Daily Current Affairs Quiz October 11 2023

Daily Current Affairs Quiz October 11 2023

Current Affairs Quiz October 11, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए १9 अक्टूबर करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 11 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1 – एशियाई खेल 2023 में सर्वाधिक पदक जीतकर पदक तालिका में कौन सा देश टॉप पर रहा?

(A). दक्षिण कोरिया

(B). भारत

(C). चीन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). चीन

चीन 201 गोल्ड सहित कुल 383 मेडल के साथ पदक तालिका मे शीर्ष पर रहा।

प्रश्न 2 – हाल ही में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर कितनी निर्धारित की है?

(A). 6.5 प्रतिशत

(B). 6.2 प्रतिशत

(C). 6.4 प्रतिशत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). 6.5 प्रतिशत

 प्रश्न 3 – हाल ही विश्व डाक दिवस कब मनाया गया है?

(A). 07 अक्टूबर

(B). 08 अक्टूबर

(C). 09 अक्टूबर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). 09 अक्टूबर

प्रश्न 4 – किस राज्य सरकार ने “लेक लडकी अर्थात प्यारी बेटी योजना” को मंजूरी दी?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). महाराष्ट्र

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी।

यह योजना पीले या केसरिया रंग के राशन कार्ड धारको पर लागू होगी।

इस योजना मे अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली लडकियो को एक लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रश्न 5 – हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय ने अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण जारी करने का निर्णय लिया?

(A). दिल्ली उच्च न्यायालय

(B). इलाहाबाद उच्च न्यायालय

(C). बांबे उच्च न्यायालय

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). दिल्ली उच्च न्यायालय

न्यायालय का सीधा प्रसारण से संबंधित कंटेंट केवल सूचना के लिए होगे और वे अदालत के आधिकारिक रिकॉर्ड के रूप में नहीं माने जाएगे।

प्रश्न 6 – हाल ही में भारतीय वायुसेना ने अपने 91 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कहां पर अपने नए प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया?

(A). नोएडा

(B). प्रयागराज

(C). कानपुर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). प्रयागराज

Daily Current Affairs Quiz October 6 2023

Click HERE

September Month All Current Affairs PDF Download Free

Click HERE

Current Affairs Quiz October 11
Current Affairs Quiz October 11

FAQs

What Information providing is Daily Current Affairs Quiz?

Current Affairs

Rojgard’s Current Affairs Quiz Section provides Best Exam Oriented Current Affairs 2023 for UPSC, IAS/PCS, Banking, SSC, UPPSC, IBPS etc.

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment