IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi – जाने क्या है सम्पूर्ण सेलेबस और पैटर्न?

जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi : क्या आप भी बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करके अपना कैरियर बनाना चाहते है तो हमारा ये आर्टिकल आप सभी परीक्षर्थियों के लिए बेहद उपयोगी व लाभदायक सिद्ध होने वाला है क्योंकि अपने इस आर्टिकल में हम‚ आपको विस्तार से IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi के बारे में बतायेंगे।

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi आर्टिकल मे हम आपको प्रीलिम्स और मेन्स (Prelims and Mains IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi ) दोनो ही परीक्षाओं के सेलेबस और पैर्टन के बारे में बतायेंगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।

आर्टिकल के अन्त मे हम‚ आपको महत्वपूर्ण लिंक्सIBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi प्रदान करेंगे ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi – Overview

आर्टिकल का नामIBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi
भर्ती परीक्षा का नामआईबीपीएस आरआरबी भर्ती परीक्षा 2023
भर्ती बोर्ड का नामइंस्टिट्यूट आफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS)
पद का नामOffice Assistant (Multipurpose)
विज्ञापन संख्याIBPS RRB CRP – XII
आवेदन की प्रक्रियाआनलाइन
नियुक्ति प्रक्रियाआफिस असिस्टेंट : प्रीलीम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा
जॉब स्थानराज्य के अनुसार
श्रेणीSyllabus
अधिकारिक वेबसाइटwww.ibps.in
IBPS RRB XII Recruitment 2023 Online Form आवेदन प्रक्रियाClick Here

IBPS RRB मे सफलता प्राप्त करने के लिये जाने क्या है (Prelims + Mains) सेलेबस ? – IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi

आपको बता दें कि‚ IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi आर्टिकल मे हम आपको प्रीलिम्स और मेन्स (IBPS RRB Clerk Exam 2023) दोनो ही परीक्षाओं के सेलेबस के बारे में विस्तार से  बताया गया है जिससे आप सभी परीक्षार्थी आसानी से सही दिशा मे तैयारी करके परीक्षा मे सफल हो सके।

Quantitative Aptitude

Quantitative Aptitude Topics (Pre + Mains) RRB Mains Exam Syllabus
Number Series: Missing Number Series, Wrong Number Series, Double Pattern Series, Statement Based Series  

Simplification & Approximation: BODMAS based question, Square & Cube, Sqare & Cube Root, Indiced, Fraction, Percentage etc.
 
Inequality: Quaeratic Equation, Quantity comparison, Statement Based Quadratic Equation  

Arithmetic: Ratio and Proportion, Percentage, Number System and HCF and LCM, Basic of Algebra, Average, Age, Partnership, Mixture and Allegation, Simple Interest, Compound Interest, Time and Work, Piper and Cistern, Profit and Loss and Discount, Speed Time and Distance, Boat and Stream, Train, Mensuration 2D and 3D, Probability, Permutation and Combination etc.
 
Data Interpretation: Table DI, Missing Table DI, Pie Chart DI, Line Chart DI, Bar Chart DI, Mixed DI, Caselet, Radar DI, Arithmetic DI  

Data Sufficiency: Two Statement and Three Statements based question.
नंबर सीरीज: मीसिंग नंबर सीरीज‚ गलत नंबर सीरीज‚ डबल पैटर्न सीरीज‚ स्टेटमेंट बेस्ड सीरीज

सरलीकरण और अनुमानीकरण: BODMASआधारित प्रश्न‚ वर्ग और घन‚ वर्ग और घनमूल‚ सूचकांक‚ अंश‚ प्रतिशत आधारित प्रश्न आदि ।  

असमानता: द्वीघात समीकरण‚ मात्रात्मक तुलना‚ कथन आधारित द्वीघात समीकरण      

अंकगणित: अनुपात और समानुपात‚ प्रतिशत‚ संख्या प्रणाली और HCF और LCM‚ बीजगणित औसत का मूल‚ आयु‚ साझेदारी‚ मिश्रण‚ और योग‚ साधारण ब्याज‚ चक्रवद्धि ब्याज‚ समय और कार्य‚ पाइप और टंकी‚ लाभ और हानि और छूट‚ गति‚ समय और दूरी‚ नाव और धारा‚ ट्रेन‚ क्षेत्रमिति २डी व ३डी‚ संभावना‚ क्रमचय और संयोजन आदि।      

डेटा इंटरप्रिटेशन: टेबल DI‚ मिसिंग टेबल DI‚ पाई चार्ट DI‚ लाइन चार्ट DI‚ बार चार्ट DI‚ मिक्सड चार्ट DI‚ केसलेट‚ रडार DI‚ अर्थमेटिक DI  

डेटा पर्याप्तता:  दो कथन और तीन कथन आधारित प्रश्न।

Read More-

Reasoning Ability

Reasoning Ability  Topics (Pre + Mains) RRB Mains Exam Syllabus
Direction / Coded-Direction
Blood Relation / Coded- Blood Relation
Inequality / Coded Inequality
Coding-Decoding / Coded Coding-Decoding
Resultant and Coded Series
Data-Sufficiency (Two or Three Statements)
Input – Output or Coded Input-Output
Circular / Triangular / Rectangular / Square Seating Arrangement
Linear or Direction With Lenear Seating Arrangement
Box Based Puzzles
Floor or Floor-Flat Based Puzzles
Comparison / Categorized / Uncertain / Blood-Relation based Puzzles
Day / Month / Year / Age- Based Puzzle
Statement and Assumptions Statement and Inference
Cause and Effect
Course of Action
Strenght of Argument
Statement and Conclusion
दिशा / संकेत-दिशा
रक्त संबंध / कोडेड – रक्त – संबंध
असमानता / कोडेड असमानता
कोडिंग -डेकोडिंग / कोडेड कोडिंग – डिकोडिंग
परिणामी और / कोडेड श्रृखला
डेटा – पर्याप्तता ( दो या तीन कथन )
इनपुट – आउटपुट या / कोडेड इनपुट -आउटपुट
गोलाकार /त्रिकोणीय / आयताकार / स्क्वायर बैठने की व्यवस्था
रैखिक बैठने की व्यवस्था के साथ रैखिक या दिशा बॉक्स आधारित पहेलियॉं
तल या तल- फ्लैट आधारित पहलियाँ
तुलना / वर्गीकृत / अनिश्चित / रक्त-संबंध आधारित पहेलियाँ
दिन / महीना / वर्ष / आयु- आधारित पहेली
कथन और धारणाएँ
कथन और अनुमान
कारण और प्रभाव
कार्यवाही के दौरान तर्क की ताकत
कथन और निष्कर्ष

Hindi Language

Hindi Language Topics – RRB Mains Exam Syllabus

  • अपठित गद्यांश
  • समानार्थक और विलोम शब्द
  • रिक्त स्थान
  • गद्यांश मे रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य में त्रुटि
  • शब्द त्रुटि या वर्तनी त्रुटि
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • विलोम शब्द और
  • मुहावरे-लोकोक्तियाँ आदि।  

English Language

English Language Topics – RRB Mains Exam Syllabus

  • Reading Comprehensive: Conventional And Comprehensiv Phrse Rearrangement
  • Word Swap: 3 Words Swap, 4 Words Swap Rearrangement
  • Match The Column: 2 Columns, 3 Columns Connectors Starters
  • Fillers: Double Sentence Blanks, Single Blanks, Double Blanks
  • Word Usage Sentence- Based Erro: Find The Correct One, Find The Incorrect One Pharase Replacement Spelling Error Error Correction
  • Idiom and Phrases: Idioms and Phrases Usage, Idioms And Phrases Fillers
  • Cloze Test: Fillers, Replacement
  • Sentence Rearrangement: One Fixed, Conventional One-Word Inference

सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञानकरेंट अफेयर्स बैंकिंग अवेयरनेस )

सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान‚ करेंट अफेयर्स – बैंकिंग अवेयरनेस )- RRB Mains Exam Syllabus

  • सामान्य ज्ञान‚ करेंट अफेयर्स:
    • रेंट अफेयर्स
    • स्टेट करेंट अफेयर्स
    • अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
    • बैंकिंग जागरूकता
    • अर्थव्यवस्था
    • खेलमाचार
    • वित्तीय जागरूकता
    • सरकार की नवीनतम योजनाएं / ऐप्स
    • रैंक और रिपोर्ट
    • रक्षा समाचार
    • विज्ञान समाचार
    • निधन
    • स्टैटिक जागरूकता ।
  • बैंकिंग अवेयरनेस:
    • बैंकिंग करेंट अफेयर्स
    • इडियन इकोनामी
    • बैंको का भारत मे उदय एवं उत्पत्त्ति
    • बैंकिंग रेगुलेशन सिस्टम आफ इंडिया
    • फाइनेंशियल रिफार्म इन बैंकिंग सेक्टर
    • न्यू बैंकिंग सिस्टम
    • फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन इन इंडिया
    • मनी मार्केट एंड कैपिटल मार्केट
    • इंश्योरेंश
    • इंडस्ट्री‚ ट्रेड और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन
    • टैक्स और बजट
    • फाइनेंशियल अवेयरनेस से संबंधित रेंट फेयर्स।  

कम्प्यूटर नॉलेज

कम्प्यूटर नॉलेज  – Mains RRB Exam Syllabus

  • Fundamentals of Computer ( History, Type etc )
  • Generation of Computer
  • Hardware & Software ( Operating System, Types of Software, Compiler, Interpreter, etc )
  • Input and Output Device Memory
  • Number System ( Binary Number, Conversion, etc)
  • Computer Language – Generation & Its Type
  • DBMS – Basic Introduction & Software Computer Network ( TCP & OSI Model, Protocol, Topology, Methods of Communication, Networking Device and Components )
  • Introduction of Internet
  • Internet’s Keywords
  • Use of Internet ( Internet Protocol, e-mail, Chatting, E-Commerce, Internet Browser & Its Shortcut Key, etc )
  • Network & Data Security ( Firewall, Virus, Warm, Malware, Trojan Horse, Key Logger, Spyware, Hacking, Phishing, Sniffing, Internet Security, Antivirus, User-Identification, Authentication, Biometric, etc )
  • Cyber Crime & Cyber Security
  • Multimedia – Its Component & Uses ( Audio, Video, Streaming, animation, Adobe Flash, etc )
  • Introduction of MS Window
  • MS Office & Its Application ( MS Word, MS Power Point, MS Excel- Uses & Shortcut Keys.)
  • Computer Shortcut Keys
  • Computer Abbreviations.

IBPS RRB मे सफलता प्राप्त करने के लिये जाने क्या है पैटर्न ? – IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 in Hindi

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 in Hindi – Prelims का एग्जाम पैटर्न

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 in Hindi – Prelims का एग्जाम पैटर्न
Name of TestsNo. of QuestionMaximum MarksDuration
Reasoning4040Composite time of 45 minutes
Numeriacal Ability4040
 8080 

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 in Hindi – Mains का एग्जाम पैटर्न

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 in Hindi – Mains का एग्जाम पैटर्न
Name of TestsNo. of QuestionMaximum MarksDuration
Resoning4050  Composite Time of 2 Hours
Computer Knowledge4020
General Awareness4040
English Lnguage4040
Hindi Language4040
Numerical Ability4050
Total200200 

Note: रीक्षार्थी द्वारा English Lnguage / Hindi Language मे से किसी एक विषय को साल्व करना है।

Official Website
Know – How To Fill ? IBPS RRB Clerk Online Form

सारांश

  • इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2023 in Hindi के बारे मे बताया बल्कि हमने आपकोविस्तार से प्रीलिम्स और मेन्स के सेलेबस और एग्जाम पैर्टन के बारे मे बताया ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके अपनी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सके और सफलता प्राप्त कर सकें।
  • यदि हमारे द्वारा बताई हुयी सूचना आपके समझ आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे पेज को फॉलो करें।
  • और यदि IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi इस सूचना से सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके बता सकते है हम निश्चत ही आपकी समस्या का समाधान करेंगें।

FAQ’s – IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi

IBPS RRB Clerk Syllabus 2023 in Hindi क्या हैॽ

IBPS RRB XII Recruitment 2023

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में अधिकतम 200 अंको के साथ कुल 190 प्रश्न पूछे जाऐंगें। रिजनिंग और न्यूमरिकल एबीलिटी के प्रश्न 1.25 अंक के होंगे और कम्प्यूटर जानकारी के प्रश्न 0.5 अंक के होगे बाकी सेक्शन यानी इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक का होगा। परीक्षा 2 घंटे (120 मिनट) की होगी।

IBPS RRB क्लर्क मे सेलेक्शन की प्रक्रिया क्या हैॽ

IBPS RRB XII Recruitment 2023

IBPS RRB क्लर्क में सेलेक्शन के लिए दो चरणो (Prelims और Mains) मे परीक्षा का आयोजन किया जाता है। दोनो ही परीक्षा वस्तनिष्ठ प्रकार की होती है। इसमे इटरव्यू नही होता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment

How to Apply For IBPS RRB XII 2023
How to Apply For IBPS RRB XII 2023