Latest Current Affairs Quiz December 31 2023 Pdf Free

Current Affairs Quiz December 31, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz December 31, 2023

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 31 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 31, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 –  पुर्नर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही में बदलकर क्या रखा गया?

(A). अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन

(B). अयोध्या धाम जंक्शन

(C). अयोध्या धाम स्टेशन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अयोध्या धाम जंक्शन

व्याख्या :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 30 दिसंबर‚ 2023 को उत्तर प्रदेश में पुर्नर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

अयोध्या धाम जंक्शन

अयोध्या धाम जंक्शन पर अयोध्या के श्रीराम मंदिर के वास्तुशिल्प की छाप है।

इसको 240 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

यह तीन मंजिला रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

 

प्रश्न 2हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद किसे नियुक्त किया गया है?

(A). मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(B). शील नागू

(C). अरूण भंसाली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अरूण भंसाली

व्याख्या :

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद के लिए न्यायमूर्ति अरूण भंसाली के ना की सिफारिश की गयी।

सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने केन्द्र से 5 उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के रूप मे नियुक्ति की सिफारिश की जिनमें –

राजस्थान उच्च न्यायालय – न्यायमूर्ति मणिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय – न्यायमूर्ति शील नागू

गुवाहाटी उच्च न्यायालय – न्यायमूर्ति विजय विष्णोई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय – न्यायमूर्ति अरूण भंसाली

झारखण्ड उच्च न्यायालय – न्यायमूर्ति बी०आर० सारंगी के नाम की सिफारिश की गयी।

प्रश्न 3 – हाल ही में क्षुद्रग्रह एपोफिस (Apophis) के अध्ययन के लिए ‘ओसीरिक्स–अपेक्स मिशन’ (OSIRIS-Apex mission) किसने लांच किया है?

(A). जापान

(B). यूएसए

(C). रूस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). यूएसए

व्याख्या : 

नासा ने क्षुद्रग्रह एपोफिस (Apophis)– ‘गॉड ऑफ कैओस’ के अध्ययन के लिए ‘ओसीरिक्स–अपेक्स मिशन’ (OSIRIS-Apex mission) लांच किया है

OSIRIS-Apex‚ OSIRIS-Rex का अनुवर्ती है‚ जो अप्रैल 2029 में क्षुद्रग्रह की पृथ्वी के साथ दुर्लभनिकटता के बाद क्षुद्रग्रह एपोफिस में होने वाले भौतिक परिवर्तनों का अध्ययन करेगा।

NASA :National Aeronautics and Space Administration

स्थापना 1958

मुख्यालयवॉशिंगटन डीसी

प्रमुखबिल नेल्सन

प्रश्न 4 – रिलायंस जियो नेभारत जीपीटी प्रोग्रामके लिए किसके साथ सहयोग किया है?

(A). आईआईटी मद्रास

(B). आईआईटी कानपुर

(C). आईआईटी बॉम्बे

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). आईआईटी बॉम्बे

व्याख्या :

रिलायंस जियो ने आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से ‘भारत जीपीटी प्रोग्राम’ लांच करने की तैयारी कर रहे है।

Bharat GPT- कार्यक्रम के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान–बॉम्बे के सहयोग से ChatGPT जैसे बडे भाषा मॉडल से प्रेरणा लेते हुए‚ जेनेरिक एआई का उपयोग करना है।

प्रश्न 5हाल ही में किस राज्य के सबरीमाला मेंमंडला पूजाका आयोजन किया गया?

(A). तमिलनाडु

(B). केरल

(C). कर्नाटक

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). केरल

व्याख्या :

केरल के सबरीमाला मेंमंडला पूजाप्रारम्भ की गयी।

हजारो तीर्थयात्रियों ने प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा–अर्चना की और पहाड़ी मंदिर में शुभ मंडल पूजा की गई‚ जो वार्षिक तीर्थयात्रा सीजन के 41–दिवसीय पहले चरण के समापन का प्रतीक है।

प्रश्न 6हाल ही मेंजॉम्बी डियर डिजीजकहां दर्ज की गई है?

(A). इटली

(B). ब्राजील

(C). USA

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). USA

व्याख्या : 

संयुक्त राज्य अमेरिका में शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि पूरे उत्तरी अमेरिका में वन्यजीवों में फैल रही क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज (CWD)‚जॉम्बी डियर डिजीज इंसानो में भी फैल सकती है। हालांकि अभी तक मनुष्यों में CWD का कोई ज्ञान मामला दर्ज नही किया गया है।

जॉम्बी डियर डिजीज

जॉम्बी डियर डिजीज जिसे क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज के रूप में भी जाना जाता है‚ एक संक्रामक और घातक बीमारी है।

प्रश्न 7हाल ही में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम का उद्घाटन कहां पर किया है?

(A). अरूणाचल प्रदेश

(B). लद्दाख

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). बिहार

व्याख्या : 

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बिहार के बोधगया मे “परंपराओं को जोड़ना‚ आधुनिकता को अपनाना– आज की दुनिया में बुद्ध की शिक्षा पर एक संवाद” विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संघ फोरम (ISF) का उद्घाटन किया।

प्रश्न 8हाल ही में भारत ने पहली बार किस देश से खरीदे कच्चे तेल के लिए रूपये में भुगतान किया है?

(A). संयुक्त अरब अमीरात

(B). रूस

(C). सउदी अरब

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). संयुक्त अरब अमीरात

व्याख्या : 

भारत ने पहली बार संयुक्त अरब अमीरात से खरीदे गए कच्चे तेल के लिए रूपये में भुगतान किया है।

प्रश्न 9हाल ही में चर्चा में रहं पोम्पे रोग का संबंध किससे है?

(A). जीवाणु

(B). अनुवांशिक विकार

(C). कवक

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). अनुवांशिक विकार

व्याख्या : 

पोम्पे रोग एक दुर्लभ आनुवांशिक विकार है‚ ग्लाइकोजन भंडारण रोग प्रकार II के रूप में भी जाना जाता है। यह एंजाइम एसिड अल्फा–ग्लूकोसिडेज़ की कमी के कारण होता है।

प्रश्न 10हाल ही मेंप्रजा पालन कार्यक्रमकहां प्रारंभ हुआ हैं?

(A). बिहार

(B). तेलंगाना

(C). केरल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). तेलंगाना

व्याख्या : 

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टीविक्रर्मा मल्लू ने हाल ही में इब्राहिमपटनम में सरकार के प्रजा पालन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्रजा पालन कार्यक्रम को निवासियों की जरूरतों के बारे में व्यापक जानकारी इकट्ठा करने‚ जमीनी स्तर पर एक विस्तृत डेटाबेस बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके तहत गरीबों को सफेद राशन कार्ड दिए जाएंगे।

प्रजा पालन के तहत आवेदन 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक लिए जाएंगे।

प्रश्न 11हाल ही में ‘CISF’ का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर : नीना सिंह

(A). राहुल सरगोत्रा

(B). नीना सिंह

(C). अवनीश दयाल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). नीना सिंह

 

Join Telegram Channel>>CLICK HERE
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 31, 2023
Current Affairs Quiz December 31, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 31, 2023

Current Affairs Quiz December 31, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 31, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment