Latest Current Affairs Quiz December 24 2023 Pdf Free

Current Affairs Quiz December 24, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

Daily Current Affairs Quiz December 24, 2023

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 24 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 24, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1हाल ही में राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathmetics Day) कब मनाया गया है?

(A). 21 दिसंबर

(B). 22 दिसंबर

(C). 23 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 22 दिसंबर

व्याख्या : 

राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathmetics Day) – 22 दिसंबर

भारत में हर साल 22 दिसंबर को भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है।

इस दिवस की घोषणा 26 फरवरी‚ 2012 को डॉ० मनमोहन सिंह ने की थी।

भारत में 22 दिसंबर वर्ष का सबसे छोटा दिन भी होता है।

प्रश्न 2 – हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के किस नये रूप कोवेरिएंट ऑफ इंट्रेस्टघोषित किया है?

(A). जेएन–वन

(B). एनवी–वन

(C). एरिस–वन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

 (A). जेएन–वन

व्याख्या : 

विश्व स्वास्थ्‍य संगठन (World Health Organization) ने कोरोना वायरस के ओमिक्रान स्ट्रे के नये रूप जेएनवन के तेजी से फैलाव स्तर को देखते हुए इस वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्टघोषित किया है।

WHO ने कहा है कि  कोरोना के इस नये रूप से फिलहाल लोगो को कोई खतरा नहीं है और मौजूदा टीके इससे सुरक्षा प्रदान करेंगे।

प्रश्न 3 – हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस जल क्षेत्र मेंस्वदेशी गाइडेड मिसाइलतैनात की है?

(A). गल्फ ऑफ मन्नार

(B). गल्फ ऑफ अड़ेन

(C). गल्फ ऑफ ओमान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). गल्फ ऑफ अड़ेन

व्याख्या : 

भारतीय नौसेना ने गल्फ ऑफ अड़ेन जल क्षेत्र में ‘स्वदेशी गाइडेड मिसाइल’ तैनात की है।

प्रश्न 4 – संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय दूरसंचार विधेयक – 2023 किस कानून को प्रतिस्थापित करेंगा?

(A). सूचना का अधिकार अधिनियम‚ 2005

(B). आईटी अधिनियम‚ 2000

(C). भारतीय टेलीग्राफ अधिनयिम‚ 1885

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). भारतीय टेलीग्राफ अधिनयिम‚ 1885

व्याख्या :

संसद ने 138 वर्ष पुराने टटेलीग्राफ अधिनियम की जगह पारित किया राष्ट्रीय दूरसंचार विधेयक–2023

राष्ट्रीय दूरसंचार विधेयक–2023 को अगस्त 2023 में ही कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी।

इस विधेयक के अंतर्गत आपातकाल में सरकार द्वारा मोबाइल सेवाओं और नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने‚ फर्जी सिम लेने पर 3 साल की जेल और 50 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है।

उद्दोग जगत के अंतर्गत आने वाले ओवर द टॉप (OTT) या इंटरनेट कॉलिंग व मैसेजिंग को दूरसंचार के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है।

प्रश्न 5हाल ही में आयी WHO की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण से पीड़ित है?

(A). अफगानिस्तान

(B). भारत

(C). पाकिस्तान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). अफगानिस्तान

व्याख्या : 

हाल ही में आयी WHO की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान देश में 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण से पीड़ित है।

प्रश्न 6हाल ही में किसेछठे टैगोर साहित्यिक पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है?

(A). पूनम खेत्रपाल सिंह

(B). श्रीनिवास नाइक

(C). सुकृता पॉल कुमार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). सुकृता पॉल कुमार

व्याख्या : 

रवींद्र नाथ टैगोर साहित्यिक पुरस्कार का छठा संस्करण कवि–आलोचक सुकृता पॉल कुमार को उनकी पुस्तक ‘सॉल्ट एंड पेपर: सेलेक्टेड पोयम्स’ के लिए प्रदान किया गया।

साहित्यिक पुरस्कार के रूप में 5000 अमेरिकी डॉलर की राशि‚ एक टैगोर प्रतिमा और साहित्य में योगदान के लिए एक प्रमाण पत्र दिया गया।

प्रश्न 7हाल ही में UNESCO ने कहां के रामबाग गेट और प्राचीर को पुरस्कृत किया है?

(A). अमृतसर

(B). अयोध्या

(C). जयपुर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

 (A). अमृतसर

व्याख्या :

हाल ही में UNESCO ने अमृतसर के रामबाग गेट और प्राचीर को पुरस्कृत किया है।

प्रश्न 8 – 3065 मेगावाट सौर पार्क क्षमता के साथ देश में शीर्ष राज्य कौनसा है?

उत्तर : राजस्थान

 (A). उत्तर प्रदेश

(B). कर्नाटक

(C). राजस्थान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). राजस्थान

व्याख्या :

3065 मेगावाट सौर पार्क क्षमता के साथ देश में शीर्ष राज्य राजस्थान है।

2- आंध्र प्रदेश – 3050 मेगावाट

3- कर्नाटक – 2000 मेगावाट

4- मध्य प्रदेश – 1000 मेगावाट

प्रश्न 9 – 2024 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किस देश के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है?

(A). रूस

(B). इटली

(C). फ्रांस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). फ्रांस

व्याख्या : 

2024 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फ्रांस देश के राष्ट्रपति Emmanuel Macron को आमंत्रित किया गया है।

प्रश्न 10हाल  ही में किसनेराजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजनाकिसने प्रारंभ की?

(A). हिमाचल प्रदेश

(B). उत्तर प्रदेश

(C). हरियाणा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

 (A). हिमाचल प्रदेश

व्याख्या :

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 680 करोड़ रूपये की ‘राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट–अप योजना’ का पहले चरण का शुभारंभ किया गया।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 24, 2023
Current Affairs Quiz December 24, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 24, 2023

Current Affairs Quiz December 24, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 24, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment