Daily Current Affairs Quiz December 1, 2023
Current Affairs Quiz December 1, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 1 दिसंबर करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।
Current Affairs Quiz December 1 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे
प्रश्न 1 – अंतरिक्ष मौसम के अध्ययन के लिए “AWE मिशन” कौन लांच करेगा?
(A). जाक्सा
(B). इसरो
(C). नासा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : AWE – Atmospheric Waves Experiment (वायुमंडलीय तरंग प्रयोग) NASA अंतरिक्ष के मौसम को समझने के लिए एयरग्लो का अध्ययन करने के लिए AWE मिशन लॉन्च करेगा। नासा का यह पहला प्रयोगात्मक प्रयास है जिसका उद्येश्य स्थलीय और अंतरिक्ष मौसम के बीच का अध्ययन करना है।
प्रश्न 2 – हाल ही में भारत की सबसे बडी सर्कुलर रेलवे (Circular Railway) कहां बनेगी?
(A). बैंगलुरू
(B). वाराणसी
(C). कोलकाता
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : कर्नाटक के बैंगलुरू मे 287 किलोमीटर लंबे सर्कुलर रेलवे की स्थापना की योजना बनाई है।
प्रश्न 3 – 54 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार किसे मिला है?
(A). ब्लागाज़
(B). कैचिंग डस्ट
(C). एंडलेस बॉर्डर्स
(D). इनमे से कोई नही
View Answer व्याख्या : 54th International Film Festival of India (IFFI) 2023 GOLDEN PEACOCK AWARD – ENDLESS BORDERS
प्रश्न 4 – हाल ही में आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम का चौथा संस्करण कहाँ प्रारंभ हुआ?
(A). मलेशिया
(B). फिलीपींस
(C). इंडोनेशिया
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 5 – हाल ही में ग्राम पंचायत बैंकिंग के लिए “AMA बैंक” किसने लांच किया?
(A). उत्तर प्रदेश
(B). राजस्थान
(C). ओडिशा
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 6 – भारत का पहला दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र कहां स्थापित होगा?
(A). महाराष्ट्र
(B). उत्तर प्रदेश
(C). बिहार
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 7 – हाल ही में 13वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप किसने जीती है?
(A). हरियाणा
(B). राजस्थान
(C). पंजाब
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 8 – हाल ही में किस देश के अनाक क्राकाटोवा ज्वालामुखी में शक्तिशाली विस्फोट हुआ है?
(A). जापान
(B). इंडोनेशिया
(C). ऑस्ट्रेलिया
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 9 – हाल ही में किसे दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है?
(A). लौरा वोल्वार्ट
(B). शबनीम इस्माइल
(C). मैरिजेम कप
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
प्रश्न 10 – हाल ही में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उडाने शुरू करने वाली पहली एयरलाइन कौनसी होगी?
(A). Vistara
(B). AkashaAir
(C). IndiGo
(D). इनमे से कोई नही
View Answer
Daily Current Affairs Quiz
Daily Current Affairs 2023 Question Answer
Weekly Current Affairs 2023-2024
Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF
FAQs – Current Affairs Quiz October 21
Current Affairs Quiz December 1, 2023 में क्या जानकारी प्रदान की गयी है?
https://rojgard.com रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 1 दिसंबर 2023 प्रदान करता है।