Daily Current Affairs Quiz December 2, 2023
Current Affairs Quiz December 2, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 2 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz December 2, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – अंतर्राष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) कब मनाया जाता है?
(A). 2 दिसंबर
(B). 1 दिसंबर
(C). 3 दिसंबर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 2 – हाल ही में 1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस मनाया गया‚ इस वर्ष 2023 की थीम क्या है?
(A). समाज का नेतृत्व करे
(B). समुदायो को नेतृत्व करने दें
(C).विशेष समुदाय का नेतृत्व करे
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : समुदायो को नेतृत्व करने दें (Let Communities Lead) AIDS – एक्वॉयर्ड इम्युनो डेफिसिअन्सी सिंड्रोम AIDS वायरस जनित रोग है यह HIV के कारण फैलता है। विश्व एड्स दिवस हर वर्ष 1दिसंबर को मनाया जाता है।
प्रश्न 3 – Merriam-Webster Dictionary का Word of the year for 2023 के लिए कौन सा शब्द चुना गया है?
(A). AI
(B). Reliable
(C). Authentic
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : Authentic – प्रमाणिक Merriam-Webster एक अमेरिकी कंपनी है जो पुस्तको‚ विशेष रूप से शब्दकोशों के प्रकाशन के लिए प्रसिद्ध है।
प्रश्न 4 – हाल ही में “रासायनिक युद्ध के सभी पीडितों के लिए स्मरण दिवस” कब मनाया गया?
(A). 30 नवंबर
(B). 29 नवंबर
(C). 1 दिसंबर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 5 – नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हेनरी किसिंजर का निधन हुआ है‚ वो किस देश के सम्बिधित थे?
(A). जर्मनी
(B). अमेरिका
(C). फ्रांस
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 6 – Basic Animal Husbandry Statistics 2023 रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादन करने वाला राज्य कौन है?
(A). बिहार
(B). राजस्थान
(C). उत्तर प्रदेश
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : केंद्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला द्वारा हाल ही में बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2023 रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में भारत के प्रमुख राज्यों का दुग्ध‚ अंडा‚ मांस और ऊन उत्पादन राज्यों को रैंक् प्रदान की गईः– दुग्ध :– मांस – अंडा :- ऊन :–
प्रश्न 7 – यौन अपराधों से जुड़े मामलों के लिए बने फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट को अगले कितने वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी गयी है?
(A). 02 वर्ष
(B). 06 वर्ष
(C). 03 वर्ष
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 8 – एंड्री राजोएलिना (Andrey Rejoellna) को किस देश के राष्ट्रपति के रूप मे फिर से चुना गया है?
(A). तंजानिया (Tanzania)
(B). नेपाल (Nepal)
(C). मेडागास्कर (Medagascar)
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 9 – हाल ही में Red Planet Day कब मनाया गया है?
(A). 29 November
(B). 28 November
(C). 30 November
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 10 – फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A). शशि कांत
(B). संदीप बक्शी
(C). रजत कुमार जैन
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : Fino Payment Bank
Daily Current Affairs Quiz
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz December 2
Current Affairs Quiz December 1, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 2 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।