Latest Current Affairs Quiz December 14 2023 Pdf Free

Daily Current Affairs Quiz December 14, 2023

Current Affairs Quiz December 14, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 13 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Current Affairs Quiz December 14, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – हाल ही में ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ कब मनाया गया है?

(A). 10 दिसंबर

(B). 12 दिसंबर

(C). 14 दिसंबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). 12 दिसंबर

व्याख्या :

यनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) दिवस प्रत्येक वर्ष 12 दिसंबर को मनाया जाता है।

इसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं और वित्तीय सुरक्षा का अधिकार सार्वभौमिक है।

प्रश्न 2 – हाल ही में COP-28 में ‘ग्लोबल रिवर सिटीज एलायंस’ किसने लांच किया?

(A). यूएसए

(B). यूएई

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). भारत

व्याख्या :

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने स्वच्छ गंगा केलिए राष्ट्रीयमिशन (एनएमसीजी) के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलऩ–सीओपी 28 दुबई‚ संयुक्त अरब अमीरात में ग्लोबल रिवर सिटीज अलायंस (जीआरसीए) को लांच किया गया।

प्रश्न 3 – हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास VINBAX-23 होगा?

(A). वियतनाम

(B). अमेरिका

(C). रूस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). वियतनाम

व्याख्या :

भारत और वियतनाम के सशस्त्र बलो ने चौथा संयुक्त सैन्य अभ्यास VINBAX-23 प्रारम्भ किया है। यह अभ्यास 11 से 21 दिसंबर 2023 तक हनोई‚ वियतनाम में आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न 4 – हाल ही में दुनिया में पहली बार मीथेन–संचालित रॉकेट ‘Zhuque-2 Y-3’ से किसने सफलतापूर्वक उपग्रह प्रक्षेपित किया है?

(A). स्पेसएक्स

(B). ब्लू ओरिजिन

(C). लैंडस्पेस

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). लैंडस्पेस

व्याख्या :

चीन के गांसु प्रांत मेंजिउक्वान सैटेलाइट लांच सेंअर से 9 दिसबिर 2023 को चीनी निजी कंपनी लैंडस्पेस ने मीथेन–तरल ऑक्सीजन रॉकेट ‘Zhuque-2 Y-3’ से तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने वाला पहला मीथेन–संचालित रॉकेट बल गया।

प्रश्न 5 – हाल ही में किसे COP 28 शिखर सम्मेलन में गेम चेंजिंग इनोवेटर अवार्ड मिला है?

(A). राहुल सिंह

(B). डॉ० अतुल शाह

(C). अब्बास जैदी

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). डॉ० अतुल शाह

व्याख्या :

डॉ० अतुल शाह को COP 28 शिखर सम्मेलन में गेम चेंजिंग इनोवेटर अवार्ड मिला है।

प्रश्न 6 – हाल ही में किस देश के क्रिकेटर असद शफीक ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है?

(A). बांग्लादेश

(B). अफगानिस्तान

(C). पाकिस्तान

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). पाकिस्तान

 

प्रश्न 7 – पोलैंड का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया है?

(A). डोनाल्ट टस्क

(B). डेविड कैमरन

(C). साइमा वाजेद

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). डोनाल्ट टस्क

व्याख्या :

पोलैंड का नया प्रधानमंत्री डोनाल्ट टस्क को चुना गया है।

प्रश्न 8 – हाल ही में नवंबर माह का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया?

(A). क्रिस वोक्स

(B). विराट कोहली

(C). ट्रेविस हेड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). ट्रेविस हेड

 

प्रश्न 9 – हाल ही में किस देश ने पृथ्वी पर सबसे गहरी प्रयोगशाला शुरू की है?

(A). रूस

(B). अमेरिका

(C). चीन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). चीन

 

प्रश्न 10 – हाल ही में किसने दो नई परमाणु उर्जा चलित पनडुब्बियों का अनावरण किया है?

(A). रूस

(B). चीन

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). रूस

 

आज के करेंट अफेयर्स PDF डाउनलोड करें– Click HERE

Daily Current Affairs Quiz

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

Current Affairs Quiz December 14, 2023
Current Affairs Quiz December 14, 2023

FAQs – Current Affairs Quiz December 14, 2023

Current Affairs Quiz December 14, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?

Current Affairs

https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 14 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment