Latest Current Affairs Quiz December 5 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 5, 2023

Current Affairs Quiz December 5, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 5 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Current Affairs Quiz December 5, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – हाल ही में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) कब मनाया जाता है?

(A). 2 दिसंबर

(B). 3 दिसंबर

(C). 1 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 2 दिसंबर

व्याख्या :

  • यह दिन भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता हैं।
  • इस दिवस का उद्येश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण अधनियमो और औद्यगिक आपदाओं के बारे में जागरूक करना है।
  • भोपाल गैस त्रासदी – 2 और 3 दिसंबर‚ 1984 की रात

प्रश्न 2 – हाल ही में “विश्व विकलांग दिवस” कब मनाया गया है?

(A). 4 दिसंबर

(B). 3 दिसंबर

(C). 2 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 3 दिसंबर

 

प्रश्न 3 – हाल ही में अर्जेंटीना (Argentina) के नए राष्ट्रपति कौन चुने गये?

(A). शाहबुद्दीन

(B). राम चंद पौडेल

(C). जेवियर मिलेई

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). जेवियर मिलेई

व्याख्या :

अर्जेंटीना (Argentina)

  • राजधानी – व्यूनस आयर्स
  • मुद्रा – अर्जेंटीना पेसो

प्रश्न 4 – हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां लीडआईटी 2.0 (LeadIT 2.0) लांच लांच किया?

(A). मुबंर्इ

(B). दुबई

(C). गुजरात

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). दुबई

प्रश्न 5 विश्व डिजीटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग (WDCR) 2023 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A). 45वां

(B). 47वां

(C). 49वां

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 49वां

व्याख्या :

World Digital Competitiveness Ranking (WDCR) 2023

  • WDCR जारी – इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD)
  • IMD द्वारा जारी WDCR 2023 मे भारत को 64 अर्थव्यवस्थाओं में से 49 वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • शीर्ष / प्रथम – अमेरिका
  • दूसरा स्थान – नीदरलैंड
  • तीसरा स्थान – सिंगापुर को प्राप्त हुआ।

प्रश्न 6 – भारतीय रेलवे ने रेल पटरियों पर हाथियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कौन सी तकनीक पेश की है?

(A). गज कोथा

(B). गजानन सुरक्षा

(C). गजराज सुरक्षा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). गजराज सुरक्षा

 

प्रश्न 7 – हाल ही में किसेविस्थापित बच्चों को शिक्षित करने के लिए UNHCR Nansen Refugee Award 2023 जीता है?

(A). जॉन फासे

(B). अब्दुल्लाही मिरे

(C). नरगिस मोहम्मदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अब्दुल्लाही मिरे

व्याख्या :

अब्दुल्लाही मिरे सोमालिया के एक पत्रकार है।

उन्हे यह पुरस्कार विस्थापित बच्चों को शिक्षित करने के अधिकार की वकालत करने के लिए दिया गया है।

UNHCR – United Nations High Commissioner for Refugees

  • स्थापना – 1950
  • मुख्यालय – जेनेवा‚ स्वीटजरलैंड

प्रश्न 8 – केंद्र सरकार ने CRPF के महानिदेशक (DG) का अतिरिक्त प्रभार किसे नियुक्त किया?

(A). एसएल थाओसेन

(B). अनीस दयाल सिंह

(C). मनोज सोनी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अनीस दयाल सिंह

व्याख्या :

CRPF के पूर्व DG – एसएल थाओसेन (30 नवंबर‚ 2023 को रिटायर्ड)

CRPF- Central Reserved Police Force

  • स्थापना – 1939
  • मुख्यालय – नईदिल्ली

प्रश्न 9 – हाल ही में सेना की 71वीं इंटर सर्विस गोल्फ चैंपियनशिप कहां सम्पन्न हुई है?

(A). जयपुर

(B). श्रीनगर

(C). लद्दाख

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). जयपुर

 

प्रश्न 10 – हाल ही में वार्षिक पुस्तक मेला “पुस्तकायन” का शुभारंभ कहां हुआ?

(A). लखनउ

(B). कानपुर

(C). नईदिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नईदिल्ली

 

प्रश्न 11 – हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “द हंप वार–II सुग्रहालय” का उद्घाटन किया है?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). अरूणाचल प्रदेश

(C). केरल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अरूणाचल प्रदेश

 

प्रश्न 12 – हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10000 वें जन औषधी केंद्र का उद्घाअन कहां किया है?

(A). देवघर

(B). वाराणसी

(C). पटना

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). देवघर

 

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 5, 2023
Current Affairs Quiz December 5, 2023

FAQs –  Current Affairs Quiz December 5, 2023

Current Affairs Quiz December 5, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 5 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment