Latest Current Affairs Quiz December 21 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 21, 2023

Current Affairs Quiz December 21, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 21 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 21, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – हाल ही ‘गोवा मुक्ति दिवस'(Goa Liberation Day) कब मनाया गया है?

(A). 19 दिसंबर

(B). 20 दिसंबर

(C). 21 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 19 दिसंबर

व्याख्या :  

‘गोवा मुक्ति दिवस'(Goa Liberation Day)

19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने गोवा पर कब्जा कर गोवा को पूर्तगालियों के शासन से मुक्ति दिलाई थी। तब से ही बडे उत्साह और धूमधाम से 19 दिसंबर को ‘गोवा मुक्ति दिवस'(Goa Liberation Day) के रूप में मनाया जाता है।

प्रश्न 2 –विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) को किसने जीता है?

(A). राजस्थान

(B). गुजरात

(C). हरियाणा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). हरियाणा

व्याख्या :  

Vijay Hazare Trophy 2023-24 (विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24)

विजय हजारे ट्रॉफी को रणजी ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है।

शुरूआत– वर्ष 2002-03 में सीमित ओवरों के साथ शुरू की गई थी।

पहला टूर्नामेंट– 2002-03

रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक बार विजेता– टीएन‚ तमिलनाडु

विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी को अपने नाम किया।

गुजरात के राजकोट के सौराष्टृर एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रन से हरा दिया।

प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 3 – रमन सिंह को किस राज्य की विधानसभा का स्पीकर चुना गया है?

(A). छत्तीसगढ़

(B). मध्य प्रदेश

(C). राजस्थान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). छत्तीसगढ़

व्याख्या :  

रमन सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य की विधानसभा का स्पीकर चुना गया है।

प्रश्न 4 – IPL (Indian Premier League) नीलामी 2024 में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाडी कौन है?

(A). मिचेल स्टार्क

(B). हर्षल पटेल

(C). पैट कर्मिस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मिचेल स्टार्क

व्याख्या :  

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के कोकाकोला एरिना में हुई आईपीएल नीलामी 2024 में ऑस्ट्रलियाई विश्वकप विजेता कप्तान पैट कर्मिस के साथी मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रूपयो के साथ खरीदा।

इनके साथी पैट कर्मिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रूपये में खरीदा‚ दोनो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लीग के इतिहास में 20 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाले एकमात्र दो खिलाड़ी है।

यह 17वीं आईपीएल नीलामी है।

प्रश्न 5 – हाल ही में किसने  अंडर–19 एशिया कप खिताब जीता है?

(A). पाकिस्तान

(B). संयुक्त अरब अमीरात

(C). बांग्लादेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). बांग्लादेश

व्याख्या :  

अंडर–19 एशिया कप खिताब जीता– बांग्लादेश

प्रश्न 6 – खेलो इंडिया गेम्स2023 कहां आयोजित किया जाएगा?

(A). मध्य प्रदेश

(B). तमिलनाडु

(C). हरियाणा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). तमिलनाडु

व्याख्या :

खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India Games) अगले महीने तमिलनाडु में 19 से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएंगे।

इन खेलो में साढ़े पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ी और 1600 से अधिक कोच के शामिल होने की संभावना है।

पहली बार खेलो इंडिया गेम्स में स्क्वैश को शामिल किया गया है।

5 वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन – फरवरी 2023 में मध्य प्रदेश मे हुआ।

पहला खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन –2018 में

 

प्रश्न 7 – हाल ही में कहां पर 57 साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी दी गई?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). मध्य प्रदेश

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). उत्तर प्रदेश

व्याख्या :

हाल ही में उत्तर प्रदेश में 57 साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा दी गई ।

प्रश्न 8 – हाल ही में अब्देल फत्तह अल–सिसी‚ तीसरी बार किस देश के राष्ट्रपति चुने गए है?

(A). ईरान

(B). ओमान

(C). मिस्त्र

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). मिस्त्र

व्याख्या :  

मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल़–सिसी ने मध्य पूर्व के सबसे अधिक  आबादी वाले देश के नेता  के रूप मे तीसरा कार्यकाल हासिल किया।

प्रश्न 9 – हाल ही में आनंद विवाह अधिनियम कहां लागू किया गया?

(A). सिक्किम

(B). गोवा

(C). जम्मू–काश्मीर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). जम्मू–काश्मीर

व्याख्या :  

जम्मू–काश्मीर प्रशासन ने आनंद विवाह अधिनियम के तहत विवाह के पंजीकरण के लिए विस्तृत नियम तैयार किए है।

अधिनियम का प्राथमिक उद्देश्य सिख समुदाय के रीति–रिवाजों और प्रथाओं को स्वीकार करना और उनका सम्मान करना था।

वर्ष 2012  में संसद ने सिख पारंपरिक विवाहों को कानूनी मान्यता प्रदान करते हुए आनंद विवाह (संशोधन) विधेयक पारित किया।

प्रश्न 10 – हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों को कहां ‘गोल्डन ऑउल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?

(A). श्रीलंका

(B). इंडोनेशिया

(C). सिंगापुर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). श्रीलंका

व्याख्या :  

भारतीय सशस्त्र बलों को श्रीलंका में ‘गोल्डन ऑउल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 21, 2023
Current Affairs Quiz December 21, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 21, 2023

Current Affairs Quiz December 21, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 21, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment