Latest Current Affairs Quiz December 4 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 4, 2023

Current Affairs Quiz December 4, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 4 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

Current Affairs Quiz December 4, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – “विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस” हाल ही में कब मनाया गया है?

(A). 1 दिसंबर

(B). 2 दिसंबर

(C). 4 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 2 दिसंबर

व्याख्या :

  • World Computer Literacy Day – 2 December
  • विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस 2023 – (थीम) “डिजीटल विभाजन पर एक पुल”

प्रश्न 2 – हाल ही में किसने 6Eskal नाम से चैट असिस्टेंट पेश किया है?

(A). Vistara

(B). IndiGo

(C). AirIndia

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). IndiGo

व्याख्या :

इंडिगो IndiGo (InterGlobe Aviation Limited)

  • स्थापना – 2006
  • मुख्यालय – गुरूग्राम

प्रश्न 3 – हाल ही में वायुसेना के महानिदेशक के रूप में पदभार सभाला?

(A). मकरंद रानाडे

(B). मनोज कपूर

(C). सी राजकुमार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मकरंद रानाडे

व्याख्या :

  • मकरंद रानाडे ने 1 दिसंबर‚ 2023 को वायुसेना के महानिदेशक के रूप में पदभार सभाला।

प्रश्न 4 – हाल ही में भारत और किस देश ने व्यापक पृथ्वी अवलोकन के लिए NISAR Satellite लांच करने की घोषणा की है?

(A). रूस

(B). चीन

(C). अमेरिका

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अमेरिका

व्याख्या :

NISAR (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar)

    • NASA – National Aeronautics and Space Administration
  • स्थापना – 1958
  • मुख्यालय – वाशिंगटन DC
    • ISRO – Indian Space Reserch Organization
  • स्थापना – 1969
  • मुख्यालय – बैंगलोर (कर्नाटक)

प्रश्न 5 – “NSTI प्लस” हाल ही में कहा पर लांच किया गया?

(A). महाराष्ट्र

(B). ओडिशा

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). ओडिशा

व्याख्या :

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में लांच किया।

प्रश्न 6 – हाल ही में BSF का 59वां स्थापना दिवस कहां मनाया गया है?

(A). श्रीनगर

(B). नोएडा

(C). हजारीबाग

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). हजारीबाग

 

प्रश्न 7 – हाल ही में साहित्य अकादमी पुस्तक मेले का उद्घाटन कहां किया गया?

(A). नई दिल्ली

(B). लखनउ

(C). आगरा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). नई दिल्ली

 

प्रश्न 8 – उत्तर प्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर चंद्रनगर किया गया है?

(A). मुरादाबाद

(B). फिरोजाबाद

(C). अलीगढ

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). फिरोजाबाद

 

प्रश्न 9 – हाल ही में राष्ट्रीय स्क्वैश चैम्पियनशिप जीतने वाला दूसरा सबसे कम उम्र की खिलाडी कौन बनी है?

(A). अनाहात सिंह

(B). अनु रानी

(C). मीरा बाई चानू

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). अनाहात सिंह

 

प्रश्न 10 – हाल ही में 5वां वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहां आयोजित किया जाएगा?

(A). केरल

(B). महाराष्ट्र

(C). गुजरात

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). केरल

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 4, 2023
Current Affairs Quiz December 4, 2023

FAQs –  Current Affairs Quiz December 4, 2023

Current Affairs Quiz December 4, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 4 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment