Latest Current Affairs Quiz December 28 2023 Pdf Free

Current Affairs Quiz December 28, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz December 28, 2023

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 28 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 28, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – “वाइब्रेंट भद्रवाह शीतकालीन उत्सवहाल ही कहां पर शुरू हुआ?

(A). केरल

(B). उत्तर प्रदेश

(C). जम्मू कश्मीर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). जम्मू कश्मीर

 व्याख्या : 

जम्मू काश्मीर में पांच दिवसीय “वाइब्रेंट भद्रवाह शीतकालीन उत्सव” शुरू हुआ।

वाइब्रेंट भद्रवाह शीतकालीन उत्सवका मुख्य उद्देश्य भद्रवाह घाटी को बर्फबारी के स्थान के रूप में स्थापित करना हैं।

प्रश्न 2हाल ही मेंवीर बाल दिवसकब मनाया गया है?

(A). 26 दिसंबर

(B). 27 दिसंबर

(C). 28 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 26 दिसंबर

व्याख्या : 

प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को 10वें गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत का सम्मान करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

वीर बाल दिवस‚ गुरू के पुत्रों की शहादत के याद मे मनाया जाता है।

प्रश्न 3 – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने हाल ही में किस पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेने की हिदायत दी है?

(A). MSt

(B). MLS

(C). MPhil

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). MPhil

व्याख्या : 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने हाल ही में मास्टर्स आफ फिलॉसफी (M.Phil) पाठ्यक्रम मे प्रवेश न लेने की हिदायत दी है।

आयोग ने विश्वविद्यालयों को सावधान करते हुए कहा हैकि वे एमफिल कार्यक्रम में प्रवेश न दे क्योंकि 2023-24 शैक्षिणिक वर्ष के लिए ये अमान्य है।

वर्ष 2022 तक की डिग्री वैध रहेगी।

प्रश्न 4हाल ही में सरका ने सत्र 2024 के लिए नारियल के न्यूनतम सर्मथन मूल्य मे कितने की वृद्धि की है?

(A). 250 रूपये

(B). 300 रूपये

(C). 350 रूपये

(D).  a व b दोनों

View Answer

(D).  a व b दोनों

व्याख्या : 

मिलिंग खोपरा नारियल के लिए 300 रूपये प्रति क्विंटल और बाल खोपरा नारियल के लिए 250 रूपये प्रति क्विंटल में सरकार ने सत्र 2024 के लिए नारियल के न्यूनतम सर्मथन मूल्य मे वृद्धि की है।

प्रश्न 5 – “काशीवजाकीकारिवाबिजली संयंत्र कहां पर स्थित है?

(A). अफगानिस्तान

(B). भारत

(C). जापान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). जापान

व्याख्या : 

जापान के परमाणिमक प्राधिकरण (एनआरए) ने टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के काशी–वजाकी–करिवा बिजली संयंत्र पर लगाया गया प्रचालन प्रतिबंध हटा लिया है।

प्रश्न 6हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का अगला चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

(A). रूवेन अजार

(B). प्रमोद अग्रवाल

(C). सतीश कुमार कालरा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). प्रमोद अग्रवाल

व्याख्या : 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कोल इंडिया के पूर्व प्रमुख प्रमोद अग्रवाल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)–

स्थापना– 9 जुलाई‚ 1875

BSE एशिया महाद्वीप का पहला स्टॉक एक्सचेंज का भी गौरव प्राप्त होता है।

प्रमोद अग्रवाल‚ एसएस मुंद्रा का स्थान लेंगे।

प्रश्न 7हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2023 किस लेखक को दिया गया?

(A). पुष्पा भारती

(B). संजीव

(C). अतुल कुमार राय

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अतुल कुमार राय

प्रश्न 8देश की पहली एआई सिटी कहां विकसित की जाएगी?

(A). बैंगलुरू

(B). लखनउ

(C). कोच्चि

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). लखनउ

व्याख्या : 

भारत का सबसे बडा राज्य उत्तर प्रदेश के लखनउ शहर में देश का पहला एआई शहर स्थापित किया जाएगा।

इस परियोजना के लिए नोडल एजेंसी‚ उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड है।

प्रश्न 9अंग्रेजी भाषा के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2023 किस लेखक को चुना गया?

(A). नरगिस मोहम्मदी

(B). अतुल कुमार राय

(C). अनिरूद्ध कलिसेटटी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अनिरूद्ध कलिसेटटी

 

प्रश्न 10 – फोर्ब्स की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों की सूची–2023 में शामिल एकमात्रा भारतीय एथलीट कौन है?

(A). हरमनप्रीत  कौर

(B). अदिति अशोक

(C). पीवी सिंधु

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). पीवी सिंधु

व्याख्या : 

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने फोर्ब्स द्वारा 2023 की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों की सूची में जगह बनाई है‚

जहां वह  7.1 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ जिमनास्ट सिमोन बाइल्स के साथ 16वें स्थान पर रही।

Join Telegram Channel>>CLICK HERE
आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 28, 2023
Current Affairs Quiz December 28, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 28, 2023

Current Affairs Quiz December 28, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 28, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment