Latest Current Affairs Quiz December 19 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 19, 2023

Current Affairs Quiz December 19, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 19 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 19, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – अंतर्राष्टीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day) कब मनाया जाता है ?

(A). 18 दिसंबर

(B). 19 दिसंबर

(C). 17 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 18 दिसंबर

व्याख्या :  

अंतर्राष्टीय प्रवासी दिवस प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को मनाया जाता है।

पहली बार इसका आयोजन वर्ष 1990 में हुआ था।

अंतर्राष्टीय प्रवासी दिवस 2023 का विषय ‘सुरक्षित प्रवासन को बढावा देना’ है।

प्रश्न 2हाल ही में नवनिर्मितस्वर्वेद महामंदिरका उदघाटन कहां किया गया?

(A). नोएडा

(B). अयोध्या

(C). वाराणसी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). वाराणसी

व्याख्या :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया।

जीवन में नौ संकल्प–

1 जल संरक्षण‚

2 डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन‚

3 स्वच्छता‚

4 स्थानीय उत्पादों को बढावा‚

5 देश के विभिन्न स्थानो की यात्रा‚

6 प्राकृतिक खेती‚

7 मोटे अनाज को प्रोत्साहन‚

8 तंदुरूस्ती और

9 कम–से–कम एक गरीब परिवार को सहायता करना, लेने का किया आग्रह किया।

प्रश्न 3संसद में डाकघर विधेयक 2023 (Post Office Bill, 2023) पारित किया गयायह किस विधेयक का स्थान लेगा?

(A). भारतीय डाकघर अधिनियम‚ 1818

(B). भारतीय डाकघर अधिनियम‚ 1888

(C). भारतीय डाकघर अधिनियम‚ 1898

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). भारतीय डाकघर अधिनियम‚ 1898

व्याख्या :  

डाकघर विधेयक 2023 (Post Office Bill, 2023)

संसद में डाकघर विधेयक 2023 दिनांक 18 दिसंबर 2023 को पारित कर दिया गया। इस विधेयक के अनुसार‚ डाक सेवा महानिदेशक को भारतीय डाक का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा।

महानिदेशक के पा सेवाओं के शुल्क और डाक टिकटों की आपूर्ति सहित विभिन्न मामलों परनियम बनाने का अधिकार होगा।

यह विधेयक भारतीय डाकघर अधिनियम‚ 1898 का स्थान लेगा।

प्रश्न 4 – नए आकड़ो के अनुसार दुनिया का सबसे बडा अफ़ीम उत्पादक देश कौन बना है?

(A). भारत

(B). सीरिया

(C). म्यांमार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). म्यांमार

व्याख्या :  

म्यांमार (Myanmar) 2023 में दुनिया का सबसे बडा अफ़ीम उत्पादक देश बन गया है।

म्यांमार (Myanmar) में इस वर्ष 1080 मीट्रिक टन अफ़ीम का उत्पादन हुआ।

म्यांमार (Myanmar)

मुद्रा : क्यात

राजधानी : नायपीडो

राष्ट्रपति : Win Myint (विन मिन्त)

 

प्रश्न 5 – हाल ही में डेकाकॉर्न (Decacorn) बनने वाला पहला भारतीय ब्रांड कौन सा है?

(A). Byju’s

(B). IPL

(C). Unacademy

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). IPL

व्याख्या :  

डेकाकॉर्न (Decacorn) कंपनी ऐसी कंपनी होती है जिसका मूल्यांकन 10 अरब डॉलर के पार पहुंच जाता है।

IPL का मूल्यांकन साल 2023 में 10.7 अरब डॉलर पहुंच चुकी है।

प्रश्न 6 – हाल ही में 8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल (Brahmaputra Valley Film Festival) कहां आयोजित किया  गया?

(A). इम्फाल

(B). आइज़ोल

(C). गुवाहाटी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). गुवाहाटी

व्याख्या :  

8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल (Brahmaputra Valley Film Festival-BVFF) 14-17 दिसंबर 2023 तक असम के गुवाहाटी में ज्योति चित्रबोन फिल्म स्टूडियों में आयोजित किया गया।

महोत्सव की शुरूआत हिंदी अपराध नाटक ‘कूकी’ से और समापन ‘फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर’ की स्क्रीनिंग के साथ हुआ।

प्रश्न 7 – हाल ही में किसने मेड फॉर इंडिया ‘KRUTRIM AI’ का अनावरण किया?

(A). आदित्य मित्तल

(B). भाविश अग्रवाल

(C). कैवल्या बोहरा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). भाविश अग्रवाल

व्याख्या :  

हाल ही में भाविश अग्रवाल ने मेड फॉर इंडिया ‘KRUTRIM AI’ का अनावरण किया।

प्रश्न 8हाल ही में कौन दुनिया की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों की ब्रिटेन की सूची में शीर्ष पर रहे है?

(A). विराट कोहली

(B). बाबी देओल

(C). शाहरूख खान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). शाहरूख खान

व्याख्या :  

प्रश्न 9 – ‘कल के रहने योग्य शहर’ विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?

(A). गांधीनगर

(B). नोएडा

(C). मुंबई

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). गांधीनगर

व्याख्या :  

‘कल के रहने योग्य शहर’ विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 19, 2023
Current Affairs Quiz December 19, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 19, 2023

Current Affairs Quiz December 19, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 19, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment