Daily Current Affairs Quiz December 11, 2023
Current Affairs Quiz December 11, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz December 11, 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ (International Anti-Corruption Day) कब मनाया गया है?
(A). 8 दिसंबर
(B). 9 दिसंबर
(C). 10 दिसंबर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : International Anti-Corruption Day 2023 थीम – “UNCAC at 20: Uniting the World Against Corruption”
प्रश्न 2 – हाल ही में यूएसए के विदेश मंत्रालय ने किसे अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A). मीरा चंद
(B). निखिल डे
(C). प्रशांत अग्रवाल
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे सहित 11 अन्य लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया है। 2023 के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी चैंपियन को मान्यता दी गई। जिनमे–
प्रश्न 3 – हाल ही में यहूदी त्योहार “हनुक्का” का उत्सव कब शुरू हुआ है?
(A). 7 दिसंबर
(B). 9 दिसंबर
(C). 11 दिसंबर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 4 – हाल ही में जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 कहां हुई है?
(A). अर्मेनिया
(B). तुर्किस्तान
(C). मंगोलिया
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप‚ 2023 येरेवन‚ अर्मेनिया में 23 नवंबर से 4 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई। भारतीय दल ने आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण‚ 9 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते।
प्रश्न 5 – हाल ही में जयपुर वैक्स म्यूजियम में किसकी मोम की प्रतिमा स्थापित की गयी है?
(A). नरेंद्र मोदी
(B). महेंद्र सिंह धोनी
(C). बी०आर० अम्बेडकर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 6 – हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A). राफेल नडाल
(B). रोजर फेडरर
(C). नोवाक जोकोविच
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 7 – कालाबुरागी ओपन टेनिस 2023 का पुरूष एकल वर्ग का विजेता कौन है?
(A). तागुची
(B). रामकुमार रामनाथन
(C). डेविड पिचलर
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारत के राजकुमार रामनाथन ने 3 दिसंबर 2023 को कालाबुरागी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 में एकतरफा पुरूष एकल वर्ग फाइनल में ऑस्ट्रिया के डेविड पिचलर को सीधे सेटो में हराकर अपना तीसरा आईटीएफ खिताब जीता।
प्रश्न 8 – हाल ही में किस देश ने कालाजार का उन्मूलन किया है?
(A). नेपाल
(B). भारत
(C). बांग्लादेश
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 9 – हाल ही में ब्रिटिस सरकार ने बीबीसी के नए अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया है?
(A). डॉ० समीर शाह
(B). जितेश जॉन
(C). आर०के० जैन
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : भारतीय मूल के मीडिया एग्जीक्यटिव डॉ० समीर शाह बीबीसी के नये प्रमुख के रूप में ब्रिटेन सरकार का अधिमान्य उम्मीदवार घोषित किया गया।
प्रश्न 10 – हाल ही में लीलावती का निधन हुआ है वे कौन थी?
(A). गायिका
(B). अभिनेत्री
(C). सम्पादक
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
Daily Current Affairs Quiz
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz December 11, 2023
Current Affairs Quiz December 11, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 11 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।