Current Affairs Quiz Fab 06, 2024 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
Daily Current Affairs Quiz Fab 06, 2024
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 6 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz Fab 06, 2024 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1– लोकसभा मे ‘लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक 2024′ (National Public Examination Bill 2024) पेश किया गया‚ इसके तहत कितने रूपये जुर्माना निर्धारित किया गया है?
(A). 1 लाख रूपये जुर्माना
(B). 1 करोड़ रूपये जुर्माना
(C). 10 लाख रूपये जुर्माना
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : National Public Examination Bill 2024 लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण विधेयक 2024:
प्रश्न 2– ब्लाइंड पुरूषों की राष्ट्रीय दृष्टिबाधित टी20 “नागेश ट्रॉफी” किसने जीती है?
(A). गोवा
(B). आंध्र प्रदेश
(C). कर्नाटक
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : कर्नाटक ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित फाइनल में आंध्र प्रदेश को 9 विकेट से हराकर ब्लाइंड पुरूषों की राष्ट्रीय दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 की इंडसइंड बैंक “नागेश ट्रॉफी” जीती है।
प्रश्न 3– हाल ही में शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के शक्ति बैंड ने किस कैटेगरी मे ग्रैमी अवार्ड 2024 (Grammy Award) जीता है?
(A). बेस्ट म्यूजिकल थेटर एल्बम
(B). बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम
(C). बेस्ट अल्टर्नेटिव म्यूजिक एल्बम
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : ग्रैमी अवार्ड 2024 (Grammy Award):
प्रश्न 4– हाल ही में भारत के यूपीआई भुगतान को स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश कौनसा है?
(A). इटली
(B). फ्रांस
(C). ब्रिटेन
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : यूपीआई– यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस फ्रांस
प्रश्न 5– हाल ही में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किसे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है?
(A). मिल्खा सिंह
(B).सचिन तेंदुलकर
(C). नीरज चोपड़ा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया
प्रश्न 6– भाजपा के किस वरिष्ठ नेता को “भारत रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A). मुरली मनोहर जोशी
(B). योगी आदित्यनाथ
(C). लालकृष्ण आडवाणी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पिछले महीने सरकार ने समाजवादी प्रतीक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की है।
प्रश्न 7– भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने किस देश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था?
(A). ऑस्ट्रेलिया
(B). वेस्टइंडीज
(C). श्रीलंका
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में लगाया था। यशस्वी जयसवाल ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का दूसरा शतक बनाया।
प्रश्न 8– हाल ही में प्रधानमंत्री ने 27000 करोड़ के “तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट” की आधार शिला कहां रखी है?
(A). बिहार
(B). ओडिशा
(C). महाराष्ट्र
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट:
प्रश्न 9– हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया पहला सर्वेक्षण पोत कौनसा है?
(A). आईएनएस विक्रांत
(B). आईएनएस इम्फाल
(C). आईएनएस संध्याक
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : आईएनएस संध्याक पहला सर्वेक्षण बड़ा जहाज‚ 3 फरवरी 2024 को नौसेना डॉकयार्ड‚ विशाखापत्तनम‚ आंध्रप्रदेश में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। दो डीजल इंजनों द्वारा संचालित‚ जहाज की गति क्षमता 18 समुद्री मील से अधिक है। 110 मीटर लंबाई और 3400 टन वजनी आईएनएस संधायक में लागत के हिसाब से 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री है।
प्रश्न 10– हाल ही में चिल्का पक्षी महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(A). गुजरात
(B). तमिलनाडु
(C). ओडिशा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : चिल्का पक्षी महोत्सव:
Join Telegram Channel>> | Click Here |
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– | Click Here |
Daily Current Affairs Quiz Hindi
- Latest Current Affairs Quiz March 14 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 13 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 12 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 11 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 10 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 9 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 7 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 6 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 5 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz March 4 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 29 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 28 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 27 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 26 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 25 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 24 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 23 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 22 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 21 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 20 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 19 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 18 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 17 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 16 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 15 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 14 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 13 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 12 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Feb 11 Pdf Download
- Latest Current Affairs Quiz Fab 10 Pdf Download
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz Fab 06, 2024
Current Affairs Quiz Fab 06, 2024 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz Fab 06, 2024 प्रदान करता है।