Daily Current Affairs Quiz December 8, 2023
Current Affairs Quiz December 8, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 8 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz December 8, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Force Flag Day) कब मनाया गया?
(A). 5 दिसंबर
(B). 6 दिसंबर
(C). 7 दिसंबर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : उद्देश्य– शहीदों और वर्दी में पुरूषों का सम्मान देना है।
प्रश्न 2 – हाल ही में Indian Council of Forestry Reserch and Education की पहली महिला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A). श्रीमती कंचन देवी
(B). रेखा वर्मा
(C). PT उषा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : ICFRE full form – “Indian Council of Forestry Reserch and Education”
प्रश्न 3 – हाल ही में संविधान निर्माता डॉ० बीआर अम्बेडकर का 67वां महापरिनिर्वाण दिवस कब मनाया गया?
(A). 5 दिसंबर
(B). 6 दिसंबर
(C). 7 दिसंबर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : B.R. Ambedkar
प्रश्न 4 – 82वां सड़क कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A). मुंबई
(B). दिल्ली
(C). गांधीनगर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : 82वां सड़क कांग्रेस का आयोजन 2 से 5 दिसंबर तक गुजरात के गांधीनगर शहर में किया गया।
प्रश्न 5 – हाल ही में कहां 115 मिलियन वर्ष पुराने शार्क जीवाश्म की खोज की गयी?
(A). जैसलमेर
(B). पुणे
(C). हैदराबाद
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 6 – हाल ही में किसे टाइम्स एथलीट ऑफ द इयर नामित किया गया?
(A). रोनाल्डो
(B). लियोनेल मेसी
(C). नीरज चोपडा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 7 – फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट मे निर्मला सीतारमण का कौनसा स्थान मिला है?
(A). 33वां
(B). 32वां
(C). 34वां
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : 1st- उर्सुला वान डेर (यूरोपीय संघ की अध्यक्ष)
प्रश्न 8 – तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री कौन है?
(A). रमन्ना रेड्डी
(B). केसी वेणुगोपाल
(C). अनुमुला रेवंत रेड्डी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 9 – हाल ही में किस राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध राष्ट्रीय औसत से 180 गुना अधिक रहा?
(A). हरियाणा
(B). बिहार
(C). उत्तर प्रदेश
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 10 – हाल ही में विश्व रेडियो संचार सम्मेलन कहां प्रारंभ हुआ है?
(A). यूएई
(B). यूएस
(C). मिस्त्र
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
Daily Current Affairs Quiz
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz December 8, 2023
Current Affairs Quiz December 8, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 8 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।