Latest Current Affairs Quiz December 30 2023 Pdf Free

Current Affairs Quiz December 30, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz December 30, 2023

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 30 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 30, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1हाल ही में किसनेअखिल भारतीय राष्ट्रीय पारगमन प्रणाली” (NTPS) का शुभारंभ किया?

(A). भूपेन्द्र यादव

(B). नरेंद्र मोदी

(C). अमित शाह

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). भूपेन्द्र यादव

व्याख्या :

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने नई दिल्ली में अखिल भारतीय राष्ट्रीय पारगमन प्रणालीका शुभारंभ किया।

उद्देश्य देशभर में इमारती लकड़ी‚ बांस और अन्य वन उत्पाद की बेरोक–टोक आवाजाही सुनिश्चित करना है।

प्रश्न 2हाल ही में किसने चंन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर यान उतारकर विश्व में पहला स्थान हासिल किया है?

(A). चीन

(B). भारत

(C). अमेरिका

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). भारत

व्याख्या :

चंन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुवयान उतारने वाला भारत विश्व में  पहला देश बना।

भारतीय अंतिरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इसरो ने चन्द्रमा पर चन्द्रयान–3 अंतरिक्ष यान उतारकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

ISRO – Indian Space Research Organization

ISRO स्थापना 15 अगस्त‚ 1969

मुख्यालयबैंगलुरू

अध्यक्षएस सोमनाथ

प्रश्न 3हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने उजबेकिस्तान मे आयोजित “विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप – 2023″ मे रजत पदक जीता?

(A). दिव्या देशमुख

(B). आर वैशाली

(C). कोनेरू हम्पी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). कोनेरू हम्पी

व्याख्या :

युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समरकंदउजबेकिस्तान में आयोजित विश्व महिल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप–2023 में रजत पदक जीतने पर ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी को बधाई दी है। इन्होने कोनेरू हम्पी को शतरंज की रानी की संज्ञा दी।

कोनेरू हम्पी ने इससे पहले 2012 मे मॉस्को में आयोजित चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2019 में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है।ह

विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप – 2023-

  • आयोजन स्थल समरकन्द‚ उज़बेकिस्तान
  • आयोजन तिथि26-28 दिसंबर‚ 2023
  • शुरूआत 2012

प्रश्न 4हाल ही में कोटक महिंद्र बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसकी नियुक्ति की गई?

(A). संदीप बक्शी

(B). शक्तिकांत दास

(C). सी० एस० राजन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). सी० एस० राजन

व्याख्या :

RBI ने कोटक महिंद्र बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में सी० एस० राजन नियुक्ति की मंजूरी दे दी। इनकी नियुक्ति 1 जनवरी‚ 2024 से 2 वर्ष के लिए प्रभावी है।

कोटक महिंद्र बैंक

मुख्यालय मुंबइर

संस्थापकउदय कोटक

स्थापना– 2003

प्रश्न 5हाल ही में “FEAST” सॉफ्टवेयर किसने लांच किया है?

(A). DRDO

(B). RBI

(C). ISRO

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). ISRO

व्याख्या :

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की प्रमुख इकार्इ‚ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VAAC) ने FEAST नामक सॉफ्टवेयर का अनावरण किया है।

FEAST पूरा नाम संरचनाओं का परिमित तत्व विश्लेषण

संस्करणयह 3 संस्करणो मे उपलब्ध है–

  • अकादमिक (छात्रो और शैक्षणिक संस्थान के लिए)
  • प्रीमियर (छोटे और मध्यम स्तर के उद्दोग के लिए) और
  • पेशेवर (सामान्य बड़े पैमाने के अनुप्रयोगों के लिए)

प्रश्न 6हाल ही में किस देश ने “FATEH-2” का सफल उड़ान परीक्षण किया है?

(A). ईरान

(B). पाकिस्तान

(C). अफगानिस्तान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). पाकिस्तान

व्याख्या :

पाकिस्तान द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम फतह–2 लांच किया गया है।

प्रश्न 7हाल ही में मध्य प्रदेश के किस शहर में 1500 लोगो ने तबला बजाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

(A). उज्जैन

(B). इंदौर

(C). ग्वालियर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). ग्वालियर

व्याख्या :

25 दिसंबर को ग्वालियर किले मे ताल दरबार मे 1500 से अधिक लोगो ने तबला वादन किया‚जिसने एक साथ सबसे बड़ी संख्या में तबला बजाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

प्रश्न 8हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना स्थापना दिवस कहां मनाया है?

(A). लखनउ

(B). नागपुर

(C). चंदीगढ़

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). नागपुर

व्याख्या :

भारतीय राष्ट्रीय कांगेस ने 28 दिसंबर 2023 को अपना 139वां स्थापना दिवस मनाया।

भारतीय राष्ट्रीय कांगेस

स्थापना28 दिसंबर‚1885

कांगेस का पहला अध्यक्षव्योमेश चंद्र बनर्जी

प्रश्न 9हाल ही में मोबाइल फोन कंपनी TEENO ने अपना ब्रांड एंबेस्डर किसे बनाया है?

(A). दीपिका पादुकोण

(B). एमएस धोनी

(C). शाहरूख खान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). दीपिका पादुकोण

व्याख्या :

हाल ही में मोबाइल फोन कंपनी TEENO ने अपना ब्रांड एंबेस्डर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बनाया है।

प्रश्न 10हाल ही में HDFC बैंक के अध्यक्ष पद पर किसकी नियुक्ति हुई है?

(A). सीएस राजन

(B). प्रमोद अग्रवाल

(C). अतनु चक्रवर्ती

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अतनु चक्रवर्ती

व्याख्या :

हाल ही में HDFC बैंक के अध्यक्ष पद पर अतनु चक्रवर्ती की हुई पुनः नियुक्ति।

इनका यह कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रश्न 11 – “क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024″ में शीर्ष स्थान प्राप्त किसने प्राप्त किया?

(A). मैनचेस्टर विश्वविद्यालय

(B). टोरंटो यूनिवर्सिटी (कनाडा)

(C). कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). टोरंटो यूनिवर्सिटी (कनाडा)

व्याख्या :

क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी को वैश्विक स्तर पर 220वां स्थान मिला है‚ इस रैंकिंग में Delhi University ने देश के सभी आईआईटी को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है।

क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024–

प्रथम स्थान टोरंटो यूनिवर्सिटी (कनाडा)

द्वितीय स्थान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय

तृतीय स्थान बर्कले यूनिवर्सिटी (यूसीबी)

चौथे स्थान मैनचेस्टर विश्वविद्यालय

अन्य भारतीय संस्थान द्वारा प्राप्त स्थान–

आईआईटी बॉम्बे– 303

आईआईटी मद्रास– 344

आईआईटी खड़गपुर – 349

आईआईटी रूड़की – 303

आईआईटी दिल्ली – 303

Join Telegram Channel>>CLICK HERE
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 30, 2023
Current Affairs Quiz December 30, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 30, 2023

Current Affairs Quiz December 30, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विजअनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 30, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment