Latest Current Affairs Quiz December 20 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 20, 2023

Current Affairs Quiz December 20, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 20 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 20, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – हाल ही में ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ (Minorities Rights Day) कब मनाया गया?

(A). 20 दिसंबर

(B). 19 दिसंबर

(C). 18 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 18 दिसंबर

 व्याख्या :  

अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा के 18 दिसंबर को भारत में  ‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ (Minorities Rights Day) के रूप में मनाया जाता है।

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 2023 का विषय– “सेजेब्रटिंग डाइवर्सिटी एण्ड इन्क्लसिव” है।

प्रश्न 2 – हाल ही में वायु सेना ने कौनसी स्वदेशी वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है?

(A). THAAD

(B). SAMAR

(C). IRON DOM

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). SAMAR

व्याख्या :  

भारतीय वायु सेना ने 17 दिसंबर 2023 को अभ्यास अस्त्र–शक्ति 2023 के दौरान आकाश मिसाइलों से युक्त वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली SAMAR का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

यह परीक्षण वायु सेना स्टेशन आंध्र प्रदेश के सूर्यलंका में किया गया।

SAMARSurface to Air Missile for Assured Retaliation (सुनिश्चित प्रतिरोध के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल )

प्रश्न 3 – अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का भागीदार राज्य कौनसा है?

(A). असम

(B). ओडिशा

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). असम

व्याख्या :  

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का आयोजन 7 दिसंबर से 24 दिसंबर २०२३ तक कुरूक्षेत्र‚ हरियाणा में किया जा रहा है।

इस वर्ष असम अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का भागीदार राज्य है।

प्रश्न 4 – हाल ही में पुरूष वर्ग में ‘आईटीएफ विश्व चैंपियन पुरस्कार 2023’किसे मिला है?

(A). डेनियल मेदवेदेव

(B). नोवाक जोकोविच

(C). कार्लोस अलकराज

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). नोवाक जोकोविच

व्याख्या :  

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने नोवाक जोकोविच और आर्यना सबार्लेका को ‘आईटीएफ विश्व चैंपियन पुरस्कार 2023’ से सम्मानितकिया गया।

यह नोवाक जोकविच का आठवां आईटीएफविश्व चैंपियन पुरस्कार है‚ जो एक रिकार्ड भी है।

अन्य आईटीएफ पुरस्कार

महिला युगल – स्टॉर्म हंटर और एलिस  मर्टेंस

पुरूष युगल – राजीव राम और जो सलिसबरी

महिला व्हीलचेयर वर्ग – डिडे डी ग्रूट

पुरूष व्हीलचेयर वर्ग –अल्फी हेवेट

क्वाड व्हीलचेयर वर्ग – नील्स विंक और अलीना

जूनियर वर्ग – कोर्नीवा और जोआओ फोंसेका।

प्रश्न 5 – हाल ही संपन्न ‘ खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023’ में कौन शीर्ष पर रहा?

(A). हरियाणा

(B). महाराष्ट्र

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). हरियाणा

व्याख्या :  

हाल ही संपन्न ‘ खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023’ में हरियाणा शीर्ष पर रहा।

प्रश्न 6 – हाल ही में किस देश के शासक के निधन के बाद भारत ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है?

(A). बहरीन

(B). कुवैत

(C). कतर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). कुवैत

व्याख्या :  

हाल ही में कुवैत देश के शासक के निधन के बाद भारत ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

प्रश्न 7 – हाल ही में किस एआई ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का वास्तविक समय मे भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया है?

(A). भाषिनी AI

(B). वाचन AI

(C). गूगल AI

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). भाषिनी AI

व्याख्या :  

हाल ही में भाषिनी एआई (AI) ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का वास्तविक समय मे भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया है।

प्रश्न 8 – हाल ही में भारत में इजराइल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A). आर्यना रैगर

(B). गोपाल बागले

(C). रूवेन अजार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). रूवेन अजार

व्याख्या :  

भारत में इजराइल के राजदूत के रूप में रूवेन अजार को नियुक्त किया गया है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 20, 2023
Current Affairs Quiz December 20, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 20, 2023

Current Affairs Quiz December 20, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 20, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment