Daily Current Affairs Quiz October 13 2023

Current Affairs Quiz October 13 2023

प्रश्न 1 – हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी और अन्य नियमों के उल्लंघन के लिए किसके उपर 5 करोड 39 लाख रूपये का जुर्माना लगाया?

(A). इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

(B). पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

(C). एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

 

प्रश्न 2हाल ही में केंद्र सरकार ने सेतु बंधन योजना के तहत कहां पर 118 करोड 50 लाख रूपये लागत की सात पुल परियोजनाओं की मंजूरी दी?

(A). असम

(B). मिजोरम

(C). अरूणांचल प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अरूणांचल प्रदेश

 

प्रश्न 3नई दिल्ली में आयोजित 9 वें जी–20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कौन करेगा?

(A). प्रधानमंत्री

(B). लोकसभा अध्यक्ष

(C). राज्यसभा अध्यक्ष

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). प्रधानमंत्री

व्याख्या :

उद्घाटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे

थीम: एक पृथ्वीएक परिवारएक भविष्य के लिए संसद है।

 

प्रश्न 4कौन जेएनयू द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाली पहली महिला बन गई?

(A). नकाजी अंकोजी

(B). जया वर्मा

(C). सामिया सुलुहु हसन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). सामिया सुलुहु हसन

व्याख्या :

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन है।

तंजानिया एक पूर्वी अफ्रीकी देश है

राजधानी: डोडोमा

मुद्रा : शिलिंग

 

प्रश्न 5हाल ही में गंगा डाल्फिन को राज्य जलीय जीव किसने घोषित किया?

(A). मध्य प्रदेश

(B). उत्तर प्रदेश

(C). पंजाब

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). उत्तर प्रदेश

National Dolphin Day – 5 अक्टूबर

गंगा डाल्फिन (सुसु) का वैज्ञानिक नाम – Platanista gangatica

उत्तर प्रदेश

राजधानी : लखनउ

मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ

राज्यपाल : आनंदी बेन पटेल

 

प्रश्न 6हाल ही में हुए आमएखासऑपरेशन पवनका संबंध किससे है?

(A). श्रीलंका

(B). बांग्लादेश

(C). नेपाल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). श्रीलंका

 

प्रश्न 7प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

(A). 9 अक्टूबर

(B). 8 अक्टूबर

(C). 11 अक्टूबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 11 अक्टूबर

इस वर्ष की थीम“बालिकाओं के अधिकारों में निवेश – हमारा नेतृत्व‚ हमारा कल्याण”

 

प्रश्न 8 – हाल ही में BHEL का निदेशक किसे चुना गया?

(A). जया वर्मा

(B). नितिन वर्मा

(C). बानी वर्मा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). बानी वर्मा

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बडा बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता कंपनी है।

BHEL : Bharat Heavy Electricals Limited

मुख्यालय : नई दिल्ली

स्थापना : 13 नवंबर‚1964

 

प्रश्न 9चीन के BRI प्रोजेक्ट के तहतपद्मा ब्रिज रेल लिंककहां प्रारंभ हुआ?

(A). श्रीलंका

(B). बांग्लादेश

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). बांग्लादेश

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चीन की BRI ( बेल्ट एण्ट रोड इनिशएटिव) के तहत निष्पादित 82 किलोमीटर लंबे ढाका और जशार को जोडने वाले रेजलिंक का उद्घाटन किया।

बांग्लादेश

मुद्रा : बांग्लादेशी टका

राजधानी : ढाका

प्रधानमंत्री : शंख हसीना

राष्ट्रपति : मोहम्मद शहाबुद्दीन

 प्रश्न 10 – उत्तर प्रदेश का पहला सौर शहर कौन बनने जा रहा?

(A). नोएडा

(B). आगरा

(C). अयोध्या

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). अयोध्या

अयोध्या को प्रदेश का पहला सौर शहर बनाने के लिए NTPC को कार्य सौपा गया है।

NTPC अयोध्या में 40 मेगावाट क्षमता का सौर उर्जा संयंत्र लगाएगा।

सरयू नदी केकिनारे एक सोलर पार्क भी बनेगा।

मध्य प्रदेश के सांची को देश का पहला सौर शहर हाल ही में घोषित किया गया।

Current Affairs Quiz October 12 2023

Click Here

Current Affairs Quiz October 11 2023

Click Here

Daily Current Affairs Quiz october 13

FAQs Current Affairs Quiz October 13

Current Affairs Quiz October 13 में क्या जानकारी प्रदान की जाती है?

Current Affairs

रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससी, आईएएस/पीसीएस, बैंकिंग, एसएससी, यूपीपीएससी, आईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 13 अक्टूबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment