Daily Current Affairs Quiz October 19 2023

Daily Current Affairs Quiz October 19, 2023 Hindi

Current Affairs Quiz October 19, 2023 In Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स क्विज को हल करना परीक्षा मे अहम भूमिका निभाते है।

अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए और Current Affairs Quiz को हल करना चाहिए। इसलिए आपकी तैयारी को मजबूत करने के लिए आप सभी के लिए 19 अक्टूबर करेंट अफेयर्स कि्वज लेकर आए है।

CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 19 2023 को हल करके अपनी तैयारी को परखे

प्रश्न 1हाल ही में ओडिशा का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया?

(A). इंद्रसेना रेड्डी

(B). गणेशी लाल

(C). रघुबर दास

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). रघुबर दास

व्याख्या :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ओडिशा का नए राज्यपाल के रूप मे रघुबर दास को नियुक्त किया।

रघुबर दास इससे पूर्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है।

ओडिशा

राजधानी : भुवनेश्वर

मुख्यमंत्री : नवीन पटनायक

राज्यपाल : रघुबर दास

 प्रश्न 2हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने बहुराष्ट्री सुरक्षा मिशन कहां प्रारंभ किया?

(A). हैती

(B). लीबिया

(C). नाइजर

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). हैती

व्याख्या :

हैती

राजधानी : पोर्ट ओ प्रिंस

प्रधानमंत्री : एरियल हेनरी

मुद्रा : हाइटियन गार्डे

 

प्रश्न 3हाल ही में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म काराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023″ जीता हैं?

(A). पुष्पा : द राइज

(B). मिमि

(C). राकेट्री द नांबी इफेक्ट

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). राकेट्री द नांबी इफेक्ट

 

 प्रश्न 4हाल ही में त्रिपुरा का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया?

(A). रघुबर दास

(B). इंद्रसेना रेड्डी नल्लू

(C). गणेशी लाल

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). इंद्रसेना रेड्डी नल्लू

व्याख्या :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने त्रिपुरा का नए राज्यपाल के रूप मे इंद्रसेना रेड्डी नल्लू को नियुक्त किया।

इंद्रसेना रेड्डी नल्लू‚ सत्यदेव नारायण आर्या का स्थान ले रहे है।

त्रिपुरा

राजधानी : अगरतला

मुख्यमंत्री : मनिक सेना

राज्यपाल : इंद्रसेना रेड्डी नल्लू

 प्रश्न 5विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही भारत को किससे मुक्त घोषित किया है?

(A). स्वाइन फ्लू

(B). लंपी रोग

(C). बर्ड फ्लू

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). बर्ड फ्लू

व्याख्या :

विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ( WOAH) ने महाराष्ट्र‚ तमिलनाडु‚ उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ में विशिष्ट पोल्ट्री कंपार्टमेंटों में अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से मुक्ति को भारत की स्व–घोषणा को मंजूरी दे दी है।

 प्रश्न 6 हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने समलैगिंक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है?

(A). जापान

(B). एस्टोनिया

(C). भारत

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). भारत

नीदरलैंड समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला देश है।

प्रश्न 7किस राज्य मेंडंपा टाइगर रिजर्वमें टॉड की नई प्रजाति खोजी गयी है?

(A). मिजोरम

(B). नागालैंड

(C). उत्तर प्रदेश

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(A). मिजोरम

 

 प्रश्न 8हाल ही भारत ने पहली बारकिसके साथ 2+2 वार्ता की है?

(A). USA

(B). रूस

(C). ब्रिटेन

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(C). ब्रिटेन

 

 प्रश्न 9 विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2023 हाल ही कहां पर आयोजित हुआ?

(A). ब्रिटेन

(B). जर्मनी

(C). कनाडा

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). जर्मनी

 

 प्रश्न 10हाल ही मे चर्चा मे रहेतिलापिया पार्वो वायरसका संबंध किससे है?

(A). गाय

(B). मछली

(C). बाघ

(D). इनमे से कोई नही

View Answer

(B). मछली

 

Daily Current Affairs 2023 Question Answer

Click Here

Weekly Current Affairs 2023-2024

Click Here

Monthly Current Affairs 2023-2024 PDF

Click Here

CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 19, 2023
CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 19, 2023

FAQS  CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 18

CURRENT AFFAIRS QUIZ OCTOBER 19 में क्या जानकारी प्रदान की जाती है?

Current Affairs

रोजगारडी का करंट अफेयर्स क्विज़ अनुभाग यूपीएससीआईएएस/पीसीएसबैंकिंगएसएससीयूपीपीएससीआईबीपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ परीक्षा उन्मुख करंट अफेयर्स क्विज़ 19 अक्टूबर 2023 प्रदान करता है।

Join US
TelegramWhatsApp Channel
FacebookYouTube

Leave a comment