Latest Current Affairs Quiz December 18 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 18, 2023

Current Affairs Quiz December 18, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 18 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 18, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – हाल ही इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize) 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?

(A). डैनियल बरेनबोइम

(B). डॉ० अतुल शाह

(C). अली अबू अव्वाद

(D). a व c दोनो

View Answer

(D). a व c दोनो

व्याख्या :  

वर्ष 2023 के लिए शांति‚ निरस्त्रीकरण और विकास के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize) 2023 संयुक्त रूप से अर्जेटीना के प्रसिद्ध शास्त्रीय पियानोवादक डैनियल बरेनबोइम (Daniel Barenboim)  और फिलीस्तीनी शांति कार्यकर्ता अली अबू अव्वाद (Ali Abu Awwad) को प्रदान किया गया।

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize)-

* यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिया जाता है।

* पुरस्कार राशि – 25 लाख रूपया और प्रशस्ति पत्र।

* स्थापना–  1986

* यह पुरस्कार तीन श्रेणियों (शांति‚ निरस्त्रीकरण और विकास) में प्रदान किया जाता है।

प्रश्न 2 – हाल ही में किस राज्य के सभी जिलों में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ (Prime Ministers Colleges of Excellence”) की स्थापना की घोषणा की गई है?

(A). मध्य प्रदेश

(B). राजस्थान

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मध्य प्रदेश

व्याख्या :  

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार कुल 570 सरकारी कॉलेजो में से हर जिले में एक कॉलेज को ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ (Prime Ministers Colleges of Excellence”) के रूप में अपग्रेड करेगी।

इन कॉलेजो के विकास पर 460 करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किये जाएंगे।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

मुख्यमंत्री मोहन यादव

उपमुख्यमंत्री – जगदीप देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला

राज्यपाल – श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल

राजधानी – भोपाल

प्रश्न 3 – हाल ही में कहां पर ‘तिरूवल्लुवर’ को समर्पित प्रतिमा का अनावरण किया गया?

(A). यूएसए

(B). फ्रांस

(C). चीन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). फ्रांस

व्याख्या :  

तमिलवासियों के बीच प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक तिरूवल्लुवर को समर्पित एक प्रतिमा का अनावरण फ्रांस के शहर सेर्गी में किया गया।

फ्रांस (France)–

मुद्रा : यूरो (Euro)

राजधानी: पेरिस (Peris)

राष्ट्रपतिइमैनुअल मैक्रो (Emmanuel Macron)

प्रश्न 4 – भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा’ (Baracuda) हाल ही में कहां लांच की गई?

(A). पश्चिम बंगाल

(B). तमिलनाडु

(C). केरल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). केरल

व्याख्या :  

भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव  ‘बाराकुडा’ (India’s fastest solar-electric boat – Baracuda) केरल  में लांच की गई।

‘India’s fastest’ solar-electric boat – Baracuda

केरल

राजधानी : तिरूवंतपुरम

मुख्यमंत्री : पिनराइ विजयन

राज्यपाल : आरिफ मोहम्मद खान

प्रश्न 5 – हाल ही में BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने किस पूर्व क्रिकेटर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है?

(A). युवराज सिंह

(B). एमएस धोनी

(C). राहुल द्रविड़

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). एमएस धोनी

व्याख्या :  

हाल ही में BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने एमएस धोनी की जर्सी नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला किया है।

MS Dhoni ने 538 मैच में 195 स्टंपिंग ( टेस्ट में 38‚ वनडे में 123 और टी20 में 34) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकार्ड है।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 सेवानिवृत्त किया गया था।

BCCI (Board of Control for Cricket in India)

President: Roger Binny

Headquarters: Mumbai

Founded: December 1928

प्रश्न 6 – हाल ही में नासा (NASA) के मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?

(A). अक्षता कृष्णमूर्ति

(B). अंशुला कांत

(C). कमला हैरिस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). अक्षता कृष्णमूर्ति

व्याख्या :  

हाल ही में नासा (NASA) के मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय अक्षता कृष्णमूर्ति बनी है।

National Aeronautics and Space Administration (NASA)

स्थापना – 1958

मुख्यालय – वॉशिंगटन डीसी

प्रमुख –बिल नेल्सन

प्रश्न 7 – वर्ष 2024 में COP-29 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(A). ब्रांजील

(B). रूस

(C). अज़रबैजान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अज़रबैजान

व्याख्या :  

वर्ष 2024 में COP-29 की मेजबानी अज़रबैजान देश करेगा।

COP – Conference of Parties

COP-1 (1995) : जर्मनी

COP-28 (2023) : UAE

प्रश्न 8 – हाल ही में मिस इंडिया USA 2023 का खिताब किसने जीता है?

(A). प्रकृति गर्ग

(B). रिजुल मैनी

(C). कीर्ति कामरा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). रिजुल मैनी

व्याख्या :  

हाल ही में मिस इंडिया USA 2023 का खिताब रिजुल मैनी ने जीता है।

प्रश्न 9 – हाल ही में आंद्रे ब्रूघेर (Andre Keith Braugher) का निधन हुआ है वे कौन थे?

(A). लेखक

(B). गायककार

(C). अभिनेता

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अभिनेता

व्याख्या :

हाल ही में आंद्रे ब्रूघेर (Andre Keith Braugher) का निधन 11 दिसंबर 2023 को हुआ है वे अभिनेता थे।

प्रश्न 10 – इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize) 2023 के रूप में कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की गई?

(A). 20 लाख रूपये

(B). 25 लाख रूपये

(C). 30 लाख रूपये

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 25 लाख रूपये

व्याख्या :  

इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize) 2023 के रूप में 25 लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई।

प्रश्न 11 – हाल ही में विश्व के सबसे उंचे ‘फाइटर एयरफील्ड’ का निर्माण कहां किया जाएगा?

(A). जम्मू कश्मीर

(B). लद्दाख

(C).हिमाचल प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). लद्दाख

व्याख्या :

विश्व के सबसे उंचे ‘फाइटर एयरफील्ड’ का निर्माण लद्दाख में किया जाएगा।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 18, 2023
Current Affairs Quiz December 18, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 18, 2023

Current Affairs Quiz December 18, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख Current Affairs Quiz December 18, 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment