एस०सोमनाथ

व्याख्या : KPP Nambiar Award 2024

के०पी०पी नांबियार पुरस्कर 2024 :- भारत में अंतरिक्ष अन्वेषण और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व के लिए इसरो के अध्यक्ष एस० सोमनाथ को इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स केरल अनुभाग ने प्रतिष्ठित के०पी०पी० नांबियार पुरस्कार से सम्मानित किया है।

प्रश्न 7– हाल ही में विश्व पुस्तक मेला (World Book Fair) का आयोजन कहां पर किया गया?

(A). मुंबई

(B). दिल्ली

(C). हैदराबाद

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). दिल्ली

व्याख्या : World Book Fair

विश्व पुस्तक मेला :-

  • World Book Fair आयोजन कहां किया गया– नईदिल्ली
  • कब– 10 फरवरी 2024
  • आयोजनकर्ता –शिक्षा मंत्रालय और उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय

प्रश्न 8– रेलवे सुरक्षा बल नें 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट कहां प्रारंभ की गई?

(A). गुवाहाटी

(B). लखनऊ

(C). पटना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). लखनऊ

व्याख्या : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने 12 से 16 फरवरी‚ 2024 तक जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी‚ लखनऊ उत्तर प्रदेश में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है।

प्रश्न 9– हाल ही में टाटा ट्रस्ट द्वारा कहां पर भारत के पहले छोटे पशु अस्पता का उद्घाटन किया?

(A). मुंबई

(B). उत्तर प्रदेश

(C). गुजरात

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मुंबई

व्याख्या : रतन टाटा ट्रस्ट ने भारत के पहले छोटे पशु अस्पताल का मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में उद्घाटन करने की घोषणा की है। इसकी लागत लगभग 165 करोड़ रूपये आएगी और इसका क्षेत्रफल 2.2 एकड़ रहेंगा।

इस अस्पताल में कुत्तों‚ बिल्लियों‚ खरगोश और अन्य छोटे जानवरों के लिए “24 घण्टे सुविधा होगी।

Join Telegram Channel>>Click Here
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click Here

Daily Current Affairs Quiz Hindi

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz Feb 14, 2024
Current Affairs Quiz Feb 14, 2024

FAQs – Current Affairs Quiz Feb 14, 2024

Current Affairs Quiz Feb 14, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Feb 14, 2024 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment