Daily Current Affairs Quiz October 12 2023

Daily CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 12, 2023

Current Affairs Quiz October 12, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए १2 अक्टूबर करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 19 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – “हिंद महासागर रिम एसोसिएशन” का अध्यक्ष किसे चुना गया है?

(A). भारत

(B). श्रीलंका

(C). बांग्लादेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). श्रीलंका

व्याख्या :

11 अक्टूबर 2023 को IORA मंत्री परिषद की 23 वीं बैठक का आयोजन कोलंबो मे किया गया।

श्रीलंका ने बांग्लादेश से अध्यक्षता ग्रहण किया।

भारत ने अगले दो वर्षो केलिए संस्था में उपाध्यक्ष पद ग्रहण किया।

स्थापना : 1997

IORA का पूरा नाम Indian Ocean Rim Association (हिंद महासागर रिम एसोसिएशन )

सदस्य देश: 23

थीम: क्षेत्रीय वास्तुकला को मजबूत करना

 

प्रश्न 2 – सरकार ने युवाओ के विकास और उनके नेतृत्व में विकास पर बल देने के लिए किस स्वायत्तनिकाय की स्थापना की मंजूरी दी?

(A). मेरा युवा भारत

(B). (A). मेरा युवा मेरा भारत

(C). (A). मेरा नवयुवा भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मेरा युवा भारत

व्याख्या : सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसे 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्ल्भभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

प्रश्न 3 – ” द बुक ऑफ लाइफ: माई डांस विद बुद्धा फॉर सक्सेस” पुस्तक के लेखक कौन है?

(A).अजय अयंगर

(B). राधिका अयंगर

(C). विवेक अग्निहोत्री

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). विवेक अग्निहोत्री

प्रश्न 4 – प्रतिवर्ष विश्व डाक दिवस (World Post Day) कब मनाया जाता हैं?

(A). 9 अक्टूबर

(B). 7 अक्टूबर

(C). 8 अक्टूबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 9 अक्टूबर

व्याख्या :

थीम: “Together for Trust : Collaborating for a safe and connected future”

भारत मे राष्ट्रीय डाक सप्ताह हर साल 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाया जाता है।

 

प्रश्न 5 – “इंटरनेशनल काउंसिल आन आर्काइव्स कांग्रेस आबू धाबी 2023” कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम क्या है?

(A). समृद्ध सर्व समाज

(B). समृद्ध ज्ञान समाज

(C). समृद्ध ज्ञान का समाज

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). समृद्ध ज्ञान समाज

व्याख्या :

उक्त कार्यक्रम आबू धाबी राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में शुरू हुआ।

प्रश्न 6 – हाल ही मे फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने ” ऑपरेशन अल–अक्सा फ्लड” किसके विरूद्ध प्रारंभ किया है?

(A). ईरान

(B). इजराइल

(C). तुर्की

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). इजराइल

व्याख्या :  

प्रश्न 7 – ” अबुआ वीर दिशोम अभियान” की शुरूआत कहां की गई?

(A). असम

(B). ओडिशा

(C). झारखंड

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). झारखंड

व्याख्या :

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सारेन ने प्रस्तावित अबुआ वीर अभियान‚ 2023 (वन अधिकार अभियान ) को लागू किया।

प्रश्न 8 – “युवा मिलन परिवहन योजना” का शुभारंभ कहां किया गया?

(A). झारखंड

(B). बिहार

(C). छत्तीसगढ

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). छत्तीसगढ

व्याख्या :  

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालयो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया।

“युवा मिलन परिवहन योजना” के तहत छात्रो को घर से कॉलेज तक आने–जाने की सुविधा मिलेगी।

 

Daily Current Affairs Quiz October 11 2023

Click Here

September Month All Current Affairs PDF Download Free

Click Here

Daily Current Affairs Quiz October 12

FAQs Current Affairs Quiz October 12

What Information providing is Daily Current Affairs Quiz?

Current Affairs

Rojgard’s Current Affairs Quiz Section provides Best Exam Oriented Current Affairs 2023 for UPSC, IAS/PCS, Banking, SSC, UPPSC, IBPS and others competetive exams etc.

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment