Latest Current Affairs Quiz December 29 2023 Pdf Free

Current Affairs Quiz December 29, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz December 29, 2023

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 29 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 29, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस (International Epidemic Preparedness Day) कब मनाया गया?

(A). 28 दिसंबर

(B). 27 दिसंबर

(C). 29 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 27 दिसंबर

व्याख्या : 

प्रत्येक वर्ष 27 दिसंबर को दुनिया एकजुट होकर अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाती है।

यह दिन संक्रामक रोगों के वर्तमान खतरे और उनसे निपटने के लिए सक्रिय उपायो की आवश्यकता को याद दिलाता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर 2020 को एक प्रस्ताव के द्वारा 27 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस (International Epidemic Preparedness Day) के रूप में घोषित किया गया।

पहला अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस 27 दिसंबर‚ 2020

प्रश्न 2मुख्य सचिवो का राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में कहां पर किया गया?

(A). बैंगलौर

(B). मुंबई

(C). नईदिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नईदिल्ली

व्याख्या : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2023 को नईदिल्ली में मुख्य सचिवो का राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करी।

मुख्य सचिवो का राष्ट्रीय सम्मेलन का यह तीसरा सम्मेलन है।

प्रथम सम्मेलन– जून 2022 धर्मशाला

द्वितीय सम्मेलन–जनवरी 2023‚

तृतीय सम्मेलन– दिसंबर 2023 नई दिल्ली

प्रश्न 3सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने हाल ही में कहां पर केन्द्रीय परामर्श बोर्ड की बैठक आयोजित की?

(A). मुंबई

(B). उत्तर प्रदेश

(C). नईदिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नईदिल्ली

व्याख्या : 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने दिनांक 28 दिसंबर‚ 2023 को नईदिल्ली में दिव्यांगजनों से संबंधित केन्द्रीय परामर्श बोर्ड की बैठक आयोजित की।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री – डॉ० वीरेन्द्र कुमार

प्रश्न 4 – “क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024″ में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाला भारतीय संस्थान कौनसा है?

(A). इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(B). दिल्ली यूनिवर्सिटी

(C). आईआईटी दिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). दिल्ली यूनिवर्सिटी

व्याख्या : 

क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी को वैश्विक स्तर पर 220वां स्थान मिला है‚ इस रैंकिंग में Delhi University ने देश के सभी आईआईटी को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है।

क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024–

प्रथम स्थान– टोरंटो यूनिवर्सिटी (कनाडा)

द्वितीय स्थान– कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय

तृतीय स्थान– बर्कले यूनिवर्सिटी (यूसीबी)

चौथे स्थान– मैनचेस्टर विश्वविद्यालय

अन्य भारतीय संस्थान द्वारा प्राप्त स्थान–

आईआईटी बॉम्बे– 303

आईआईटी मद्रास– 344

आईआईटी खड़गपुर – 349

आईआईटी रूड़की – 303

आईआईटी दिल्ली – 303

प्रश्न 5हाल ही 28वां सिंधी सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है?

(A). नईदिल्ली

(B). दुबई

(C). लंदन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). दुबई

व्याख्या : 

सिंधी संस्कृति और विरासत को प्रस्तुत करने केलिए संयुक्त अरब अमीरात के दुबई मे 28वां सिंधी सम्मेलन का आयोजन किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिंधी परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित और प्रोत्साहित करना है।

प्रश्न 6हाल ही में आईसीसी का ग्लोबल क्रिकेट पार्टनर कौन बना?

(A). कोका–कोला

(B). अमेजन

(C). एडीडास

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). कोका–कोला

व्याख्या : 

कोका कोला पेय ब्रांड ने 8 साल तक (2031 के अंत तक) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वैश्विक भागीदार के रूप समझौते पर हस्ताक्षर किए है।

प्रश्न 7हाल ही कहां पर 100 फुट उंचीरफी मीनारकहां स्थापित की जाएगी?

(A). महाराष्ट्र

(B). गोवा

(C). पंजाब

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). पंजाब

व्याख्या : 

पंजाब के अमृतसर में उनके जन्मस्थान पर 100 फुट उंची रफी मीनार के निर्माण के लिए नीव तैयार की गई और महाराष्ट्र के मुंबई में मोहम्मद रफी की जन्मशती (100 वर्ष) के मौके पर साल भर चलने वाले समारोह प्रारंभ हुए।

प्रश्न 8देश में ब्लैक टाइगर की सर्वाधिक संख्या कहां दर्ज की गई है?

(A). रणथंभौर

(B). सिमलीपाल

(C).जिम कार्बेट

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). सिमलीपाल

व्याख्या : 

भारत सरकार ने राज्यसभा को सूचित किया कि भारत में 10 ब्लैक टाइगर ( मेलेनिस्टिक बाघ) है‚ जिनमें से सभी विशेष रूप से ओडिशा के सिमलीपाल बाघ अभयारण्य में पाए जाते है।

ब्लैक टाइगर बंगाल टाइगर की ही दुर्लभ रंग–रूप की प्रजाति है और यह कोई विशिष्ट प्रजाति या भौगोलिक उप–प्रजाति नहीं है।

प्रश्न 9हाल ही में किस राज्य के सड़क परिवहन निगम नेनम्मा कार्गोपहल का उद्घाटन किया है?

(A). कर्नाटक

(B). केरल

(C). तमिलनाडु

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). कर्नाटक

व्याख्या : 

कर्नाटक राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रंड्डी ने कनाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की रूट बसों पर कार्गो संवाओं को नम्मा कार्गो ब्रांड नाम के तहत उद्घाटन किया।

प्रश्न 10देश में रूफटॉप सौर क्षमता वाला अग्रणी राज्य कौनसा है?

(A). राजस्थान

(B). गुजरात

(C). आंध्र प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). गुजरात

व्याख्या : 

देश में छत पर सौर उर्जा क्षेत्र में संचयी स्थापित क्षमता 10 गीगावॉट को पर कर गई है और गुजरात कुल क्षमता में 30 प्रतिशत के योगदान के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।

प्रश्न 11 – ‘मिशन इन्वेस्टिगेशन@75 दिनका संबंध किससे है?

(A). बिहार

(B). महाराष्ट्र

(C). नईदिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). बिहार

व्याख्या : 

बिहार पुलिस ने राज्य में आपराधिक न्याय प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और तेज करने के उद्देश्य से मिशन इन्वेस्टिगेशन@75 दिन के कार्यानवयन की घोषणा की है।

मिशन इन्वेस्टिगेशन@75 डेज – एफआईआर दर्ज होने के 75 दिनों में आरोपपत्र दाखिल करने सहित जांच 75 दिनों में समाप्त हो जाए।

प्रश्न 12हाल ही में किस भारतीय राजनीतिक नेता के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हुए है?

(A). जो बिडेन

(B). जेयर बोल्सोनारो

(C). नरेंद्र मोदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). नरेंद्र मोदी

व्याख्या : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के पहले ऐसे नेता बन गए है‚जिनके निजी यू–ट्यूब चैनल के सब्सकाइबर्स की संख्या 2 करोड़ (20 मिलियन) हो गई है।

प्रश्न 13हाल ही मेंइंट्राडिस्ट्रिक्ट हेलीकॉप्टर सेवाकहा पर शुरू हुई है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश

(A). मुंबई

(B). उत्तर प्रदेश

(C). दिल्ली

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). उत्तर प्रदेश

व्याख्या :

25 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर आगरा के बटेश्वर से मथुरा के गोवर्धन तक पहली अंतर–जिला हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया।

 

Join Telegram Channel>>CLICK HERE
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 29, 2023
Current Affairs Quiz December 29, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 29, 2023

Current Affairs Quiz December 29, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स
क्विज़अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, 
यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 29, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment