Daily Current Affairs Quiz December 3, 2023
Current Affairs Quiz December 3, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 3 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz December 3, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – 37वें नेशनल गेम्स मे सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट किसे चुना गया है?
(A). नीरज चोपडा
(B). श्रीहरि नटराज
(C). अनू रानी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 2 – समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) को रजिस्टर्ड करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश कौन बना?
(A). चीन (China)
(B). नेपाल (Nepal)
(C). भारत (India)
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : समलैंगिक़ -? जब पुरूष को पुरूष से या महिला को महिला की ओर आकर्षण हो अर्थात सेम सेक्स वालो की तरफ अकर्षित होना उसे समलैंगिकता (HomoSexual) कहते है। भारत मे समलैंगिकता को कानूनी मान्यता है‚ लेकिन विवाह रजिस्टर्ड करने की अनुमति नहीं है।
प्रश्न 3 – Uttar Pradesh के किस शहर में राज्य का सबसे बड़ा प्लास्टिक कचरे से ईधन बनाने वाला प्लांट लगाया जाएगा?
(A). अयोध्या
(B). वाराणसी
(C). नोएडा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 4 – ICC ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए किस क्रिकेटर पर 6 साल का बैन लगाया है?
(A). पेट कमिंस
(B). ऐजेलो मैथ्यूज
(C). मार्लोन सैमुअल्स
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : ICC – Internation Cricket Council स्थापन : 1909 मुख्यालय : दुबई (UAE) ICC Mens World Cup 2023 – India
प्रश्न 5 – हाल ही किस राज्य के अमृत वृक्ष आंदोलन को 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त हुए है?
(A). असम
(B). केरल
(C). बिहार
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : अभियान ने विभिन्न श्रेणियो में 9 रिकार्ड प्राप्त किये है। जिनमें पॉटेड पौधो की सबसे लंबी कतार और 24 घंटों मे एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक पेड़ शामिल हैं।
प्रश्न 6 – 40वें कोस्ट गार्ड कमांडरो का सम्मेलन कहां आयोजितकिया जा रहा है?
(A). मुबंई
(B). नई दिल्ली
(C). चेन्नई
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 7 – FASTER 2.0 Portal किसने जारी किया?
(A). NITI Aayog
(B). Election Commission
(C). Supreme Court of India
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारत के मुख्य न्यायाधीश (Cheif Justice of India) DY चन्द्रचूड ने “फास्टर 2.0” पोर्टल लांच किया‚ जो कैदियो के रिहा करने के अदालती आदेशों के बारे में जेल अधिकारियों को तुरंत सूचित करेंगा।
प्रश्न 8 – केंद्रीय मंत्रीमंडल ने गरीब खाद्यान कार्यक्रम कोकितने वर्षो केलिएबढादिया है?
(A). 3 वर्ष
(B). 2 वर्ष
(C). 5 वर्ष
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 9 – देश का पहला टेलीकॉम सेंअर ऑफ एक्सीलेंसकिस राज्य में बनाया जाएगा?
(A). बिहार
(B). उत्तर प्रदेश
(C). दिल्ली
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 10 – हाल ही में किसे फ्रांसीसी साहित्यिक सम्मान प्रदान किया गया है?
(A). मनोज जैन
(B). अब्दुल्लाही
(C). अर्थिया सत्तार
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 11 – COP-28 समिट का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A). दुबई
(B). रियाद
(C). सिडनी
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
Daily Current Affairs Quiz
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz December 3, 2023
Current Affairs Quiz December 3, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 3 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।