Latest Current Affairs Quiz December 15 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 15, 2023

Current Affairs Quiz December 15, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 15 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 15, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – हाल ही में राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया?

(A). 14 दिसंबर

(B). 15 दिसंबर

(C). 13 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 14 दिसंबर

व्याख्या :

उर्जा संरक्षण के महत्व पर संदेश फैलाने और उर्जा दक्ष्ता एवं संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने केलिए प्रति वर्ष 14 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर‚ राष्ट्रपति राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार (NECA) 2023, राष्ट्रीय उर्जा दक्षता नवोन्मेषण पुरस्कार (NEEIA) 2023 और उर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 2023 के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

प्रश्न 2 – हाल ही में संसद पर हमले की 22 वीं बरसी कब मनाई गर्इ?

(A). 12 दिसंबर

(B). 13 दिसंबर

(C). 14 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 13 दिसंबर

व्याख्या :

13 दिसंबर 2023 को 2001 में संसद पर किए गए हमने के 22 साल पूरे हो गयें। इस अवसर पर हमले में शहीद 9 सुरक्षाकर्मियो को श्रद्धांजलि दी गई और संसद में एक मिनट का मौन रखा।

प्रश्न 3 – हाल ही में आंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार 2023 से किस देश के NGO को सम्मानित किया गया?

(A). अफगानिस्तान

(B). पाकिस्तान

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). अफगानिस्तान

व्याख्या :

फिनलैंड ने 11 दिसंबर‚ 2023 को अफगानिस्तान में एक गैर–सरकारी संगठन – ‘अफगान महिला कौशल विकास केंद्र संगठन’ (AWSDC) को 2023 के लिए अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रश्न 4 – हाल ही में वार्षिक ‘शार अमरतला तोगर्या महोत्सव’ कहां मनाया गया है?

(A). केरल

(B). असम

(C). अरूणाचल प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अरूणाचल प्रदेश

व्याख्या :

अरूणाचल प्रदेश में ‘शार अमरतला तोगर्या महोत्सव’ मनाया गया।

प्रश्न 5 – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक “नये भारत का संवेदना” (New India’s Sense) का विमोचन किसने किया ?

(A). राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू

(B). राम नाथ कोविन्द

(C). नरेंद्र मोदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

व्याख्या :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक “नये भारत का संवेदना” (New India’s Sense) का विमोचन – राम नाथ कोविन्द / Ram Nath Kovind

प्रश्न 6 – मिजोरम के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ली?

(A). विष्णु देव साय

(B). मोहन यादव

(C). लालदुहोमा / Lalduhoma

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). लालदुहोमा / Lalduhoma

व्याख्या :

लालदुहोमा (Lalduhoma) मिजोरम के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

लालदुहोमा एक पूर्व IPS अधिकारी रह चुके है‚ वह जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता है।

प्रश्न 7 – हाल ही में किसे हैदराबाद शहर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया?

(A). डॉ० अतुल शाह

(B). केएस रेंड्डी

(C). अब्बास जैदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). केएस रेंड्डी

व्याख्या :

केएस रेंड्डी को हैदराबाद शहर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया।

प्रश्न 8 – हाल ही में मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया है?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). मध्य प्रदेश

(C). उत्तराखंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). उत्तर प्रदेश

व्याख्या :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिवत्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

प्रश्न 9 – हाल ही में 33 वां व्यास सम्मान 2023 के लिए किसे चुना गया?

(A). दीपक धर

(B). वीर दास

(C). पुष्पा भारती

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). पुष्पा भारती

व्याख्या :

पुष्पा भारती को यह अवॉर्ड उनके संस्मरण ‘यादे‚ यादें और यादें’ के लिए दिया गया है। उनकी यह पुस्तक 2016 में प्रकाशित हुई थी।

व्यास सम्मान – बिरला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है।

पुरस्कार राशि – 4 लाख रूपये प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह

व्यास सम्मान की शुरूआत – 1991 में

प्रश्न 10 – हाल ही मे किस देश ने सतत प्रबंधन के लिए वन प्रमाणन योजना शुरू की है?

(A). भारत

(B). चीन

(C). अमेरिका

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). भारत

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 15, 2023
Current Affairs Quiz December 15, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 15, 2023

Current Affairs Quiz December 15, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 15 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment