Current Affairs Question Answer 4 Nov, 2023 In Hindi
Current Affairs Question & Answer 4 Nov 2023 in Hindi : प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी‚ आईएएस‚ बैंकिग‚ एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे सफल होने मे करेंट अफेयर्स के प्रश्न अहम भूमिका निभाते है। सभी अभ्यर्थियो को करेंट अफेयर्स का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या Content है?
हमारे Current Affairs Question Answer के इस भाग मे आपको भारत तथा विश्व मे होने वाली घटनाओं‚ भौगोलिक‚ आर्थिक‚ राजनीतिक तथा सरकारी योजनाओ से संबंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर दिए जा रहे है जिससे आप करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढकर अपनी तैयारी को घर बैठे हुए और मजबूत करते हुए सरकारी नौकरी को सुनिश्चित कर सकते है।
इसलिए करेंट अफेयर्स के आज के लेख में हम आपके लिए 4 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नो को लेकर आए हैं जिसके माध्यम से हम आपको आगामी परीक्षाओ में करेंट अफेयर्स के प्रश्नो से अवगत कराते है और उनके उत्तर प्रस्तुत करते है।
Current Affairs Question & Answer PDF Download
दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी हिंदी Current Affairs Question Answer 4 Nov, 2023
प्रश्न 1 – हाल ही में वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का शुभारंभ कहां किया गया?
उत्तर : नई दिल्ली
प्रश्न 2 – FIFA पुरूष विश्वकप 2034 की मेजबानी कौन करेगा?
उत्तर : सउदी अरब
प्रश्न 3 – हाल ही किस देश ने बिना वीजा के यात्रा की अनुमति दी है?
उत्तर : थाईलैंड
प्रश्न 4 – हाल ही मेंकिस राज्य में भारत का पहला लैवेंडर फार्म बनाया गया है?
उत्तर : जम्मू कश्मीर
प्रश्न 5 – हाल ही में “इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो” का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कहां किया गया?
उत्तर : बैंगलुरू
प्रश्न 6 – हाल ही में कहां के राजभवन में सिंहासन कक्ष का नाम बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता कक्ष किया गया?
उत्तर : कोलकाता
प्रश्न 7 – वर्ष 2023 का “ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार” किसे प्राप्त हुआ?
उत्तर : नंदिनी दास
प्रश्न 8 – किस देश ने हाल ही में 40 वां अंटार्कटिक वैज्ञानिक अभियान शुरू किया है?
उत्तर : चीन
प्रश्न 9 – हाल ही में किस स्टेडियम में सचिन की प्रतिमा का अनावरण किया?
उत्तर : वानखेडे स्टेडियम
प्रश्न 10 – वैश्विक आवास मूल्य वृद्धि में कौन शीर्ष पर रहा है?
उत्तर : मनीला
प्रश्न 11 – हाल ही में टाटा रिन्यूएबल एनर्जी के MD & CEO कौन बने?
उत्तर : दीपेश नंदा
प्रश्न 12 – “पत्रकारो के खिलाफ अपराधों के कलए दंड समाप्त करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया गया है?
उत्तर : 02 नवंबर
Daily Current Affairs Question-Answer
Daily Current Affairs Quiz
FAQs Current Affairs
Q1. करेंट अफेयर्स 2023 क्या है?
देश दुनिया मे हो रहे/घट रहे प्रतिदिन की घटनाओ का विवरण है‚ जो Government Exams की तैयारी कर रहे उम्मीदवारो के लिए बेहद जरूरी है‚ क्योकि Competitive Exams मे समसामयिक घटनाक्रम पर काफी प्रश्न पूछे जाते है।
Q2. करेंट अफेयर्स 2023 हिन्दी कैसे खोजे?
Daily Current Affairs 2023 Hindi खोजने के लिए रोजगारडी.कॉम( ROJGARD.COM ) पर विजिट करे और Current Affairs के सेक्सन पर जावे।
Q3. Daily Current Affairs 2023 PDF कैसे डाउनलोड करें?
Daily Current Affairs Pdf डाउनलोड करने के लिए रोजगारडी पर विजिट करे और Current Affairs के सेक्सन पर जाकर दिए गए डाउनलोड लिंक को क्लिक करके Current Affairs को डाउनलोड किया जा सकता है।
Q4. वह कौन–कौन परीक्षा है जिनमे करेंट अफेयर्स 2023 के सवाल आते है।
UPSC, UPSC CSE, SSC, RAILWAY, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, UKPSC, APPSC, MASC और अन्य एक दिवसीय परीक्षा व प्रवेश परीक्षा मे Current Affairs के प्रश्न आते है।